दोस्तों जैसाकि आप जानते है कि ये डिजिटल वॉलेट का दौर है, आजकल हर कोई डिजिटल वॉलेट यूज करता है। क्योंकि ये ज्यादा सुरक्षित है और आसान है। आज की तारीख में पॉप्युलर डिजिटल पेमेंट वॉलेट है – Paytm, JioMoney, PhonePay, Google Pay, Airtel Money इत्यादि। दोस्तों अब बात करते है IRCTC eWallet की, जैसाकि आप जानते है की आप जब भी ऑनलाइन ट्रैन टिकट निकालते है, तो बहुत से पेमेंट मेथड आप यूज कर सकते है। लेकिन कभी कभी जब हम तत्काल टिकट निकालते है, उस समय अर्जेंट पेमेंट करना पड़ता है। वरना आपका टिकट नहीं बुक हो पायेगा। मैंने खुद पेमेंट प्रोसेस के वजह से कई बार अपना टिकट खोया है। क्योकि आप जब तक अपना कार्ड नंबर, नेटबैंकिंग या फिर कोई और वॉलेट यूज करते है तब तक सभी टिकट बुक हो जाते है। और आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। दोस्तों यहाँ पे IRCTC Wallet आपके ट्रैन टिकट बुकिंग के लिए काफी यूजफुल हो सकता है।
आज के इस पोस्ट मैं आपका IRCTC eWallet की पूरी जानकारी हिंदी मैं दूंगा जैसेकि IRCTC Wallet क्या है, इसके क्या फायदे है और इसे कैसे यूज करें।
IRCTC eWallet क्या है:
IRCTC Wallet एक डिजिटल पेमेंट वॉलेट है, जोकि IRCTC द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के पेमेंट को आसान करने के लिए प्रयोग में लाया गया है। दोस्तों IRCTC Wallet में आप टिकट बुकिंग से पहले पैसा डिपोजिट करके ऑनलाइन टिकट बुकिंग के यूज कर सकते है। इस डिजिटल पेमेंट वॉलेट को आप सिर्फ IRCTC वेबसाइट पे ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए ही यूज कर पाएंगे। IRCTC Wallet को यूज करने के लिए आपको इसपे रजिस्टर करना होगा लेकिन अगर अगर आपके पास IRCTC Account है , तो आप उसी ID और Password से लॉगिन कर सकते है।
IRCTC eWallet क्यों यूज करें:
- IRCTC eWallet का यूज करके आप पेमेंट प्रोसेस को आसान और सुरक्षित बना सकते है।
- इसका यूज करने से आपका पेमेंट प्रोसेसिंग चार्ज जैसेकि पेमेंट गेटवे चार्ज से भी आप बच सकते है।
- कभी कभी कोई बैंक ऑफलाइन हो जाता है, जैसेकि कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाता है जिसकी वजह से उस बैंक का कार्ड नहीं चलता ऐसे में IRCTC Wallet काफी यूजफुल है।
- तत्काल टिकट की बुकिंग में IRCTC Wallet का यूज करने से आपका समय बचता है और कन्फर्म टिकट बुकिंग हो जाता है।
- IRCTC Wallet द्वारा किये गए सभी ट्रांजक्शन यानि की पेमेंट और रिफंड को ट्रैक कर पाएंगे।
- अगर आप ट्रैन टिकट कैंसिल करते है, तो उसका रिफंड अगले दिन ही आपके IRCTC Wallet में क्रेडिट हो जायेगा।
IRCTC eWallet को कैसे यूज करें:
- दोस्तों IRCTC Wallet को यूज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- IRCTC Wallet को यूज करने के लिए सबसे पहले आप अपने IRCTC Account में लॉगिन कर लें।
- अब यहाँ पे IRCTC eWallet पे क्लिक करें और अपना IRCTC eWallet को एक्टीवेट कर लें।
- IRCTC eWallet को यूज करने के लिए आपको अपना IRCTC Account, पैन कार्ड, या आधार कार्ड नंबर से वेरीफाई करना होगा।
- IRCTC Account के वेरिफिकेशन के बाद आपको IRCTC eWallet में 50 रुपए का एक non -Refundable(ये पैसा वापिस नहीं मिलेगा) ट्रांजक्शन करना होगा।
- इसके बाद आपका IRCTC eWallet एक्टिवेट हो जायेगा।
- अब आप इसमें कम से कम 100 रुपए डिपोजिट कर सकते है, जिसे आप टिकट बुकिंग के यूज कर सकते है।
- टिकट बुक करते समय IRCTC eWallet का ऑप्शन आपको दूसरे पेमेंट ऑप्शन से साथ मिल जायेगा।
IRCTC eWallet के User guideline की ज्यादा जानकारी के यहाँ पे क्लिक करें।
Related posts:
- जानिए VIKALP Scheme क्या है और इसकी क्या शर्ते है ?
- Railway Counter से निकाले गए ट्रैन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कैसे करें
- IRCTC टिकट का रिफंड पाने के TDR कैसे फाइल करें
- ट्रैन का Current running status कैसे ट्रैक करें
- IRCTC अकाउंट पे आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट को कैसे बढ़ाये
- मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें
तो दोस्तों इस तरह से आप IRCTC eWallet का लाभ ले सकते है। उम्मीद करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे लाइक, शेयर, और कमेंट जरूर करें।
sir mene irctc wallet se train book ki but kisi karan se wo. cancel ho gae wo pese wallet me h. kya m us peso ko kise dusere wallet ya account me transfer kr skta hu.
Nahi, aap uss paise ko aap sirf dushri ticket book karne ke liye use kar sakte hai.
thanks for sharing.