मैंने आपको अपने पिछले आर्टिकल में बताया था की आप कैसे कंप्यूटर से अपना खुद का ट्रैन टिकट निकल सकते है। लेकिन हममे से बहोत के लोगो पास शायद कंप्यूटर नहीं होगा। इसीलिए दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि घर बैठे मोबाइल से 2 मिनट में ट्रैन टिकट बुक करें
IRCTC पे अपना अकाउंट कैसे बनाये?
Table of Contents
- सबसे पहले Google Play Store में जाये।
- IRCTC Rail Connect की ऐप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें।
- अब इस एप्प को ओपन करके लॉगिन कर लें।
- अगर आपका IRCTC पे कोई अकाउंट नहीं है तो अपना Change / Register User पे क्लिक करके अकाउंट बना ले।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना होगा।
- आपके मोबाइल और ईमेल एड्रेस में भेजे गए कोड को दर्ज करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर लें।
- अब आप इस बनाये गए अकाउंट से लॉगिन करके अपना टिकट खुद से निकाल सकते है।
- आप अपने अकाउंट में जल्दी लॉगिन करने के लिए 4 अंको का पिन भी बना सकते है।
ट्रैन टिकट कैसे बुक करें:
आप जैसे IRCTC अकाउंट में लॉगिन करते है आपके सामने NEW BOOKING का ऑप्शन आएगा।
- अब आपको यहाँ पे अपनी बुकिंग की डिटेल्स जैसे ट्रैन कहा से पकड़ना (From )है।, कहा तक जाना (To) है और यात्रा की तारीख (Date of Journey ) डालना है। उसके बाद Search Train पे क्लिक करें।
- अगर आपको ये टिकट जनरल कोटा में बुक कर रहे है। तो बस आपको ट्रैन सेलेक्ट करना है और क्लास। जैसेकि Sleepar, 3A, 2A या फिर 1A।
- कोई भी ट्रैन का रूट देखने के लिए उस ट्रैन के राइट कार्नर पे तीन डॉट पे क्लिक करे। और Route Map पे क्लिक करें।
- अब आप देख सकते है की यहाँ पे सीट उपलब्ध है या नहीं। अगर उपलब्ध है तो नीचे Book Now पे क्लिक करें।
- अब आपको यात्री की डिटेल्स भरनी है।अगर कोई बच्चा है जिसकी आगे ५ साल से नीचे है तो उसकी भी डिटेल्स आप यहाँ पे दे।
- आप को नीचे की सीट चाहिए, या फिर ऊपर की उसका भी सिलेक्शन आप यहाँ से कर सकते है।
- ये डिटेल्स भरने के बाद आपको नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पे भी ध्यान देना है। अगर ये IRCTC अकाउंट आपका है और आप भी यात्री लिस्ट में है तो फिर ठीक है। वरना आप यात्री का मोबाइल नंबर दर्ज करें। ऐसा करने से उनको PNR स्टेटस के बारे में अपडेट मिलेगा और टिकट साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ मोबाइल नंबर पे आये हुए मैसेज से ही काम हो जायेगा।
- इसके बाद नीचे दिए गए Book Ticket पे क्लिक करें।
ट्रैन टिकट के ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?
- अब आपके सामने टिकट का किराया और भरे गए डिटेल्स का विवरण आ जायेगा।
- नीचे दिए गए कोड को उसके सामने बॉक्स में भरे और Proceed To Payment पे क्लिक करें।
- अब आपको पेमेंट ऑप्शन चुनना है। आप ये पेमेंट किसी इ-वॉलेट (e – Wallet) कर सकते है। जैसेकि PayTm, JioMoney, OlaMoney, और AirtelMoney से कर सकते है। या डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से या फिर नेटबैंकिंग से भी कर सकते है।
- अपना पेमेंट ऑप्शन चुने और और पेमेंट डिटेल्स भरके के अपना पेमेंट कर दे।
- अगर आप टिकट डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से करना चाहते है तो Mobikwik या Paytm में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते है। यह एक पेमेंट लेने का जरिया है (Payment Gateway) जिससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सम्बंधित लेख
- मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें
- IRCTC अकाउंट पे आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट को कैसे बढ़ाये
- या फिर अगर आप नेटबैंकिंग के तरीके से पेमेंट करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए बैंक में से अपना बैंक चुने। अगर आपको आपका बैंक नहीं दिख रहा है तो OTHER पे क्लिक करें और अपना बैंक चुने।
- पेमेंट होने के बाद आपको टिकट बुकिंग का कन्फर्मेशन मैसेज टिकट डिटेल्स के साथ आ जायेगा।
- यात्रा के दौरान बस आपको टिकट की कॉपी ले जाने के जरूरत नहीं है। बस IRCTC के द्वारा भेजे गए मैसेज से आपका टिकट चेक हो जायेगा।
तो दोस्तों ये रहा की आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपना या किसी का ट्रैन टिकट बुक कर सकते है। उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपको पसंद आएगा। आप को मुझसे इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
Kya ham pone pe se railway ticket ka pesa kata sakte hai please batave
Nahi, Phonepay nahi kaam karta IRCTC pe aap sirf IRCTC eWaaket, Mobikwik, Airtel Money, Paytm, Ola Money, JioMoney Wallet se payment kar sakte hai.
Bahut achchha samajhaya apne nice thankyou m bhi apne blog par isi tarah samajhane ki kosis karta hu
railwayपैसा कैसे काटेगा
पैसा आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग, या फिर पेमेंट वॉलेट से पे कर सकते है।
Ap apna WhatsApp no hme dijiye
thanks for sharing.
Great information. Thank you so much for sharing it with us.