IRCTCTips and Tricks

IRCTC टिकट का रिफंड पाने के TDR कैसे फाइल करें





नमस्कार दोस्तों, अगर आप ट्रैन में सफर करते है, तो आपने TDR के बारे में जरूर सुना होगा। TDR का पूरा नाम – Ticket Deposit Receipt है। TDR को फाइल करने के लिए आपके टिकट का कैंसिल होना जरूरी है। दोस्तों मेरी तरह आप भी शायद ज्यादार ट्रैन से सफर करते होंगे, कभी कभी अचानक किसी कारण से अपना यात्रा कैंसिल करना पड़ता है। ऐसे में शायद आप सोचते होंगे की आपका टिकट का पैसा नुकशान हो जाता है। लेकिन दोस्तों ऐसे बात नहीं है आप आखिरी दिन में 4 घंटे पहले तक अपना टिकट वापिस करके रिफंड पा सकते है। लेकिन लोगो को ये कन्फ्यूजन होता है, की TDR कब फाइल करना चाहिए।

TDR  कब फाइल कर सकते है :

अगर आपके पास कनफर्म्ड टिकट है, तो फिर आपको ट्रैन छूटने के 4 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल करके TDR फाइल करना होगा। तभी आपको रिफंड मिल सकता है। लेकिन अगर आपके पास RAC टिकट है, तो फिर ट्रैन छूटने के आधा घंटे पहले आप अपना टिकट कैंसिल करके रिफंड के लिए TDR फाइल कर सकते है।

ध्यान दे की तत्काल कोटा से निकाला गया कनफर्म्ड टिकट के कैंसलेशन पे कोई भी रिफंड नहीं मिलता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 TDR कैसे फाइल करें:

TDR फाइल करने के लिए सबसे पहले आप अपने IRCTC अकाउंट पे लॉगिन कर ले।

अब आपको MY ACCOUNT पे क्लिक करके नीचे दिए ऑप्शन पे से My Transaction और फिर File TDR पे क्लिक करें।

TDR कैसे फाइल करें

 

आप यहाँ से टिकट सेलेक्ट करके TDR फाइल कर सकते है।

रिफंड अमाउंट आपको 5 – 7 दिन के अन्दर उसी अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा जिससे आपने टिकट निकला था।

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे लाइक, शेयर, और कमेंट जरूर करें।

अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related Post:

Railway Counter से निकाले गए ट्रैन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कैसे करें

IRCTC अकाउंट पे आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट को कैसे बढ़ाये

मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें

 




WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
IRCTC

ट्रैन E-Ticket कैसे कैंसिल करें और क्या चार्जेज होंगे?

दोस्तों, जैसाकि मैं आपको पहले ही बता…
Read more
GovtIRCTCTips and Tricks

जनरल, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में ट्रैन टिकट बुक करें

जनरल, तत्काल, और प्रीमियम तत्काल कोटा…
Read more
IRCTC

मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैसे कैंसिल करें?

दोस्तों क्या आप जानते है की अपना ट्रैन…
Read more

27 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!