दोस्तों आज की तारीख में आधार कार्ड हमारा सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन चूका है।
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो बाकी के डॉक्यूमेंट की कोई कीमत नहीं है।
चाहे आपको एक सिम कार्ड लेना हो, बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या फिर कोई भी काम करवाना है अगर डॉक्यूमेंट की बात आती है, तो आधार कार्ड सबसे पहले आता है।
लेकिन क्या आपके आधार कार्ड पे आपका नाम, जेंडर पता और जन्मतिथि गलत है ? ऐसे में डॉक्यूमेंट मिसमैच की वजह से आपका कोई भी काम रुक सकता है।
दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है, तो आप आधार पे कोई भी अपडेट/करेक्शन को घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते है।
अगर आप ये करेक्शन अपने आधार कार्ड पे अपडेट करना चाहते है, तो मैं आपको आज बताऊंगा की आप आधार कार्ड पे अपना नाम, जेंडर, एड्रेस, जन्मतिथि ऑनलाइन कैसे अपडेट करें।
आधार कार्ड कैसे अपडेट करें?
1 – सबसे पहले आप आधार कार्ड की वेबसाइट पे जाये।
2 – अब Update Aadhaar Details (Online) पे करें।
3 – इसके बाद जो पेज ओपन होगा वहा पे नीचे दिए गए To submit your update/ correction request please CLICK HERE पे क्लिक करें।
4 – अब अपना आधार कार्ड नंबर और बॉक्स में दिए गए कोड नंबर को भी दर्ज करें।
5 – इसको भरने के बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा।
6 – OTP मिलने के बाद उसे दर्ज करे और Login पे क्लिक करें।
7 – अब आपके सामने अपडेट करने के ऑप्शंस आएंगे। इनमे से जो भी आपको अपडेट करना है उसके सामने दिए गए बॉक्स पे क्लिक करे।
8 – अपडेट की डिटेल्स भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर दें।
अपडेट की एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको जो भी URN (update request number) मिलता है, जिससे आप अपडेट स्टेटस चेक कर सकता है।
अपने आधार कार्ड के अपडेट की ऑनलाइन स्टेटस को भी आप चेक कर सकते है :
1 – सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पे जाये और Check Status – Updation done Online पे क्लिक करे।
2 – अब आपका आधार कार्ड नंबर, URN और दिए गए कोड को दर्ज करें। और Get Status पे क्लिक करें।
ध्यान दें : अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है, तभी आप ये अपडेट ऑनलाइन कर पाएंगे।
अन्यथा आपको ये अपडेट ऑफलाइन करनवाने होंगे। जिसके किये आपको या कोई नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाना होगा या फिर आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट मेल करने होंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पे क्लिक करें।
या फिर दोस्तों आप अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा के आप खुद ही ऑनलाइन कोई भी अपडेट कर सकते है।
क्योकि बिना OTP वेरिफिकेशन के आप कोई भी अपडेट नहीं कर सकते।
अगर ये आर्टिकल आपको सहायक रहा, तो आप इससे लाइक शेयर और कमेंट जरूर करें।
अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे मैं अपनी पूरी कोशिश करूँगा ।
Related post:
- 81 लाख आधार कार्ड हुए रद्द, जानिए अपने आधार कार्ड का स्टेटस
- HDFC Bank में घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
- अपने आधार कार्ड का मिसयूज होने से कैसे रोकें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट/रजिस्टर करें
- ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- आधार कार्ड के खो जाने पर फिर से इसे कैसे प्राप्त करें
- नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर कैसे पता करें
- नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर कैसे पता करें
Uske liye aapko Aadhaar Card center me jake aap update kar sakte hai. ya phir aap ye form bhar ke aap diye gaye kisi Aadhaar Card center pe bhej sakte hai.
hi!
this is very very useful and helpful information
Thanks.