IRCTC

Train में टिकट कैसे Book करें?

Train में टिकट कैसे Book करें?

हम सभी के जीवन मे कभी न कभी ऐसा मौका आ ही जाता है कि हमें बाहर जाना पड़ जाता है। बाहर से हमारा मतलब है कि एक शहर से दूसरे शहर, एक State से दूसरे State, कभी न कभी यो हर किसी को यात्रा करनी पड़ ही जाती है।

कभी किसी Student का Exam center दूसरे शहर चला जाता है तो उसको Travel करना पड़ता है। कभी किसी की शादी किसी दूसरे शहर में होती  है तब भी आपको Travel करना पड़ता है।

कभी कभी बच्चों के कहने पर कहीं घूमने जाने का Trip plan कर लेते हैं तब भी आपको Long distance travel करना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सफर चाहे जो भी हो जहां का भी हो, कहीं भी जाने से पहले हम सभी के सामने सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि आखिर हम उस स्थान तक जाएं कैसे जहां हमें जाना है?

अब यहां पर आदत की बात भी आ जाती है। मतलब कुछ लोगों की आदत होती है Bus से Travel करने की तो उनके दिमाग में Bus का विचार सबसे पहले आता है।

अब किसी की आदत होती है Self transport से चलने की। यानी कि अपनी Car या Bike तो दोस्तों ये आपके लिए Convenient नहीं हो सकता है।

अगर आपको कोई Long distance तय करनी है तो सबसे बढ़िया है कि आप Train से यात्रा करें। Train से बढ़कर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता है। अब आप सब सोच रहे होंगे कि हम ने Flight के बारे में आप से क्यों नहीं बताया? 

दोस्तों तो Flight से जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। और अगर सच पूछिए तो न Train से ज्यादा मज़ा आपको Flight में आ ही नहीं सकता है।

अब Suppose करिए कि आप जम्मू में यात्रा करने जा रहे हैं तो ऐसे में यात्रा के दौरान अगर आप वहां की हरी भरी पहाड़ियों और छोटे छोटे झरनों का मज़ा न लें तो जम्मू में सफर करने का क्या फायदा? तो इसके लिए क्या आप Flight से जाना पसंद करेंगे? नहीं न, इसके लिए आप सभी के लिए Train से बेहतर कोई दूसरा Option है ही नहीं।

न ज्यादा खर्चा करना है और न ही ज्यादा परेशान होना। आराम से सफर का आनंद लेते हुए आप अपने Destination तक पहुंच जाएंगे।

दोस्तों अब जब आपको कोई Long distance travel करनी होती है तो उसके लिए ज़रूरी होता है कि आप पहले से ही Train में Bookings कर लें ताकि बाद में कोई झंझट न हो। वैसे भी जब से कोरोना का आगमन हुआ है तब से तो बिना Bookings के आप Train में Travel ही नहीं कर सकते हैं।

ये जानना बेहद ज़रूरी है कि आखिर Train में आपको टिकट Book करने के लिए क्या करना पड़ता है।

कई बार क्या होता है कि आप Agents के पास चले जाते हैं Bookings के लिए और वो Agent जितने का टिकट नहीं होता है उससे ज्यादा आप से टिकट Book करने के Fees charge कर लेते हैं। इसीलिए आपको Agent के पास जाने की कोई ज़रूरत नहीं है।

आप खुद ही घर बैठे बस कुछ Steps को Follow करके Train में Reservation कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको हमारे इस Article को पढ़ना है। इस Article में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बड़ी आसानी से Train में ticket की Bookings कर सकते हैं।

Train ticket book करने के लिए ज़रूरी Documents कौन से हैं?

आपको ये जानकर हैरानी होगी मगर हां दोस्तों जब आप Train ticket book करते  हैं तो भी कुछ Documents की ज़रूरत होती है जैसे

◆ Train की टिकट Book करने के लिए ज़रूरी है कि आपके पास Credit या फिर Debit card हो। तभी तो आप Online payment कर पाएंगे।

◆ इसके अलावा आपके पास ID के तौर पर आधार कार्ड या फिर Voter id card भी होना चाहिए।

Online टिकट Booking कैसे करें, Step by step जानें-

वैसे तो आपको Train टिकट Book करने के लिए Online बहुत सारे Apps और Websites मिल जाएंगी। मगर फिर भी आपको इसकी Official website से ही Bookings करनी चाहिए।

आपके लिए टिकट को Book करने के सबसे अच्छा Option है IRCTC का। आप IRCTC rail connect या फिर Google pay का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से Train टिकट को Book कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे-

