Career

Education loan क्या होता है तथा इस Loan को कैसे प्राप्त करें?

Education loan क्या होता है तथा इस Loan को कैसे प्राप्त करें?

हर माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छी पढ़ाई करें और पढ़ लिखकर किसी अच्छी जगह Set हो जाएं। माता पिता के साथ साथ बच्चों का भी यही सपना होता है कि अच्छी से अच्छी पढ़ाई करें और अपने माता पिता का नाम रोशन करें।

मगर दोस्तों पढ़ाई इतनी आसान नहीं है। हमारे आपके बच्चे ख्वाब तो बड़े बड़े देख लेते हैं मगर उन्हें पूरा करवाने में सबसे बड़ा हाथ हमारा आपका ही होता है।

आजकल बच्चों की मेहनत बाद में होती है, उससे पहले जेब मे पैसा होना चाहिए अगर आप बच्चे को अच्छी जगह पढ़ाना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप अपने बच्चों के सपनों को अपनी आंखों के सामने टूटते हुए देखते हैं।

बच्चों के साथ ही आपके सपने भी वहीं कहीं दफन होकर रह जाते हैं। इसीलिए हर Parents अपनी जी जान लगाकर बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर देते हैं।

कभी कभी तो एक वक्त की रोटी छोड़कर हम मां बाप बच्चों की पढ़ाई के लिए पाई पाई इकट्ठा करते हैं। एक आलीशान महल न बनवाकर टूटे फूटे घर मे रहते हैं।

आखिर क्यों? इसीलिए न ताकि पैसों की Savings की जा सके और आगे चलकर बच्चों की Higher education में काम आ सके। 

आजकल शिक्षा पैसों पर ही तौली जा रही है। अगर आपके पास पैसे हैं तभी आपको स्कूलों में Admission मिलेगा वरना बस आप बाहर से ही स्कूल को देख पाएंगे।

पैसे कितने एहमियत रखते हैं ये तो आप इससे भी अंदाजा लगा सकते हैं कि हर महीने आपके Account में Salary आए चाहे न आए, बच्चों की Fees भरने का Notice आपके ज़रूर आ जाता है। धीरे धीरे बच्चों की Fees बढ़ती ही चली जाती है।

ऐसे में आपके जीवन भर की सारी कमाई बच्चों में ही खर्चा हो जाती है। बाद में न कोई Savings होती है और न कुछ। कई बार तो आप कितना भी Save कर लें तब भी बच्चों की Higher studies में लगने वाली Fees को भरने में आप असक्षम रह जाते हैं।

मगर दोस्तों अब कोई भी Parent बच्चों की कॉलेज Fees को भरने में असक्षम नहीं रहेगा। क्योंकि अब Education loan सबकी मुश्किलों को आसान करेगा। 

अब किसी भी बच्चे या माता पिता का सपना अधूरा नहीं रहेगा। अब सबके सपनों को पंख मिलेंगे। अब हर बच्चा ऊंची उड़ान भर सकेगा।

क्योंकि अब सबके सपने पूरे करेगा Education loan, बच्चो के भविष्य की चिंता करना अब आप सब छोड़ दें और एकदम निश्चिन्त हो जाएं।

आइये आज हम आप सभी को इसके बारे में बताते हैं कि ये क्या होता है तथा इसको लेने के लिए आपको क्या करना होता है। सारी चीजें जो भी Education loan से जुड़ी हई हैं, आज इस Article में हम आपको बताएंगे। तो फिर देर किस बात की है? चलिए जानना शुरू करते हैं।

Education loan क्या होता है?

सबसे पहले इसके लिए हमें ये जानना होगा कि आखिर Student loan क्या होता है। जब हम ये जान जाएंगे उसके बाद हम ये आसानी से समझ पाएंगे कि आखिर हम कैसे इस Loan को प्राप्त कर सकते हैं।

आइये फिर देख लेते हैं कि Student loan क्या होता है। अगर इसकी बात करें तो ये एक ऐसा Loan होता है जो कोई विद्यार्थी Bank से लेता है।

आसान भाषा मे अगर इसे समझने की कोशिश करें तो ये एक ऐसा Loan होता है जो एक विद्यार्थी अपनी Higher studies के लिए किसी भी Bank या फिर Private कंपनी से लेता है।

कोई भी विद्यार्थी जिसे Higher study करनी होती है और उसके पास पैसे की थोड़ी कमी होती है, वो इस Loan को प्राप्त करके अपनी आगे की पढ़ाई को बिना किसी रुकावट के जारी रख सकता है।

इसे भी जानें :

