दोस्तों जैसाकि आप जानते है की Pan Card क्या है, और इसकी क्या अहमियत है। अगर आपका Pan Card खो चूका है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और फिर से अपना Pan Card दोबारा प्राप्त करें।
Pan Card खो जाने पर दोबारा कैसे प्राप्त करें( How to get back your lost Pan Card):
- इसके लिए सबसे पहले Pan Card की वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com/services/pan/pan-index.html पे जायें।
- अब यहाँ पे Reprint of Pan card ऑप्शन पे क्लिक करें।
- या फिर इस लिंक https://tin.tin.nsdl.com/pan2/servlet/NewPanCorrectDSC पे क्लिक करके इस फॉर्म को भरें।
- फॉर्म भरने के बाद अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर Submit कर दें।
- दोस्तों इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको आपका Pan Card नंबर भी दर्ज करना होगा ।
- जिससे यह पता चलेगा की आपके पास पहले से Pan Card था जो की दोबारा प्रिंट किया जायेगा।
लेकिन अगर आपको आपका Pan Card नंबर नहीं पता तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
खोये हुए Pan Card का नंबर कैसे पता करें( How to find out your lost Pan Card numner):
- इसके लिए सबसे पहले Income Tax की वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पे जाये।
- अब यहाँ पे Know Your Pan पे क्लिक करें।
- यहाँ पे पूछे गए सभी डिटेल्स को भरें और Submit पे क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आप यहाँ पे दर्ज करें और फिर Validate पे क्लिक करें।
- दोस्तों यहाँ पे आपका Pan नंबर देख सकते है।
- अब आपको इस एप्लीकेशन के लिए 110 रुपए का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।
- पेमेंट करने के बाद आपको इस भरे हुए फॉर्म और डॉक्यूमेंट को फॉर्म में दिए गए एड्रेस पे भेज दे।
- आपका फॉर्म और डॉक्यूमेंट रिसीव होने के बाद 10 -15 दिन में आपका Pan Card प्रिंट होकर आपको दोबारा भेज दिया जायेगा।
दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर इससे रिलेटेड आपका कोई भी सवाल है, आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। पोस्ट पसंद आने पर इसे लाइक और शेयर करना न भूले।
Read also:
अपना पैन कार्ड खुद ऑनलाइन करे सिर्फ ११० रुपए में
आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें
Hello such a great and informative article.
Thanks for sharing
Pan card
Thanks for this article
http://shivatechnical.com
Nice article. To Know more about digital signature : https://vakilsearch.com/digital-signature
Thanks for sharing useful information.
Nice article