जॉब करियर की वो चाभी हैं जिससे आप अपने अच्छे किस्मत के दरवाजे को खोल सकते हैं, मेरा कहने का मतलब यह हैं की जॉब करके भी आप बड़े से बड़ा मुकाम अपने जिंदिगी में हासिल कर सकते हैं।
जॉब तो हर कोई करता हैं लेकिन एक अच्छे मुकाम तक कुछ गिने चुने लोग ही जा पाते हैं क्योंकि उनका नजरिया औरो की तुलना में कुछ अलग ही होता हैं।
प्रमोशन कैसे पाए ?
आज हम इस आर्टिकल में जॉब प्रमोशन की बात करेंगे और जानेंगे की प्रमोशन के लिए क्या होना आवश्यक हैं और कैसे आप भी प्रमोशन अपने जॉब में पा सकते हैं।
सकरात्मक व्यवहार का होना
ऑफिस में अक्सर काम का बहुत ही दबाव होता हैं और ऐसे में तनाव का होना तो लाजमी हैं।
उस स्थिति में भी संयम बरतने की जरुरत हैं और आपको अपने बॉस या फिर आस पास के कर्मचारी से अच्छा व्यवहार करना बहुत ही आवश्यक हैं।
अगर आप दबाब होने के बावजूद एक सकरात्मक व्यवहार रखते हैं तो आप एक अच्छे कर्मचारी कहलायेंगे और आपके जॉब प्रमोशन के लिए यह काफी अच्छा हैं।
बॉस के काम को सरल बनाये
प्रमोशन का मौका तब बढ़ जाता हैं जब आप अपने बॉस के काम आ सके।
आपको खुद का काम तो करना ही पड़ता हैं लेकिन साथ ही साथ अगर आप अपने बॉस के काम के बोझ को भी अगर कुछ हल्का कर सके तो यह आपके बॉस के मन में काफी अच्छा प्रभाव डालेगा।
आप चाहे तो अतिरिक्त काम के लिए भी अपने बॉस से बात कर सकते हैं इससे उन्हें यह लगेगा की आप अपने काम के प्रति काफी इच्छुक और सजग रहने वाले व्यक्ति हैं।
अच्छा पहनावा रखे
काम की बात तो बाद में आती हैं लेकिन उससे कई ज्यादा महत्वपूर्ण यह हैं की आप बाहर से भी एक अच्छा छवि प्रस्तुत कर सके।
आप हमेशा ऑफिस के नियम के अनुसार ही अपना पहनवा रखे जिससे आप अपने बॉस के मन में हमेशा एक अच्छे कर्मचारी के लिस्ट में शामिल रहेंगे।
ऑफिस के नियम के अनुसार चलना एक अच्छे कर्मचारी की पहचान भी होती हैं और जॉब प्रमोशन के लिए कही न कही आपका यह स्वाभाव काफी महत्वपूर्ण माना जायेगा।
टाइम मैनेजमेंट करे
टाइम मैनेजमेंट का तात्पर्य यह हैं की आप हमेशा दिए गए काम को वक़्त पर पूरा करने की कोशिश करे ऐसा करने से आप अपने बॉस के मन में।
एक अच्छा इमेज बना सकेंगे जो आपके काम के स्वाभाव को कही न कही दर्शाता हैं और यह आपके लिए आगे जाकर प्रमोशन के वक़्त काम आएगा |
बेकार की बातों तथा पॉलिटिक्स से दूर रहे
ऑफिस में जितना हो सके काम की बातें ही करे और पॉलिटिक्स से बचे।
ऑफिस में कई बार ऐसी स्थिति का सामना आपको करना पड़ता हैं जहाँ पर अनावश्यक बातें सब करते हैं आप उस वक़्त कोशिश करे की अपना ध्यान किसी अन्य काम में डाल सके।
आप अच्छे लोगों के संपर्क में रहे जो आपके काम के साथ-साथ आपके स्वाभाव को भी दर्शायेगा की आप किस तरह के कर्मचारी हैं।
सही वक़्त का इंतज़ार करे
भले ही आप एक बहुत ही अच्छे कर्मचारी हो लेकिन जरूर हैं की आप संयम बनाये रखे।
हो सकता हैं आपने खुद के लिए किसी पोजीशन के बारे सोच रखा हैं लेकिन बेहतर होगा की आप इस बारे में सही वक़्त आने पर ही अपने बॉस से बातें करे हो सकता हैं।
आपके काम को देख कर सही वक़्त आने पर आपको इससे से भी अच्छा जॉब का ऑफर आ जाये।
पार्ट टाइम कोर्स (Course) करे
आप जिस पोस्ट पर आपने ऑफिस में काम कर रहे हैं कोशिश करे उससे ही जुड़ा कोई कोर्स पार्ट टाइम करे।
