AndroidLife

Android टीवी क्या होता है?

एंड्राइड टीवी क्या होता है ?

टीवी तो हम सभी बचपन से ही देखते चले आ रहे हैं। Science और Technology ने हर चीज़ को बदल कर रख दिया है।

पहले के जैसे टीवी जिसे हम बचपन मे देखा करते थे वो आज बहुत ही कम घरों में आपको देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा जैसे पहले हम लोग एक ही टीवी में पूरा मोहल्ला बैठकर अपने मनपसंद Shows को देखा करते थे, वैसे तो अब शायद ही कहीं कोई देखता हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब तो एक ही परिवार के सब लोग मिलकर एक साथ दूरदर्शन देख लें वही बहुत बड़ी बात है। खैर,अब तो वक़्त ही नहीं किसी के पास की वो टीवी भी देख ले।

एक तरफ काम इतना होता है कि बिल्कुल फुर्सत ही नहीं मिलती है, वहीं दूसरी तरफ अगर गलती से फुर्सत मिल भी जाती है तो मोबाइल तो है ही न। 

दोस्तों एक समय था जब टीवी में इक्के दुक्के ही Channel आया करते थे और उसमें भी कुछ गिने चुने Show हुआ करते थे। तब टीवी भी बहुत कम घरों में हुआ करती थी।

शायद आपके साथ ऐसा न रहा हो मगर हमारे यहां तो कुछ ऐसा ही माहौल था।

मुझे याद है जब Star उत्सव पर बच्चों के Serials आते थे जैसे सोन परी, शरारत आदि तब मोहल्ले के सारे बच्चे उस घर पर चले जाते थे जहां टीवी रहता था।

कोई बैठकर, कोई खड़े रहकर तो कोई खिड़की से लटककर टीवी देखने का मज़ा लिया करता था। ये भी क्या दिन थे। अब तो एक घर मे जितने कमरे होंगे उतने ही उसमें टीवी भी होंगे।

घर में Bedroom के लिए छोटे छोटे टीवी, Hall के लिए बड़ा वाला टीवी, ऐसे ही बहुत कुछ।

जैसे जैसे समय बदला है वैसे वैसे ही हमारे टीवी का Size भी बदल गया है।

अब तो टीवी ऐसे आ गए हैं जो आपको एकदम Theatre का मज़ा देते हैं।

पहले Simple से Normal टीवी हुआ करते थे, फिर Smart टीवी का चलन आया। धीरे धीरे Smart टीवी भी पुराने हो गए और Android टीवी का जमाना आ गया।

आज हम आप सबसे इसी Android टीवी की बात करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में और ये भी देखते हैं कि कैसे ये अलग है।

 

Kya होता है Android टीवी?

असल मे दोस्तों ये एक ऐसा Device होता है जो टीवी की तरह ही दिखता है। इस तरह के टीवी में आपको Android operating system install करके दिया जाता है।

इसमें Android operating system होने की वजह से ही इसे Android टीवी का नाम दिया गया है। वैसे दोस्तों ये Smart टीवी की तरह ही काम करता है।

मगर हां जैसा कि हमने बताया कि इसमें Android होता है तो इसीलिए इसे आप Smart टीवी का Updated version या फिर Advance version भी कह सकते हैं।

इसमें आपको Android play store का भी Option दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल करके आप कोई भी App इसमें Install कर सकते हैं।

इसे भी जानें :

Android TV

Android TV

 

Android टीवी पर क्या क्या कर सकते हैं?

इस टीवी को आप Smart टीवी की तरह ही एक Smartphone की तरह चला सकते हैं। इसमें आप निम्न कामों को कर सकते हैं-

◆ Android के जो भी App हैं आप उन्हें इसमें Use कर सकते हैं 

◆ जो भी सबसे ज्यादा पॉपुलर android game है आप उसको भी इस पर आराम से खेल सकते हैं।

◆ Netflix और YouTube पर अगर आपको Videos देखना अच्छा लगता है, तो आप बिना रुके आराम से इस पर Video का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

◆ इस पर आप Live टीवी चैनल के Shows को देख सकते हैं।

◆ Website पर भी आप इसके जरिये Visit कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसमें Blog भी पढ़ सकते हैं।

