Banking

कितने credit card हमें रखने चाहिए एक या दो?

credit card
credit card

कितने credit card हमें रखने चाहिए एक या दो?

आज के डिजिटल दुनिया के समय में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं करें  भी क्यों ना जो इतने सारे फायदे होते हैं ,बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो सोचते हैं कि हमें                    कितने credit card रखना चाहिए एक या दो  अगर हम credit card  के फायदे के बारे में बात  करें  तो  इसमें  हमें कई तरह के फायदे होते हैं

 जैसे-  credit card  इस्तेमाल करने पर हमें बहुत सारे  ऑफर  मिलते हैं ,साथ ही साथ डिस्काउंट भी मिलता है credit card का सबसे ज्यादा फायदा तो होता है जब हमारे पास एक भी पैसा ना हो फिर भी हम क्रेडिट कार्ड  का यूज करके  अपना सामान खरीद सकते हैं  मान  लीजिए अगर हमें कोई  शर्ट पसंद आ जाता है तो अगर हमारे पास पैसे ना हो तो हमें वापस जाना पड़ सकता है और यही आपके पास अगर क्रेडिट कार्ड है तो आप  उसका इस्तेमाल करके उस   शर्ट को खरीद सकते हैं  हालांकि  क्रेडिट कार्ड पर दिनों 50 दिनों तक हमें कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है ,अगर हम टाइम पर   रीपेमेंट  कर दे तो इसका लाभ अच्छा ले सकते हैं i

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Credit card लेने पर फायदे हैं या नुकसान?

                                                                                                          देखिए हर चीज के दो पहलू होते हैं एक फायदा होता है कि नुकसान ठीक उसी प्रकार क्रेडिट  कार्ड है  क्रेडिट कार्ड के फायदे भी हैं नुकसान भी हैं ,लेकिन क्रेडिट कार्ड  ज्यादातर हम फालतू  का खर्च के लिए इस्तेमाल करते हैं अगर कोई वस्तु हमें पसंद आ जाती है तो उसे लेना जरूरी भी नहीं होता लेकिन हम फिर भी ले लेते हैं क्योंकि हमारे पास ऑप्शन होता है क्रेडिट कार्ड का और  ज्यादातर हम फालतू खर्च करते हैं लेकिन कुछ ऐसे चीज है जो हमें लेने में अच्छा साबित होता है क्रेडिट कार्ड कई ऐसी जगह है जहां हमें क्रेडिट कार्ड काफी फायदेमंद होता है क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके हम अपना काम पूरा तो कर लेते ही हैं लेकिन जब हम उस का बिल भरने जाते हैं तो तब हमें याद आता है क्रेडिट कार्ड काफी महंगा पड़ रहा है

No cost EMI क्या होता है?

 अगर आपके पास एक अच्छी नौकरी है या आपके पास कोई बिजनेस है कुल मिलाकर आपके पास एक अच्छा इनकम सोर्स होना चाहिए ताकि आप क्रेडिट कार्ड के रीपेमेंट करने में कोई आपको दिक्कत ना हो ऐसे लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड देख बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

हमें कब क्रेडिट कार्ड(credit card)  लेना चाहिए ?

credit card use

                अगर आप का  बैकग्राउंड अच्छा  खासा हो तो   अपने  फाइनेंस को मैनेज कर  सके तो  आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं  क्योंकि तब  उसे टाइम पर  रीपेमेंट कर सकते हैं  इससे होगा क्या  आपका अच्छा खासा इसको बना रहेगा बैंक में आगे  चलकर आपको काफी फायदा हो सकता है अगर आप बढ़ाएं  माउंट लेना चाहते हैं तो आपका पिछला राशि देख कर बड़ा अमाउंट दिया जा सकता है अगर आप टाइम पर पेमेंट नहीं किए होंगे तो तो आपको आगे चलकर दिक्कत होती है इसीलिए बोला जाता है कि क्रेडिट कार्ड (credit card) वही लोग  इस्तेमाल करें  जो  उसका  टाइम पर पेमेंट करने लायक  योग्य हो

क्या हमें एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड credit card  लेना चाहिए ?

                                                                                                                           इसका जवाब है हां हम इसलिए हां कह रहे हैं कि क्योंकि  इसके बहुत सारे फायदे होते हैंi  क्योंकि सभी क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फीचर   होते हैं जैसे  कुछ क्रेडिट कार्ड को यूज़  सिर्फ ट्रैवलर  से जुड़े पर डिस्काउंट मिलता है या ऑफर  मिलता है  और वही कुछ क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन  शॉपिंग पर डिस्काउंट मिलता है या फ्यूल भरवा दे समय उस पर भारी मात्रा में छूट मिलती है  अगर आप अलग-अलग क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उससे अलग अलग ऑफर रहता है इसलिए कहा जाता है कि आपके पास एक से ज्यादा  क्रेडिट कार्ड होना चाहिए 

 लेकिन अगर आप इन सब का रीपेमेंट कर सकते हैं तभी आप एक से ज्यादा  क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें 

अगर आप दूसरा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो

यह समझना होगा कि आप किन चीजों पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं उसी प्रकार से आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जैसे अगर आप फ्लाइट में सबसे ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आपको माइल्स क्रेडिट कार्ड लेना ज्यादा बेहतर होगा  और अगर आप यही सबसे ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो  आपको शॉपिंग क्रेडिट कार्ड लेना चाहते होगा

LIC की प्रीमियम घर से २ मिनट में अपने मोबाइल से Online कैसे भरे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!