दोस्तों आपने जरूर Conference call के बारे में जरूर सुना होगा। आज का हमारा विषय है स्मार्टफोन से Conference call कैसे करें ?
Conference call के जरिये आप ग्रुप कालिंग करके 2 से ज्यादा लोग एक साथ बात कर सकते है। अगर आप अभी तक नहीं जानते की Conference call कैसे करें तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
Conference call कैसे करें ?
सबसे पहले आप किसी को Call करें।
Call connect होने के बाद आपको Add call पे क्लिक करना है।
और आपको जिन्हे कॉल पे जोड़ना है उन्हें कॉल करें।
दोस्तों हो सकता है, आपके मोबाइल ये ऑप्शन किसी और नाम से हो लेकिन वहां पे प्लस का आइकॉन जरूर बना होगा।
जब आप किसी और को Call करते है, तो पहले से Call पे Connected इंसान होल्ड पे चला जाता है।
और जब ये दूसरी Call connect हो जाये, तो आपके पास Merge call का ऑप्शन आ जाता है।
इसपे क्लिक करते ही आपका Call conference पे चला जाता है।
दोस्तों अगर चलती Conference call से किसी को डिसकनेक्ट करना हो, तो i आइकॉन पे क्लिक करके अपनी Call जारी कर सकते है।
Related post: