Mobile AppTOP 10

India के Top फ्री Movie streaming sites और Apps कौन से हैं?

India के Top फ्री Movie streaming sites और Apps कौन से हैं?

भला इस Generation में ऐसा कौन है जिसे Movies में Interest नहीं है। Movie की बात शुरू होती नहीं है कि लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। आज हम बात करेंगे India के Top फ्री Movie streaming sites और Apps कौन से हैं?

जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तब से तो इसका चलन और ज्यादा ही बढ़ गया है।

Lock down में लोगों के पास कोई काम तो था नहीं, ऐसे में लोगों ने Movies और Shows देखकर ही अपना मनोरंजन किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके बाद अब आलम कुछ यूं है कि लोग बिना Movies वगेरह के रह ही नहीं पाते हैं।

एक तब का समय था जब सिनेमाघरों के आगे लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रहा करती थीं और यही नहीं Black में लोग टिकट लिया करते थे।

मगर फिर कोरोना की ऐसी आंधी आई कि Mall से लेकर सिनेमाघरों तक हर जगह ताले लग गए।

उसके बाद तो लगा कि लोगों का फिल्मों वगेरह पर से मन ही हट जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ बल्कि इसका उल्टा हुआ।

इसके बाद Movies को भी Online ही Release किया जाने लगा। लोग जैसे पहले बेताब रहते थे First day फर्स्ट3show देखने के लिए, अभी भी वैसे रहते हैं।

बस अब फर्क सिर्फ इतना ही कि पहले आप सिनेमाघरों के सोफे पर Popcorn खाते हुए लुत्फ उठाते थे, अब अपने घर के सोफे पर आप Movie का आनन्द लेते हैं।

इसी बीच Online movie platform काफी Popular हो गए हैं। जैसे जैसे लोगों ने Online इनको देखना शुरू किया है वैसे ही वैसे नए नए Apps और Sites भी Launch होते जा रहे हैं ताकि किसी भी व्यक्ति के मनोरंजन में कोई भी कमी न आए।

सिनेमाघरों में चाहे ताले लटके हों लेकिन Movie release होना बंद नहीं हुआ। यही नहीं एक ऐसा दौर भी आया था कि Mask लगाकर फिल्में और Daily soaps बनाए जा रहे थे।

दरअसल हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। कोरोना थमने की स्तिथि में ही नहीं है।

हर चीज़ Online ही है। यही कारण है कि लोगों को अक्सर ये जानने की दिलचस्पी रहती है कि Online कौन से ऐसे Movie App या Sites हैं जो उनके लिए बेहतर हैं।

आज तमाम Apps मौजूद हैं मगर आप सबको तो इस्तेमाल करके नहीं देख सकते हैं। इसीलिए आप चाहते हैं कि कहीं से आपको इसकी जानकारी मिल जाए और आप फिर सबसे अच्छा App download कर लें।

आपके लिए आज हम यही जानकारी लेकर के आए हैं। आज इस Article के जरिए हम आपको बताएंगे कि कौन सी Movie streaming sites और Apps आप सबके लिए सबसे बेहतरीन हैं।

इस Article को पढ़ने के बाद अब आपको किसी से पूछने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आइये फिर जानना शुरू करते हैं

Top movie streaming apps और Sites के बारे में :

1. Amazon prime video

ये इस समय सबसे ज्यस Popular है। भारत में तो इसका क्या बोलबाला है पूछिए ही मत। ये बेहतरीन Online movie streaming app है। आए दिन इस पर कोई न कोई मूवी Release की जाती है।

Amazon prime video को Own करने वाला कोई और नहीं बल्कि Technology giant amazon ही है।

Prime video का इस्तेमाल करने के लिए आपको Subscription लेना पड़ता है। इसमें आपको Monthly और Yearly basis पर Membership मिल जाती है।

इसमें आपको Movies तो मिलती ही हैं, इसके साथ ही इसमें आपको Web series का भी भंडार मिलता है।

इसमें आपको India के Regional language को Legally online stream करने की सुविधा मिलती है।

इसको आप चाहें तो अपने Android या iOS पर Open कर सकते हैं। अगर नहीं तो फिर आप इसकी Website पर जाकर इसको Access कर सकते हैं।

एक बात ये भी ध्यान रखने वाली है कि इसको Access करने के लिए आपको Subscription भी लेना पड़ेगा।

ये काफी बेहतरीन Platform है। इसमें आपको भरपूर मनोरंजन मिलेगा। एक तरह से आप इसे मनोरंजन का खजाना भी कह सकते हैं।

2. Netflix

इसे कोरोना से पहले कोई जानता नहीं था मगर आज लगभग हर Smartphone user के फ़ोन में आपको Netflix पहले देखने को मिलेगा।

Lock down में लोगों का सबसे ज्यादा मनोरंजन इसी App से हुआ है। Netflix movie streaming platform के हिसाब से एक Global leader है।

ये सिर्फ India में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी ज्यादा Popular है। India में अभी भी इसकी Popularity कुछ कम ही है मगर अगर और देशों में इसकी तुलना करें तो बाकी देशों में ये बहुत ज्यादा छाया हुआ है।

India में इसके ज्यादा न Popular होने की वजह शायद इसका Price भी है। क्योंकि जितने में आपको Netflix का Access मिलता है, उससे कहीं कम में आपको Amazon और Hotstar का Subscription मिल जाता है।

यही कारण है कि Netflix ने अपने Plans में काफी बदलाव कर लिए हैं। इसके बाद अब शायद ये भी बाकी Movie streaming platforms की तरह ही India में भी खूब Popular हो जाए।

खैर जो भी है, Netflix फिर भी Movie streaming websites में सबसे आगे ही बना हुआ है।

इसमें आपको एक Power pack मिलता है Movies का यानी Hollywood movies, bollywood movies और Web series आप सब कुछ इससे Download कर सकते हैं और बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं।

इसको आप Android और iOS दोनों पर Access कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको Subscription लेना ही पड़ता है।

आप चाहें तो Netflix app को ही अपने फोन में Download कर लें या तो फिर आप इसकी Website पर जाकर इसको Access कर सकते हैं।

3. Hotstar

अब तक का सबसे ज्यादा Popular platform यही है। शायद इसके पीछे की वजह महिलाएं भी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Daily soaps की दीवानी महिलाएं ही होती हैं।

इसीलिए टीवी से पहले उन्हें अपने Serial की कहानी जानने की जल्दी रहती है। यही कारण है कि Hotstar लगभग हर कोई इस्तेमाल कर रहा है।

खैर महिला हो या पुरूष हर कोई इसका दीवाना है। इसमें भी आपको Subscription लेना पड़ता है।

अगर आप Subscription नहीं भही लेते हैं तो भी आप इसको Access कर सकते हैं। बिना Subscription के आप इस पर उन्हीं Shows और Movies का आनन्द ले सकते हैं जो कि Free हैं।

इसमें आप Movie stream कर सकते हैं, series देख सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

Hotstar को बनाने वाला जो Network है वो Star network है। वहीँ Hotstar के पास वो भी television shows और series मौजूद हैं जो की Associated हैं Vijay TV, Star World, Star Maa, Asianet, और दुसरे चैनल के साथ।

इसके अलावा आप इस पर Match का भी लुत्फ उठा सकते हैं। Hotstar के पास World cup और IPL के Online streaming rights भी हैं।

इसका मतलब ये है कि आप इस पर Online live match भी देख सकते हैं। इसको आप Android या फिर iOS दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Sony liv

ये अभी ज्यादा Popular तो नहीं हुआ है लेकिन धीरे धीरे ये भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। ये एक Mobile app और Website है।

इसको Sony network के द्वारा Own किया गया है। ये भी Hotstar की तरह ही है। आप इसमें Free और Paid दोनों तरह से Streaming कर सकते हैं।

आप इसको Free में बिल्कुल Legally Access कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह के Subscription लेने की ज़रूरत नहीं है।

बस आपको एक बार Sign in करना है उसके बाद आप इस पर मौजूद Free shows और Movies को आसानी से बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं।

इसमें आपको Movies के साथ Shows भी देखने को मिलते हैं। इसमें आपको वो सारे Shows मिलते हैं जो Sony network के द्वारा Telecast किये जाते हैं।

अगर आप इसमें Subsciption ले लेते हैं तो आप टीवी से पहले उन Shows को देख लेते हैं।

इसके पास Sports के भी Rights हैं। जिसकी वजह से आप Cricket, tennis और Football आदि भी इस App पर देख सकते हैं।

आप इसको Android और iOS दोनों ओर Access कर सकते हैं। ये सच में काफी बेहतरीन Movie streaming App है।

5. Youtube

Youtube के बारे में बताने की कोई ज़रूरत नहीं है। आज हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। यहां आपको हर चीज़ मिल जाएगी।

आप कुछ भी Search करना चाहते हैं तो आप उसको Youtube पर बहुत ही आसानी से Search कर सकते हैं।

यहां Movies, cartoons, lifestyle videos, vlogs सब कुछ है। Youtube बहुत सारी Indian movies को Own करता है जिसको आप Free में इस पर आसानी से Online stream कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप इसको Ad free करने के लिए और बाकी सारी चीजों को Access करने के लिए इसका Subscription भी ले सकते हैं।

इसको Google ने खरीद लिया है। इसमें आपको बहुत सारी Movies को Stream करने का Option मिल जाता है।

इसमें आप Free में भी बहुत सारी चीजों को देख सकते हैं और अगर आप चाहें तो इसका Subscription ले लें और फिर आराम से बिना किसी दिक्कत के पूरा Access प्राप्त कर लें।

बहुत सी ऐसी  Production companies  हैं जिनके पास license होता है online streaming upload करने का, वो आसानी से किसी भी movie को Up load कर सकते हैं।

