दोस्तों अगर आप जानना चाहते है, की LPG Subsidy को कैसे चेक करें? आपको Indane, HP, Bharat द्वारा कितने LPG Subsidy आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। Indane, HP, Bharat LPG गैस का Subsidy कैसे चेक करें?
कई बार दोस्तों हम ध्यान नहीं देते की हमें LPG Subsidy आ रही है की नहीं। और अगर आ रही है, तो कितनी आ रही है। आज के मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा।
LPG Subsidy को कैसे चेक करें?
आप यहाँ पे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। और जाने की LPG Subsidy को कैसे चेक करें।
सबसे पहले आप http://mylpg.in/ पे क्लिक करें।
अब आप जिसकी भी सर्विस यूज करते है चाहे वो Indane, HP, या फिर Bharat Gas हो, उसी बॉटल पे क्लिक करें।
इसके बाद आपको Audit Distributor पे क्लिक करना है।
यहाँ पे आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और Proceed पे क्लिक करें।
अब आपको Consumer Consumption/Cash Transfer Details पे क्लिक करना है।
यहाँ पे आप अपना अकाउंट अपने LPG ID, Consumer name या फिर Consumer number से सर्च कर सकते है।
LPG Subsidy के लिए Helpline number पे संपर्क करें:
दोस्तों अगर आपको LPG Subsidy से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप Customer care या Helpline number पे डायरेक्टली संपर्क कर सकते है। Helpline number पे डायरेक्टली संपर्क करने के लिए आपको 18003001947 डायल करना होगा। दोस्तों आप चाहे Bharat Indane, HP LPG यूज करते है इस नंबर पर सभी जानकारी मिलेंगी।
ध्यान दे की जब आप इस Helpline number पे फ़ोन करें तो अपना Consumer number अपने पास रखें।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने LPG Subsidy को चेक कर सकते है। इसके आप ऑनलाइन अपने किसी भी अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। और बहोत से ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
दोस्तों आपको ये पोस्ट – LPG Subsidy कैसे चेक करें, पोस्ट कैसा लगा , क्या आपको LPG Subsidy track करने में मदद मिली।
आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप मुझे जरूर लिखें।
सम्बंधित लेख :
THANKS FOR SHaring.