GovtVoter ID Card

Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड) ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें





दोस्तों क्या आप ये जानना चाहते है की Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड) ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें,  वोटर आईडी कार्ड के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए।

अगर आप 18 साल के ऊपर हैं तो आपके लिए ये ज़रूरी है की आप एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह अपने पास Voter ID Card रखें। वोट देना हमारा अधिकार भी है और नैतिक ज़िम्मेदारी भी।

पहले के समय में वोटर कार्ड प्राप्त करने के लिए काफी माथा-पच्ची करनी पड़ती थी। और साथ ही साथ बहुत से पहचान पत्र आदि भी अपने साथ ले जाने होते थे, जिससे की उनके खोने का डर बना रहता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पर अब ऐसा नहीं है अब आप Voter ID Card प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और उसकी प्रक्रिया भी काफी सरल है।

Voter ID Card के ऑनलाइन आवेदन करने के कईं फायदे हैं, जैसे:

  1. फॉर्म जमा कराने के लिए लम्बी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ता और बार-बार चुनाव ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
  2. आप बहुत आसानी से अपने Voter ID कार्ड की स्थिति के बारे में ऑनलाइन पता लगा सकते हैं।
  3. जब आप ऑनलाइन Voter ID कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो बहुत जल्दी आपके आवेदन पर कार्यवाही होती है। करीबन एक महीने के अन्दर ही आपको अपना Voter ID कार्ड अपने घर पर ही मिल जाता है।

Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड) ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें:





Voter ID कार्ड की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता।

निम्नलिखित बताये हुए तरीके से अगर आप आवेदन करते हैं तो जल्द ही आपको आपका Voter ID कार्ड मिल जाएगा।

आइये जानते हैं की Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड) ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें:

इसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा।

और वहां पर National Voters Service Portal (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) टैब ढून्ढ कर उस पर क्लिक करना होगा।

आप सीधे भी नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जा सकते हैं।

इसके लिए आप अपने ब्राउज़र की सर्च लाइन पर टाइप करें https://www.nvsp.in/. ये लिंक आपको सीधे ही नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर ले जाएगा।

इस पेज पर आपको कईं सारे ऑप्शन नज़र आयेंगे। आपको सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

सबसे पहले ऑप्शन पर लिखा होगा Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC.

उस ऑप्शन में एक ‘फॉर्म 6’ नाम का टैब होगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।

ऐसा करते ही आपका ‘Form 6’ खुल जाएगा, जहाँ पर आपको माँगी गयीं सारी जानकारियाँ भरनी होंगी।

Form 6 करीबन 6 भागों में बंटा होता है, जिसमें हमको अलग-अलग प्रकार की जानकारियाँ भरनी होती हैं।

पहले भाग में, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियाँ( personal information) भरनी होती हैं।

जैसे आपका नाम, लिंग, जन्म तिथि, उम्र, माता/पिता/पति का नाम आदि।

ये सब जानकारियाँ आप स्थानीय भाषा में भी भर सकते हैं।

यहाँ पर ड्रॉप-डाउन लिस्ट(drop-down list) जानकारियाँ भरने में आपकी काफी मदद कर देता है।

दूसरे भाग में आपको अपने निवास स्थल के बारे में बताना होता है।

आपको अपना पूरा पता अच्छे से लिखना होता है ताकि आपके Voter ID पर सही पता लिखा रहे।

अगर आप अपने पते के साथ आपका मोबाइल नंबर और Email ID दे देते हैं तो ये और भी सहायक होता है। हालांकि ये ज़रूरी नहीं है।

अब आपको तीसरे भाग में अपने परिवार के किसी सदस्य के बारे में जानकारी देनी होती है। जिसके पास पहले से ही वोटर कार्ड है।

आपको उस व्यक्ति का नाम, उस से संबंध, उनका Voter id number आदि सब बताना होता है।

आपको उससे सम्बंधित डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना होता है। जैसे फोटो, पता प्रमाण-पत्र, उनका पहचान पात्र आदि।



चौथे भाग में आपको एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होता है।

इस घोषणा पत्र में लिखा होता है की आवेदन कर्ता भारत का ही मूल निवासी है। और उसने पहले कभी Voter ID के लिए अप्लाई नहीं किया है आदि।

अब अंत में आपको दो में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा।-

पहला ऑप्शन कहता है की आपका नाम इलेक्टोरल रौल पर पहली बार आ रहा है।

और दूसरा ऑप्शन कहता है की अगर आपका नाम किसी कारण से इलेक्टोरल रौल पर है, तो आपको बताना होगा की किस स्थान के लिए आपका कार्ड रजिस्टर करना है।

साथ ही आपको तारीख भी लिखनी होती है। दोनों में से जो भी ऑप्शन आपके लिए उचित हो उसे आप चुनें।

अब अगर आपने सभी जानकारियाँ अच्छे से भर ली हों और सभी कहे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दिया हो, तो आप ‘Submit’ टैब पर क्लिक करें।

ध्यान दें :

अगर आप फॉर्म को अभी सबमिट नहीं करना चाहते हों और किसी और दिन पर इसे सबमिट करना चाहते हों तो आप इस फॉर्म को सेव (सहेज कर) भी कर सकते हैं।

उसके लिए आपको ‘Submit’ की जगह ‘Save’ पर क्लिक करना होगा।

अगर किसी कारण से आप वापस फॉर्म भरना चाहते हों तो आप ‘Reset’ बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

मुझे लगता है की अब आपको Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड) ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें,  ये प्रक्रिया पूरी तरह स्पष्ट हो गयी होगी।

अगर आपको कोई संशय हो या आपको फॉर्म भरते समय कोई असुविधा झेलनी पड़े, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं।

Voter ID Card के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए :   





अगर आप Voter Id कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं, तो आपके लिए ये ज़रूरी है की आप कुछ डॉक्यूमेंट को पहले ही स्कैन करा के अपने पास तैयार रखें जिससे की आप फॉर्म भरते समय जल्दी से उन्हें अपलोड कर पाएं।

कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट जिन्हें आपको अपलोड करना पड सकता है, वो हैं:

  • आपकी एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो।
  • आपका व्यक्तिगत पहचान पत्र. कोई भी पहचान पत्र आप स्कैन कर सकते हैं- जैसे: ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आपकी दसवीं या बारहवीं की मार्कशीट आदि।
  • मूल-निवासी प्रमाण-पत्र/ निवास प्रमाण-पत्र: इसके लिए भी आप कोई भी प्रमाण-पत्र स्कैन करा सकते हैं जैसे: पासपोर्ट, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • आपके घर के किसी व्यक्ति का पहचान पत्र, Voter Id कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र और फोटो। केवल उसी व्यक्ति के सारे डॉक्यूमेंट स्कैन करायें जिसकी जानकारी आपने फॉर्म 6 के भाग 3 में दी हो।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Voter ID Card (वोटर आईडी कार्ड) ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बातये।

Related posts:

सिर्फ ११० रुपए में अपना पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें 

How to check if your Pan Card is duplicate or original

Pan Card खो जाने पर दोबारा इसे कैसे प्राप्त करें

आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें

आपका पैन कार्ड ओरिजिनल या डुप्लीकेट – यहाँ पे चेक करे

मुझे उम्मीद हैं की वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कोई परेशानी नहीं होगी अगर आपने उपरोक्त सभी जानकारियों का ध्यान रखा होगा।

पर अगर फिर भी आपको कोई संशय या असुविधा हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझ से पूछ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!