Youtube पर और फिर Youtube के audience उन्हें online legally stream कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे बेहतरीन Features हैं। इसीलिए ये बहुत ज्यादा Popular भी है।

6. Voot

इसको Viacom 18 के द्वारा Own किया गया है। ये एक Subscription video on demand (SVOD) servics है।

जिस तरह से Hotstat network का हिस्सा है और Sony liv हिस्सा है Sony tv का, उसी तरह से Voot है Colors tv का हिस्सा। यानी कि जो भी Shows और Programs आप Colors tv पर देखते हैं, उन्हें आप Voot पर भी Access कर सकते हैं।

इसमें आपको बेहतरीन Shows के साथ बहुत सारी बेहतरीन Bollywood movies भी मिल जाती हैं।

आपको इसका भी Subscription लेना पड़ता है। इसमें आपको दूसरे Regional languages के जैसे Tamil, telugu आदि के Contents भी देखने को मिल जाते हैं।

आप इन्हें चाहें तो इसकी Website पर देख सकते हैं नहीं तो आप इसके App को Download करके भी सारे Contents को आराम से देख सकते हैं।

Voot पर आपको Popular telecast जैसे Big boss आदि Shows भी देखने को मिलते हैं।

इस पर Big boss kannada और Big boss marathi भी मौजूद हैं। आप इन्हें भी यहां पर आसानी से देख सकते हैं।

इसे आप Android और iOS दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. Jio cinema

धीरे धीरे ये भी काफी Popular होता जा रहा है। Jio cinema पर भी आप Online movies को Stream कर सकते हैं।

ये India में पूरी तरह से Legal है। इसको Own करने वाली कंपनी कोई और नहीं बल्कि Reliance jio है।

जो भी Jio cinema users हैं वो बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के इसके Contents को Access कर सकते हैं।

इसका आप Mobile app भी Download कर सकते हैं। इसकी एक खास बात ये है कि जो लोग Jio sim का इस्तेमाल करते हैं बस वही इसका उपयोग कर सकते हैं।

इसके लिए Jio user होना आवश्यक है। इसके अलावा आप इसको केवल Jio cinema mobile app से ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

8. Zee5

इसको Own करने वाला Network है Zee, ये बहुत ज्यादा Popular On demand online video streaming platform है।

इस Platform का इस्तेमाल करके भी आप HD movies देख सकते हैं। इस पर आप Zee network पर दिखाए जाने वाले सारे Shows को आसानी से देख सकते।

Sony liv की तरह ही आप इसमें भी Free और Paid दोनों तरह से Access कर सकते हैं।

अगर आप Free में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसमें Sign up करना होता है।

Zee5 app में आपको बहुत सारे Hindi के अलावा Tamil, telugu और Malyalam के Contents भी देखने को मिल जाते हैं।

इस पर आप बहुत अच्छे से मनोरंजन कर सकते हैं। ये धीरे धीरे काफी ज्यादा Popular होता जा रहा है।

इसकी खासियत ये है कि जो लोग इसका Pack नहीं लेना चाहते हैं, वो लोग Free में इसकी कुछ चीज़ों को Access कर सकते हैं। इसको आप Android और iOS दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

9. MX player

इसका इस्तेमाल तो लोग काफी समय से करते आ रहे हैं। ये काफी ज्यादा Popular web series और Movies streaming app है।

जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें तो पता ही होगा कि ये कितना बेहतरीन App है।

इस पर आपको बहुत सारे Movies, Web series और Tv serials देखने को मिल जाएंगे। ये वाकई में बहुत ज्यादा Popular और बेहतरीन है।

10. BIGFlix

आपको नहीं पता होगा लेकिन दोस्तों BIGFlix  हमारे India का पहला On demand movie streaming platform है।

इसको Own करने वाला कोई और नहीं बल्कि Reliance entertainment कंपनी है। ये बहुत सारी Bollywood movies को Host करता है।

आप आसानी से इन्हें यहां पर देख सकते हैं। आप BIGFlix को चाहें तो Website के माध्यम से या फिर App के माध्यम से आराम से Access कर सकते हैं।

बाकी दूसरे Movie streaming apps की तरह ही इसमें भी आपको दूसरे Regional languages के Contents भी देखने को मिल जाएंगे। ये भी काफी बेहतरीन App है।


इसे भी पढ़ें…


दोस्तों तो ये थी Top online movie streaming apps और Websites के बारे में सारी जानकारी।

सबसे खास बात ये है कि ये सारे ही Apps और Websites पूरी तरह से Legal हैं। Legal से हमारा मतलब है कि आप Safely किसी भी Movie को देख सकते हैं, Download कर सकते हैं।

अगर आप किसी Pirated website से Movie को Download करते हैं तो इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

इसीलिए दोस्तों आप हमारे द्वारा बताए गए Apps और Websites के द्वारा ही Movies वगेरह को Access करें। अन्यथा क्या फायदा आपको लेने के देने पड़ जाए। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आई होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!