अब इस तरह म ऋण को लेने के लिए सबसे ज़रूरी है ये जानना कि आखिर कौन इस तरह के ऋण को प्राप्त कर सकता है।

दोस्तों कोई भी Loan जो आप कहीं से लेते हैं, वो उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिनकी उसको चुकाने की क्षमता होती है।

पूरी जांच पड़ताल कर लेने के बाद ही आपको किसी भी Loan का Approval मिलता है। बस इसी तरह से इसमें भी है।

ये Loan उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो लिए गए Loan को लौटा सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मामले होते हैं Education loan में जिनमें किसी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता होती है।

ऐसे में आपको किसी को गारंटर बनाना पड़ता है। आपका गारंटर कोई भी हो सकता है। दोस्त, आपका रिश्तेदार, आपका कोई अभिभावक आदि।

Education loan का क्या दायरा है?

अब India में लगभग सारी ही Bank और Private कम्पनियां Education loan की शुरुआत कर चुकी है। ये Loan आप अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए लेते हैं।

आप 12वीं से लेकर के Graduation, post graduation, Phd, engineering, medical, computer course, agricultural management ,  CA आदि जैसी शिक्षा को प्राप्त करने के लिए इस Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

यही नहीं अगर आप कहीं बाहर यानी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी आप इसके लिए आराम से Apply कर सकते हैं।  ये। आपकी बहुत मदद करता है।

Education loan लेने के लिए किन Documents की ज़रूरत होती है? 

दोस्तों Loan चाहे जो हो, सभी के लिए कुछ न कुछ Documents की ज़रूरत पड़ती ही है। चलिए देखते हैं कि शिक्षा के Loan के लिए किन किन कागजों की ज़रुरत होगी –

◆ पिछली कक्षा की Marksheet

◆ Age proof

◆ Passport size फोटो

◆ Bank passbook

◆ ID proof

◆ Income certificate

◆ Address proof

◆ विद्यार्थी और अभिभावक का PAN कार्ड तथा आधार कार्ड।

ये Minimum documents होते हैं जो Basically हर जगह मांगे ही जाते हैं। इनके अलावा भी हर कंपनी और हर Bank के अपने अपने Terms and conditions हैं, तो सबकी Documents requirement भी अलग हैं।

ऐसे में आपको अपने हर एक Document तैयार रखने चाहिए। जिससे जब जिसकी ज़रूरत पड़े आप तुरंत दे दें, Last moment पर कहीं भाग दौड़ न करनी पड़ी।

Education loan के क्या क्या Types हैं?

अगर बात करें India की तो यहां पर इस Loan को 4 Types में Divide किया गया है जो कि निम्न हैं –

  1. Undergraduate loan
  2. Career education loan
  3. Professional graduate student loan
  4. Parents loan

आइये अब एक एक करके इनके बारे में जानते हैं –

◆ Undergraduate loan – ये Loan ऐसे Student ले सकते हैं जिन्होंने अपनी High secondary की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वो Graduation करना चाहते हैं। आप India या फिर विदेश कहीं भी Graduation करना चाहते हैं तो इसके लिए Apply कर सकते हैं।

◆ Career education loan – ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी Government college या संस्थान जैसे ITI, engineering, medical, technology आदि से पढ़ाई करके अपना करियर Built up करना चाहते हैं, वो लोग इसके लिए आसानी से Apply कर सकते हैं।

◆ Professional graduate student loan – इस तरह के Loan professional courses के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को मिलते हैं। जो भी Student Higher secondary पास कर चुके हैं और किसी Professional course से Graduate होना चाह रहे हैं, वो लोग इसके लिए Apply कर सकते हैं।

◆ Parents loan – जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये Loan parents अपने बच्चों की Higher studies के लिए लेते हैं। जब भी कोई अभिभावक अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए Loan के लिए Apply करता है तो वो Parents loan के अंतर्गत ही आता है।

Education loan लेने के क्या फायदे हैं?

