मैंने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया की आप Axix Bank में अपना आधार कार्ड कैसे अपडेट करें। दोस्तों आज मैं बताऊंगा की आप अपना आधार कार्ड ICICI Bank में कैसे अपडेट करें।
ICICI Bank पे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें:
ICICI Bank में अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आप का नेटबैंकिंग लॉगिन होना जरूरी है।
अगर अभी तक आपने अपना नेटबैंकिंग रजिस्टर नहीं किया तो आप ICICI Bank की वेबसाइट पे जाके कर ले।
आपको वेबसाइट में जाके LOGIN पे क्लिक करें, और नीचे स्क्रॉल करके NEW USER पे क्लिक करें।
यहाँ में जाकर आप अपना ID और Password बना सकते है।
आप की ID और Password बनाने के बाद आप अपने नेटबैंकिंग में यहाँ से लॉगिन कर ले।
अब आपको MY PROFILE पे क्लिक करना है।
इसके बाद आपको दिए गए ऑप्शन में से Aadhaar number के सामने Update पे क्लिक करें।
यहाँ पे Aadhaar number के सामने वाले बॉक्स पे अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Submit पे क्लिक करें।
ICICI Bank में मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
ICICI Bank में मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको ICICI Bank का App इनस्टॉल करना है।
Google Play Store पे जाये और iMobile टाइप करें और App इनस्टॉल कर लें।
ध्यान दे आपका रजिस्टर नंबर उसी मोबाइल में एक्टिव होना चाहिए जिसमे आप ये App इनस्टॉल कर रहे है।
App इनस्टॉल होने के अपने Login ID और Password से लॉगिन कर लें।
अब दिए गए ऑप्शन में से Services पे क्लिक करें।
इसके बाद आपको Instantbanking Services पे क्लिक करना है।
अब आपके आधार कार्ड अपडेट करने का ऑप्शन Update Aadhaar नीचे दिख जायेगा। इसपे क्लिक करें।
यहाँ पे आपको अपने आधार नंबर दर्ज करना है और इसके बाद Submit पे क्लिक करना है।
अब आपका आधार कार्ड आपके ICICI Bank के साथ लिंक हो जायेगा।
उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा। अगर आपको मुझसे आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
Related Post:
- आधार कार्ड पे अपना नाम, जेंडर, एड्रेस, जन्मतिथि, कैसे अपडेट करें
- 81 लाख आधार कार्ड हुए रद्द, जानिए अपने आधार कार्ड का स्टेटस
- Axix Bank पे अपना नेटबैंकिंग लॉगिन कैसे बनाये और ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे लिंक करें
- HDFC Bank में घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
- Axix Bank Account से ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें
- HDFC Bank Account में ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें
You are most welcome.
THANKS FOR SHARING.