दोस्तों क्या आपने पहले कभी गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स (Google Opinion Rewards) के बारे में सुना है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Google Opinion Rewards क्या है? और इससे पैसे कैसे बनायें।
दोस्तों जैसाकि हम सभी रेगुलर इनकम के साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम अच्छा लगता है। और जब ये बड़ी आसानी से आ जाये तो और भी मज़ा आता है। इस एक्स्ट्रा इनकम के साथ आप अपने कुछ खर्चे पुरे कर सकते है।
Google Opinion Rewards क्या है ?
दोस्तों Google Opinion Rewards, Google Surveys team द्वारा बनाया गया एक App है, जिसके जरिये आप कुछ survey करके ऑनलाइन पैसे बना सकते है। जिससे आप Google play से ऑनलाइन म्यूजिक, मूवी और बुक्स खरीद सकते है।
Google Opinion Rewards से reward कमाने के लिए आपको Google Opinion Rewards app डाउनलोड करना है और पूछें गए कुछ बेसिक सवालो के जवाब देना है, जैसेकि आप घूमने कहा जाना चाहते है, आपका पसंदीदा ब्रांड कौन सा है इत्यादि।
लाइन में खड़े होकर, या मेट्रो की प्रतीक्षा करते हुए संक्षिप्त सर्वेक्षण पूरा करें। आपके द्वारा पूर्ण किए गए प्रत्येक के लिए Google Play या PayPal क्रेडिट से पुरस्कृत हों। विषयों में जनमत सर्वेक्षण से लेकर होटल समीक्षा तक, व्यापारी संतुष्टि सर्वेक्षण तक सब कुछ शामिल है।
सम्बंधित लेख :