अभी तक हमने जाना कि ये होता क्या है तथा इसको कौन प्राप्त कर सकता है। चलिए अब सबसे महत्वपूर्ण बात जान लेते हैं कि आखिर इस Loan को लेने से आपको क्या फायदा होगा।

दोस्तों इसके जो फायदे हैं वो निम्न हैं –

◆ कोई भी Student जिसकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है। वो इस Loan को प्राप्त करके अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकता है। 

◆ ये Loan इसलिए भी काफी बेहतरीन है क्योंकि आप इसको बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको रोज रोज Bank के चक्कर लगाकर चप्पलें नहीं घिसनी होती हैं।

◆ कई होनहार Student जो पहले पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई को बीच मे ही छोड़ देते थे, अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अब हर Student अपने सपने को साकार करेगा।

◆ ये Loan आपको एक लंबी अवधि के लिए मिल जाता है इसीलिए आपको Loan को चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिल जाता है।

◆ इसका जो ब्याज दर है वो भी काफी कम है। इसीलिए भी ये काफी खास है। इस पर आपको हमेशा बहुत सारे Discounts मिल जाते हैं।

Education loan लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

अगर आप Bank या किसी Financial कंपनी से Loan लेते हैं तो आपको ब्याज दर कम ही देना होता है। वहीं अगर बात करें लड़कियों की तो कई Bank लकड़ियों की शिक्षा के लिए लिए जा रहे Loan के लिए कम ब्याज दर रखते हैं।

ऐसे में जब भी आप ये Loan प्राप्त करें, पहले आप इसके बारे में सही से जांच पड़ताल कर लें।

Education loan की क्या Processing fees होती है?

अगर आप किसी भी Bank से कोई भी Loan प्राप्त करते हैं तो उसके लिए Bank आपसे कोई न कोई Processing fees ज़रूर Charge करता है।

इसके लिए हर Bank की अलग अलग Terms and conditions है, मगर जब बात Education loan की आती है तो कोई भी Bank आप से किसी भी प्रकार की Processing fees को Charge नहीं करता है।

अगर कोई Bank आपसे इसकी मांग करता है तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

Education loan प्राप्त कैसे करें?

दोस्तों अगर आप भी Education loan प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी एक Bank या फिर Financial कंपनी को Select करना होगा।

Bank select करने के बाद आपको उस Bank में Visit करना होगा और Laon से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी।

फिर जैसे जैसे Bank आप से कहे आप वो वो करते जाएं और सारी Formalities को पूरा करते जाएं। बस कुछ ही समय के अंदर आपका Loan Approve हो जाएगा।

Education loan के तहत आपको कितनी धनराशि मिलती है?

दोस्तों India में अगर आप 4 लाख तक का Education loan लेते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई भी Security fees जमा नहीं करनी होती है।

इसका मतलब सीधा सीधा दोस्तों ये है कि आपको बिना किसी Guaranteed के 4 लाख रुपये तक का Loan बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

वहीं अगर कोई भी व्यक्ति 4 से 6.5 लाख रुपये तक का Education loan लेता है तो उसे किसी Third person को गारंटर बनाना होता है। वहीं जो लोग 6.5 से ऊपर का Loan लेते हैं, उन्हें अपनी कोई भी Property बंधक के तौर पर रखनी पड़ जाती है।

Education loan लेते समय क्या ध्यान देना चाहिए?

जब भी आप Loan लेने जाएं तो किसी ऐसी Bank या फिर संस्था से ही Loan लें जिसे आप अच्छे से जानते हों। पहले इस Loan के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लें।

Loan लेने म बाद आपको कितना ब्याज देना होगा? आपको कितने सालों के अंदर पूरी रकम का भुगतान करना होगा? आदि बातें आप Loan लेने से पहले ज़रूर जान लें।

एक बात और ध्यान दें कि जब भी आप Loan लें तो आप उतने ही पैसे का लें जितना आपको ज़रुए हो।

कभी भी ज़रूरत से ज्यादा पैसों के लिए Apply न करें। नहीं तो Loan चुकाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। वैसे भी आजकल Market की स्तिथि अच्छी नहीं है दौर चल रहा है मंडी का। इसीलिए सोच समझकर, सारी Terms and conditions जानने के बाद ही Loan के लिए Apply करें। 

तो दोस्तों ये थी Education loan से जुड़ी सारी जानकारी। अब आप सब समझ ही गए होंगे कि आप किस तरह से इस Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

अगर आपको भी आगे अपनी पढ़ाई को जारी रखना था और पैसों को देखते हुए आप अपने कदम पीछे हटा लें रहे थे, तो दोस्तों अब इसकी आपको ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

अब आप बिना किसी रुकावट के अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। बस आपको  कुछ Documents लगाकर Education loan के लिए Apply करना है।

फिर चाहें आप India में या फिर विदेश में जहां चाहें वहां से अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

Related Posts :

  1. Government teacher कैसे बनें?
  2. बैंक लोन मोरेटोरियम क्या है तथा इसका फायदा कैसे ले सकते हैं?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
BankingCareer

एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन कैसे लिया जाता है?

एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन…
Read more
error: Content is protected !!