◆ आप इससे External sound device को भी Connect कर सकते हैं।

◆ इसमें आप Voice search का भी Feature दिया जाता है। जो आपके काफी काम का होने वाला है।

◆ इसमें हमें Google chrome कास्ट का Feature भी मिलता है जिससे होता ये है कि आप अपने फोन की Screen को टीवी पर भी आराम से देख सकते हैं। 

इसके अलावा जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Android में हमेशा Updates आते ही रहते हैं तो ऐसे में इस टीवी में भी आपको हमेशा Updated version मिलता रहेगा। 

 

Smart टीवी और Android टीवी में अंतर;-

जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि Smart टीवी के Advance version को ही Android टीवी के नाम से जाना जाता है। आइये देखते हैं कि इन दोनों में अंतर कौन से हैं-

◆ Smart टीवी में आप एक Limited quantity में ही Apps को Install कर पाते हैं वहीं दूसरी तरफ Android टीवी में आप ढेर सारे Apps को Install कर सकते हैं। 

◆ इसमें सबसे बड़ा अंतर तो यही है कि Smart टीवी में आपको Brand के हिसाब से ही Operating system मिलता है।

Android टीवी में आपको Android operating system मिलता है। 

◆ Smart टीवी में आपको हमेशा Updates को लेकर दिक्कतें आती रहती हैं। वहीं Android टीवी में आपको हमेशा नए Updates मिलते रहते हैं। 

◆ Smart टीवी में कई बार ये समस्या आती है कि आपको Apps install करने का कोई Option नहीं मिलता है।

Android टीवी में आपको Play store भी दिया जाता है। जिससे आप कोई भी App टीवी में Install कर सकते हैं।

 ◆ आपको Google assistant भी दिया जाता है जो कि Smart टीवी में आपको नहीं मिलता है। इससे आप बोलकर कुछ भी Type कर सकते हैं।

 

कैसे आप अपनी टीवी को Android टीवी में बदल सकते हैं?

दोस्तों आप सबको ये जानकर थोड़ी हैरानी तो होगी ही कि आप अपनी टीवी को भी Android टीवी में बदल सकते हैं।

ये तो हम सभी जानते हैं कि Android टीवी कितने महंगे आते हैं और हम सब इसको Afford नहीं कर सकते हैं।

मगर फिर भी आप Android टीवी के लुत्फ उठा सकते हैं। जानना चाहते हैं कि कैसे तो आइए हम बताते हैं न आपको।

आपकी Normal टीवी को Android में बदलने के लिए Market में एक Device मौजूद हैं जो इस काम को एकदम आसान कर देगा।

इसको आप सबकी चहेती कम्पनी Xiaomi ने बनाया है।  इसे Mi box के नाम से भी जाना जाता है। देखने मे तो ये Setup box की तरह ही लगता है।

इसमें आपको बस इतना करना होता है कि आपको अपने Normal टीवी के HDMI Port में इस Device को Connect करना है और लीजिये आपका Android टीवी आपके सामने है। 

तो ये थी दोस्तों Android टीवी से जुड़ी जानकारी। अगर आप टीवी देखने के शौकीन हैं तो आपको ये ले लेना चाहिए। वरना आज के समय मे तो लोगों के पास वक़्त ही नहीं है कि वो टीवी भी देखें।

ऐसे में टीवी Useless ही रहता है। अगर आपके छोटे छोटे बच्चे हैं और उन्हें Cartoons देखने की आदत है तो बेहतर यही होगा कि आप उनके लिए टीवी खरीद दें क्योंकि इसको आप अपने मोबाइल से Connect करके Control कर सकते हैं।

वरना बच्चों के हाथ मे अगर आपने मोबाइल पकड़ा दिया तो दिन भर आपकी मोबाइल से छुट्टी ही समझिए। इसके साथ ही उनकी आंखें जो खराब होती हैं वो और दूसरी टेंशन होती है।

वैसे भी दोस्तों टीवी देखने का असली मज़ा तो सबके साथ ही आता है। ऐसे में आप एक टीवी रखिये और जब सब साथ हो तो एक साथ बैठकर टीवी ज़रूर देखिए और मोबाइल से थोड़ा Break भी अवश्य ही लीजिए।

Related Posts :

◆  इ-सिम क्या है ?

◆  Terms & Conditions क्या होता है और इसका क्या महत्व है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!