इससे आपके बॉस को भी यह लगेगा की आप इससे भी बेहतर करना चाहते हैं और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं।
आजकल तो इंटरनेट की इस दुनिया में आप Coursera, Edx, Udemy आदि अपने स्किल को घर बैठे ही ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं।
लक्ष्य बनाये
जब भी आपको कोई जॉब मिले तो यह जरुरी हैं की आपका एक लक्ष्य हो जैसे की हो सकता हैं आप जिस कंपनी में काम करते हैं।
उसमें आपको आगे किसी और अच्छे पोस्ट में जाने की इच्छा हो, ऐसे में आप इस बारे में कभी अपने बॉस से भी बात कर सकते हैं जिससे उनको आपके लक्ष्य के बारे में पता चलेगा और साथ ही साथ यह पता चलेगा की आप कितने महत्वाकांक्षी इंसान हैं।
आपको प्रमोशन आसानी से मिलेगी।
बॉस से अपने काम के प्रतिक्रिया (Feedback) को ले
आप भले ही अपने काम को बहुत ही अच्छी तरह से करते हो लेकिन जरुरी यह हैं की आप अपने बॉस से अपने काम के प्रति प्रतिक्रिया Feedback लेते रहे।
उनसे यह भी सलाह ले की आप अपने काम को और भी अच्छी तरह से कैसे कर सकते हैं जिससे उनको लगेगा की आप अपने काम को लेके काफी इच्छुक रहते हैं और आपमें आगे बढ़ने की भी काफी चाहत हैं।
प्रमोशन की बात बॉस से करे
कई बार यह होता हैं की हम सोच बैठते हैं की हमें प्रमोशन मिलेगा लेकिन ऐसा होता नहीं तो बेहतर हैं की खुद की प्रमोशन की बात आप खुद ही करे ऐसा करने से आपके बॉस को भी यह लगेगा की आप अपने करियर को लेकर काफी सोचते हैं।
आपमें आगे बढ़ने की चाहत भी ज्यादा हैं इससे जब भी आपके कंपनी में कर्मचारियों के प्रमोशन की बात आएगी तब आपका नाम शायद पहले होगा।
टीम (Team) में काम करे
भले ही आप एक अच्छे कर्मचारी हो लेकिन एक अच्छे कर्मचारी आप तभी कहलायेंगे जब आप में एक टीम में भी काम करने की क्षमता होगी।
आप भले ही टीम में हो लेकिन आप ऐसे काम करे जिससे आपका काम आपके बॉस को दिखे, आपमें एक नेतृत्व की भावना होनी चाहिए जो आपके टीम को आगे तो ले ही जाएगी साथ ही साथ ये आपके करियर के लिए भी अच्छा रहेगा।
जागरूक रहे
एक कंपनी में आपके काम के अलावा भी ऐसे बहुत सारे काम हैं जो सभी कर्मचारियों को नहीं दी जाती।
जरुरी हैं की आप अपने काम के प्रति जागरूक तो रहे ही साथ में कई अन्य काम के लिए भी आगे रहे इससे आप अपने बॉस के नजर में काफी अच्छे माने जायेंगे और यह गुण एक अच्छे कर्मचारी होने की निशानी भी हैं।
बेहतर जॉब की तलाश में रहे
अगर आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उसमें कोई प्रमोशन आपको नहीं मिल रही हैं तो बेहतर हैं की आप किसी अन्य कंपनी में जॉब की तलाश करे,इससे आपके करियर में लगातार उन्नति होती रहेगी और आपके प्रमोशन होने का मौका भी बढ़ जायेगा।
अनुशासित तथा व्यवहारशील रहना
सिर्फ काम करने से नहीं होता उसके साथ-साथ कुछ नियम आपको अपनाने पड़ते हैं इसलिए ऑफिस में जरुरी हैं की आप अनुशासित रहे।
सबके साथ अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करे, इससे आपसे सभी लोग काफी खुश रहेंगे और आपकी एक अच्छी छवि बानी रहेगी यह कुछ टिप्स हैं जो आपको आपके जॉब में प्रमोशन दिला सकता हैं और आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।