IRCTC से ट्रेन Reservation कैसे करें;-

 ◆ अगर दोस्तों IRCTC app का इस्तेमाल अभी तक नहीं कर रहे हैं तो आप इसको तुरंत Install कर लें। 

◆ जैसे ही ये App install हो जाए। आप इसे Open करें। Open करने के बाद आपके सामने Train ticket नाम से एक Option आएगा। आपको इसी पर Click करना है। 

◆ इस Option पर Click करने के बाद आपके सामने Log in या फिर कह लीजिए Registration का Option आएगा।

अगर आपका पहले से ही IRCTC account है तो आप आसानी से इसमें Log in करके Enter कर सकते हैं।

अगर आपके पास पहले से ही कोई Account नहीं है तो सबसे पहले आपको इसमें Register करना होगा।

◆ एक बार Log in कर लेने के बाद आपको Plan my journey वाले Option पर Click करना है।

◆ अब आपके सामने कुछ Details आएंगी जिनको आपको Fill करना होगा। जैसे सबसे पहले आपको From में Details fill करनी है। यहाँ पर आप वो Station डालेंगे जहां से आप अपनी Journey को शुरू करना चाहते हैं। इसके बाद आपके सामने To का Option आएगा। To वाले Option में आप वो Station डालते हैं जहां पर आपको पहुंचना होता है। 

◆ From और To की Details fill कर लेने के बाद। आपको वो Date enter करनी होती है जिस Date पर आप अपनी टिकट को Book करना चाहते हैं। एक बार जब आप Date enter कर देते हैं, उसके बाद आपको Search train वाले Option पर Click करना होता है। 

◆ इसके बाद आपके सामने बहुत सारी ट्रेनों की एक लंबी चौड़ी List आ जाती है। हर Train के साथ उसकी Timing, train नंबर जैसी सारी Details भी लिखी होती है। 

◆ इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार उस ट्रेन को Select करिए जिससे आप जाना चाहते हैं।

◆ जब आप ट्रेन Select कर लेते हैं तो उसके बाद बारी आती है Coach selection की। आप किस Coach से Travel करना चाहते हैं जैसे Sleeper coach, AC coach या फिर General coach? 

◆ इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार Coach select कर लीजिए। फिर आपके सामने Book now का एक Option आ जाएगा। आपको इसी Option को Select करना है।

◆ इसके बाद आपसे आपकी Personal details मांगी जाएगी जैसे आपका Gender कि आप Male हैं या Female हैं, आपका पूरा नाम जो भी है, आपकी Age तथा आपके मोबाइल नंबर।

◆ जब आप ये सारी Details fill कर देते हैं उसके बाद आपको Book ticket पर Click कर देना होता है। 

◆ जब ये सारी Formalities आप पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आपके सामने Payment का Option आता है।

आपको Payment online ही करनी होती है। इसमें आपके पास Online shopping की तरह Pay on delivery का Option नहीं होता है।

आप चाहें तो Payment BHIM UPI से या फिर Credit या Debit card से कर सकते हैं। जब आपकी Payment successful हो जाएगी तो उसके बाद आपका टिकट Generate हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

Google pay से ट्रेन में Reservation कैसे करें;-

इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें-

◆ अगर आपके पास मोबाइल में Google pay app नहीं है तो सबसे पहले मोबाइल में इसको Install करें। 

◆ Install करने के बाद Google pay को Open करें। इसके बाद आपको कारोबार Section में ट्रेन के Chat head पर Tap करना है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो नए Section में जाकर भी ट्रेन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

◆ इसके बाद आपको New ticket पर Click करना है।

◆ इसके बाद आपको From में Select करना है उस Station को जहां से आप अपनी Journey को Start करना चाहते हैं। इसके बाद आपको To में वो Station enter करना होता है जहां आप पहुंचना चाहते हैं। 

◆ इसके बाद आपको Date select करनी होती है कि आप किस Date को अपनी Journey plan कर रहे हैं। 

◆ इसके बाद आपको Submit button पर Click करना है। 

◆ इसके बाद आपके सामने बहुत सारी ट्रेनों की एक लंबी चौड़ी List आ जाती है। हर Train के साथ उसकी Timing, train नंबर जैसी सारी Details भी लिखी होती है। 

◆ इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार उस ट्रेन को Select करिए जिससे आप जाना चाहते हैं।

◆ जब आप ट्रेन Select कर लेते हैं तो उसके बाद बारी आती है Coach selection की। आप किस Coach से Travel करना चाहते हैं जैसे Sleeper coach, AC coach या फिर General coach? 

