Earn Money Online

लॉकडाउन के बीच पैसे कैसे कमाएं?

लॉकडाउन के बीच पैसे कैसे कमाएं?

आज हमारा पूरा देश covid 19 से लड़ रहा हैं, ऐसे में स्वास्थ्य सम्बन्धी असुविधाओं के साथ-साथ लोगो को कई अन्य असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा हैं, लॉकडाउन के बीच पैसे कैसे कमाएं?

देखिये समस्याएं तो आती जाती रहती हैं लेकिन आज covid 19 की समस्या एक ऐसी समस्या हैं जिससे बात जान पर आ गयी हैं, ऐसे में लोग अपनी जिंदिगी की नैया को बचाने में लगे हैं।

लोग डर कर जी रहे हैं और जीना भी लाजमी हैं क्योकि हमारे देश की अर्थ व्यवस्था काफी ख़राब हैं जिससे काफी मात्रा में लोगों के जीने का सहारा यानी की उनके जॉब तक जा रहे हैं और बिज़नेस में भी काफी नुकसान हुआ है, क्योकि आप सभी आपदाओं से तभी लड़ सकेंगे जब आपके पेट में पर्याप्त मात्रा में भोजन हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस lockdown की स्थिति में भी लोग खासकरके हमारी युवा पीढ़ी अपनी नैया चलाने के लिए नए-नए रास्ते ढूढ़ रही हैं।

लॉकडाउन में पैसे कमाने के तरीके

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताना चाहते हैं की इस lockdown की स्थिति में भी आप बहुत सारे ऐसे अवसर है जिन्हे अपनाकर आप अपने आर्थिक दुविधाओं को दूर करते हुए इस वक़्त को उपयोग में ला सकते हैं, तो आइये जानते हैं वो रास्ते कौन-कौन से हैं।

1. Content writing करके

जी हाँ दोस्तों जब देश में समस्या covid-19 जैसी हो ऐसे में लोगो की जॉब्स काफी मात्रा में जा रही हैं और यह समस्या lockdown के बाद भी बनी रहने वाली हैं तो ऐसे में आप घर बैठे ही content writing का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

आप इस काम को बड़ा भी कर सकते हैं इसके लिए जरुरी हैं की आप इस काम के लिए एक टीम बनाये जिससे आप ज्यादा से ज्यादा काम अपने टीम की मदद से कर सकेंगे।

फ्रीलांसिंग में कई तरह के प्रोजेक्ट्स आप घर बैठे ही कर सकते हैं जो आपको पैसे देने के साथ साथ आपके स्किल्स को भी बढ़ाएगा।

2. ऑनलाइन टीचिंग करके

Lockdown की स्थिति में आज हमारा देश ऑनलाइन टीचिंग कर रहगा हैं ताकि बच्चों को पर्याप्त शिक्षा मिल सके ऐसे में अगर आप भी में टीचिंग में रूचि रखते हैं तो यही वह सही वक़्त हैं जब आप अपने प्रतिभा को दिखा सके हैं,आप खुद के ऑनलाइन क्लास को शुरू कर सकते हैं जिससे आप घर बैठे ही बच्चो को पढ़ा सकेंगे।

इस तरह lockdown की स्थिति में भी आप कमाई कर सकते हैं साथ ही साथ अपने प्रतिभा को भी आगे ले जा सकेंगे।

3. Digital Marketing करके

Lockdown के दौरान लोग ऑनलाइन सर्विस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग सर्विस काफी अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

इसमें SEO, Content Marketing, Affilate Marketing तथा Email Marketing आदि सर्विस देकर भी रोजगार कर सकते हैं साथ ही साथ आप इस काम को एक टीम के साथ करे तो इस काम को बड़ा करने के साथ-साथ यह दुसरो के लिए भी कमाई का जरिया बन सकता हैं।

4. ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस देकर

दोस्तों covid-19 से पूरा देश अभी सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन सर्विस पर टिका हैं और देश में lockdown स्तिथि कब तक बनी रहेगी ऐसा कोई भी नहीं जनता, ऐसे में आप भी ऑनलाइन सर्विस की शुरुवात करके पैसे कमा सकते हैं।

