Facebook

अपने Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित करे?

अपने Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित करे?

अपने Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित करे? – Facebook account kaise safe rakhe ?

दोस्तों Facebook तो आजकल हम सभी लोग चला लेते है, लेकिन सवाल यह है की आपका Facebook अकाउंट कितना सेफ है। जिससे आपकी Identity (पहचान) का कोई भी दूरयुपोग नहीं करे।

लेकिन क्या आप जानते है की अपने Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित करे? जैसाकि आप भी यह जानते है की आजकल इंटरनेट से आपकी जिंदगी में जितना फायदा है कही न कही उतना नुकशान भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो इसीलिए मैं आज आपको अपने इस आर्टिकल में बताऊंगा की आप, अपने Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित कर सकते है। और अपने आपको इससे होने वाले नुकशान से बचा सकते है।

Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित करे ?

अपने Facebook अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

 Facebook की लॉगिन डिटेल्स कैसे जाने ?

अगर आप के जानकारी के आलावा कही पे भी आपका Facebook लॉगिन हुआ है, तो उसे पे यहाँ से चेक करके लॉगआउट कर सकते है। ताकि कोई भी आपके अकाउंट को दुबारा लॉगिन न कर पाए और उसके बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर दे।

अपने अकाउंट की लॉगिन डिटेल्स चेक करने के लिए इस लिंक पे क्लिक https://www.facebook.com/settings?tab=security करे।

अब यहाँ पे  Where You’re Logged In के नीचे जाकर आप देख सकते है, की आपका Facebook कौन सी जगह और कौन से डिवाइस पे Login(लॉगिन) है।

आपको अगर कोई भी लॉगिन पे डाऊट है तो उसे तुरन्त Logout(लॉगआउट) करे।

Facebook अकाउंट को और ज्यादा सुरक्षित करे (Setting Up Extra Security):

1- Get alerts about unrecognized logins :

अपने Facebook और सुरक्षित करने ले किये इस ऑप्शन को ऑन कर ले । यहाँ पे मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस दर्ज करे, ताकि जब भी आपका Facebook अकाउंट किसी अन्य डिवाइस से लॉगिन हो तो आपको तुरंत ईमेल या मैसेज मिल जाये।

2- Use two-factor authentication :

अगर आपको लगता है की आपके Facebook अकाउंट का पासवर्ड किसी के पास हो सकता है, तो आप यह ऑप्शन को चुने। जिससे जब भी आप या कोई और लॉगिन करना चाहे तो पासवर्ड के साथ साथ आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में आये हुए OTP (one time password ) भी दर्ज करना होगा।

3 – Choose 3 to 5 friends to contact if you get locked out :

यह ऑप्शन आपको तब काम आता है जब आप अपने ही अकाउंट में लॉगिन नहीं हो पाते । और आपको अपने अकाउंट वापिस एक्टिवेट करवाना होता है । इसके लिए आपको अपने फ्रेंडलिस्ट से 3-5 दोस्तों को चुने जिनसे वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाता है।

Related post:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
BloggingCareerTwitterYouTube

Tag क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

YouTube, आज के समय में हर व्यक्ति की जान है।…
Read more
WhatsApp

WhatsApp के एक्टिव यूज़र की संख्या 2 बिलियन

दोस्तों आप सब जानतें है WhatsApp कितना popular…
Read more
FacebookTips and Tricks

Facebook में किसी के प्रोफाइल को ब्लॉक कैसे करें?

दोस्तों क्या आप जानते है की Facebook पे किस�…
Read more
error: Content is protected !!