Job

High Court में Job पाने के लिए क्या करें?

high court

दोस्तों Court की Job को बहुत अच्छा माना जाता है। वहीं अगर बात High Court की होती है तो तो सोने पे सुहागा ही समझिए। इसमें आपको वेतन तो अच्छा मिलता ही है साथ ही बहुत सारी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। High Court में Job पाने के लिए हर साल लाखों लोग तैयारी करते हैं मगर सबकी किस्मत में High Court की Job नहीं लिखी होती है न, बस कुछ ही लोगों का Selection High Court में हो पाता है। High Court में आप बहुत सी Posts पर Job के लिए Apply कर सकते हैं।

बहुत लोग हैं जो High Court में Stenographer के लिए Apply करते हैं। High Court Stenographer को ही Court Reporter के नाम से भी जाना जाता है। आज हम आपको इसी Post के बारे में बताएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप High Court में Stenographer की Job के लिए Apply कर सकते हैं। 

  • Stenographer के बारे में;- आइये हम सब सबसे पहले Stenographer के बारे में जान लेते हैं। दोस्तों Stenographer का मुख्य दायित्व होता है Writing/ Typing/ ट्रांस्क्राइबिंग/ Documents का रख रखाव। इसके अलावा भी Stenographer के कई और इसी से Related काम होते हैं। किसी भी Stenographer के लिए ज़रूरी है कि वो अपने काम मे निपुण हो तथा काम में तेज़ी बरते। Stenographer की Job एक ऐसी Job है जो पूरी तरह से ज़िम्मेदारियों से भरी हुई है। Stenographer की Post मॉडर्न आर्गेनाईजेशन स्ट्रक्चर के High Court की एक Post है जो कि ज़िम्मेदारियों से भरी होने के साथ साथ काफी महत्वपूर्ण Post भी है। 

Stenographer की Post के लिए Apply करने के लिए आपको Hindi और English Language का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही आपको Shorthand के लिए भी तैयार रहना चाहिए। आपको अपनी Typing speed पर काफी ध्यान देना होगा तभी आप Stenographer बनने के योग्य हो पाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

High Court में Stenographer बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता;-

जो भी Candidate इस Post के लिए Apply करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानना चाहिए। High Court में Stenographer बनने के लिए दोस्तों आपका Graduate होना बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही आपको Computers की भी Knowledge होनी चाहिए। Computer प्रोफिशिएंसी, Shorthand तथा ट्रांसक्रिप्शन स्किल भी इसके लिए काफी महत्वपूर्ण है। 10+2 वाले भी Stenographer बन सकते हैं मगर उन्हें Stenograhy में Diploma या फिर Certificate प्राप्त करना होगा। 

Also, Read- हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में क्या अंतर होता है?

वैसे हर राज्य के High Court ने अपने अपने अलग अलग कुछ नियम कानून बना रखे हैं। मगर अगर बात सरकारी नौकरी में Stenographer की करें तो दोस्तों Stenographer की Post के लिए Apply करने के लिए आपके पास Stenography की Knowledge होनी ही चाहिए। इसके साथ ही Shorthand तथा Computer typing का आपके पास एक Valid Certificate भी होना अनिवार्य है। जो लोग अंग्रेजी भाषा मे Stenograher बनना चाहते हैं उनकी Typing speed 30 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए। 

High Court में Stenographer बनने के लिए Experience;-

Stenographer के लिए वैसे तो कोई भी Apply कर सकता है मगर Priority उन्हें दी जाती है जिन्हें 6 से 10 साल का Work Experience हो।

High Court में Stenographer बनने के लिए आयु सीमा;-

अगर सामान्य तौर पर हम बात करें तो Stenographer बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि अलग अलग राज्य में High Court में Stenographer बनने के लिए आयु सीमा भी अलग अलग ही निर्धारित की गई है। इसके अलावा कुछ वर्गों को आयु में 5 साल की छूट भी दी जाती है।

High Court में Stenographer को दिया जाने वाला वेतन;-

High Court में Stenographer को वेतन बैंड 2 के आधार पर दिया जाता है। यानी कि 9300-37800 और 4200 ग्रेड पे के अनुसार ही Stenographer को वेतन दिया जाता है। अगर शुरुआत की बात करें तो High Court Stenographer को शुरुआत में 30,000 रुपये प्रति माह मिलता है। इसके अलावा अलग अलग संस्थान का ग्रेड पे अलग अलग भी हो सकता है।

High Court Stenographer बनने के लिए कुछ कोर्स;-

Stenographer बनने के लिए कई सारे संस्थान Cnadidates को कुछ कोर्स भी देते हैं जिन्हें करने के बाद आप कुछ और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हम कुछ कोर्स आपको नीचे बताने जा रहे हैं-

◆ ITI से सम्बंधित कोर्स या फिर भारतीय टेक्निकल इंस्टिट्यूट कोर्स

◆ आप पॉलीटेक्निक कालेजों के द्वारा चलाए जा रहे मॉडर्न ऑफिस मैनजमेंट कोर्स भी कर सकते हैं।

◆ आप कोई भी ऐसा कोर्स कर सकते हैं जिसमें Typing तथा Stenography शामिल हो।

High Court में Stenographer बनने की चयन प्रक्रिया;-

अगर आप भी High Court में Stenographer बनने के सपने देख रहे हैं तो आपको मुश्किल पड़ावों से होकर गुजरना पड़ेगा। Stenographer की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा तथा स्किल टेस्ट शामिल होते हैं जिनके लिए आपको ताबड़तोड़ मेहनत करनी रहती है।

Also, Read- वकालत की पढ़ाई कहा से करें – टॉप 5 लॉ कॉलेज

◆ लिखित परीक्षा- ये एक Computer based test होता है। इसमें आपको जनरल नॉलेज, जनरल इंग्लिश, हिंदी, जनरल मैथमेटिक्स, एवं रीजनिंग के Objective type प्रश्न देखने को मिलते हैं। आप इसकी तैयारी Youtube पर Video lectures देखकर कर सकते हैं।

◆ स्किल टेस्ट

जो भी Candidate लिखित परीक्षा को Pass कर लेते हैं उन्हें फिर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। स्किल टेस्ट में आपकी डिटेक्शन लेने, ट्रान्सकृप्शन और टाइपिंग स्किल की क्षमता टेस्ट की जाती है। इसके अंतर्गत आपको एक निर्धारित समय सीमा में निर्धारित शब्दों को Type करना होता है। Hindi और English दोनों की समय सीमा अलग अलग तय की जाती है।

दोस्तो तो ऊपर बताए गए तरीके से आप भी अगर चाहें तो High Court में Stenographer की Post पर Apply कर सकते हैं। हर साल बहुत से लोग Stenographer के लिए होने वाली परीक्षा में भाग लेते हैं इसीलिए आपको Stenographer बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी और साथ ही साथ आपको Typing पर भी अपनी एक अच्छी पकड़ बनानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!