अहम्बात यह हैं की यह काम करने के लिए महज आपको एक टीम की आवश्यकता होगी और आप अपने काम को कम लागत में आसानी से शुरू कर सकेंगे, क्योकि इस ऑनलाइन सर्विस द्वारा आपकी कमाई उससे दुगुनी होने वाली हैं।

5. YouTube मे videos बनाकर

दोस्तों आपने इस lockdown में देखा ही होगा की लोग घर पर बैठ कर कितने अच्छे-अच्छे खाने की videos बना कर अपलोड कर रहे हैं ऐसे में आप चाहे तो यह एक सुनहरा मौका हैं की आप अपना एक चैनल बनानकर उसमें ये videos अपलोड करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

सिर्फ खाना ही नहीं दोस्तों मैंने देखा की कई महिलाये होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी काफी रूचि ले रही हैं तो आप चाहे तो इसका भी विडिओ डालकर अच्छा खासा कमाई कर सकती हैं।

6. ऑनलाइन योगा क्लास करके

Covid-19 इस से लड़ने के लिए हमे फिट रहने की जरुरत हैं ऐसे में अगर आप योगा आदि में रूचि रखते हो तो आप भी घर बैठे ही ऑनलाइन क्लास के द्वारा सबको फिट रहना सीखा सकते हो जिससे फिटनेस से एक तरफ हम covid-19 से लड़ सकेंगे और दूसरी तरफ यह आपके लिए कमाई का एक अच्छा जरिया बन सकता हैं।

बेहतर बात तो यह हैं की इसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं हैं बस जरुरत हैं इंटरनेट की जो आजकल सभी के पास मौजूद हैं।

7. होममेड प्रोडक्ट्स बनाकर

अगर आप बहुत कल्पनात्मक इंसान हैं तो यह सही वक़्त हैं अपने को हुनर दिखाकर कमाई करने का, आप आपने शौक को इस lockdown के दौरान आगे ले जा सकते हैं जैसे आप घर बैठे होममेड कार्ड्स,होममेड गहने तथा प्रिंट टी-शर्ट्स आदि को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इस तरह के प्रोडक्ट्स बनाकर आप अमेज़ॉन फ्ल्पकार्ट जैसे वेबसाइट से भी आपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।

8. Web developing करके

अगर आप एक coder हैं और coding तथा web designing में काफी रूचि रखते हैं तो इस सर्विस को देकर आप इस lockdown की परिस्थिति में भी लाखों की कमाई कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग में इससे जुड़े कई सारे प्रोजेक्ट्स आपको काफी आसानी से मिल जायेंगे जिसे आप घर बैठे ही अपने सर्विस को देकर कमाई कर सकते हैं।

9. Blog स्टार्ट करके

जब पूरा देश घर पर हैं ऐसे में लोग अधिक से अधिक ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ना videos देखना ये सब ज्यादा कर रही हैं ,अगर आपकी रूचि खुद के ब्लॉग खोलने का हैं तो यह मौका सबसे अच्छा हैं क्योकि यही वो वक़्त हैं जब लोग आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा पढ़ेंगे।

कोशिश करे की अपने ब्लॉग को सबसे unique बनाने का जिससे लोग आपके वेबसाइट पर बार-बार आये। आप ब्लॉग के साथ-साथ अपने वेबसाइट पर Advertisement से भी काफी पैसे कमा सकते हैं।

10. Virtual Assistant बनकर

कुछ लोगों के पास स्किल्स काफी होती हैं और इस वक़्त आप अपने उन स्किल्स को काम पर ला सकते हैं जैसे अगर आपका communication skills, organizational skills, typing speed काफी अच्छा हैं तो आप घर बैठे ही इन् सर्विस को देकर कमा सकते हैं।

इस सर्विस को देकर आप lockdown जैसे स्थिति में भी अतिरिक्त पैसा बना सकते हैंl यह काम आपको freelancing, upwork, Fiverr जैसे websites से मिल जायेगा।


सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!