◆ इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार Coach select कर लीजिए। फिर आपके सामने Book now का एक Option आ जाएगा। आपको इसी Option को Select करना है।

◆ अब आपको अपनी IRCTC ID डालनी होती है। अगर आपके पास ID है तो कोई दिक्कत नहीं है। अगर आपके पास IRCTC ID नहीं है तो आप तुरंत इसको Create करें। 

◆ इसके बाद आपसे आपकी Personal details मांगी जाएगी जैसे आपका Gender कि आप Male हैं या Female हैं, आपका पूरा नाम जो भी है, आपकी Age तथा आपके मोबाइल नंबर।

◆ इसके बाद Continue पर Click करें। अब बारी आती है Payment की। Payment के लिए आपको अपना UPI PIN डालना होता है। जैसे ही आपके PIN की पुष्टि हो जाएगी वैसे ही आपको फिर से IRCTC की Website पर पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद आपको IRCTC का पासवर्ड और Captcha code enter करना है। 

◆ अब बस आपको Submit वाले Option पर Click करना है। इसके बाद आपके टिकट की पुष्टि के लिए आपको एक Screen नज़र आएगी। 

जैसे ही आपके टिकट Confirm हो जाता है, उसके बाद आपके Chat head के मौजूद लेन देन की History में ये Confirm booking भी दिखाई देने लगती है। इसमें आपके Train ticket से जुड़ी सारी जानकारी होती है।

आपका जो E ticket होता है वो आपके मोबाइल में आ जाता है। मोबाइल में आप अपने मैसेज या फिर Email में अपने Reservation टिकट को देख सकते हैं। फिर जब आपके पास यात्रा करने के दौरान Ticket collector आता है तो आप उसे अपना टिकट मोबाइल से दिखा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें….

Online तत्काल टिकट कैसे Book करें?

दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम Planned journey नहीं करते हैं और हमेशा अचानक ही कहीं जाना पड़ जाता है। ऐसे में हम तत्काल Reservation का सहारा लेते हैं।

जैसे अभी आपको शिमला जाना है तो आप एक महीने Bookings कर लेते हैं तो आपको Seat मिल जाती है।

कभी कभी अचानक Office के कुछ दोस्त का Plan बनता है मगर आपको पता ही नहीं होता है और End moment में आपको इसकी खबर मिलती है। फिर आपकी भी इच्छा जाने की होती है तो उस समय आप तत्काल Booking ही करते हैं जिससे आपको Last time पर भी Seat मिल जाए।

आइये देखते हैं कि आप कैसे तत्काल टिकट को घर बैठे Book कर सकते हैं।

◆ इसके लिए भी आपको सबसे पहले IRCTC की Official website पर जाना होगा। Website पर जाने के बाद आपको इसमें Log in करना है। 

◆ जैसे ही आप Log in करते हैं, उसके बाद आपको Same process को Follow करना है। पहले आपको From में Select करना है उस Station को जहां से आप अपनी Journey को Start करना चाहते हैं। इसके बाद आपको To में वो Station enter करना होता है जहां आप पहुंचना चाहते हैं। 

◆ इसके बाद आपको Date select करनी होती है कि आप किस Date को अपनी Journey plan कर रहे हैं। 

◆ इसके बाद आपको Submit button पर Click करना है। 

◆ अब आपके सामने एक Option quota का आता है। इसमें आपको तत्काल को Select करना होता है। 

◆ इसके बाद आप आज की Date की कोई भी Train का टिकट Book करने के लिए उस पर Click करिए। इसके लिए आपको Book now पर Click करना होगा। 

◆ इसके बाद आपसे आपकी Personal details मांगी जाएगी जैसे आपका Gender कि आप Male हैं या Female हैं, आपका पूरा नाम जो भी है, आपकी Age तथा आपके मोबाइल नंबर।

◆ जब आप ये सारी Details fill कर देते हैं उसके बाद आपको Book ticket पर Click कर देना होता है। 

◆ जब ये सारी Formalities आप पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आपके सामने Payment का Option आता है।

आपको Payment online ही करनी होती है। इसमें आपके पास Online shopping की तरह Pay on delivery का Option नहीं होता है।

आप चाहें तो Payment BHIM UPI से या फिर Credit या Debit card से कर सकते हैं। जब आपकी Payment successful हो जाएगी तो उसके बाद आपका टिकट Generate हो जाएगा। 

बस ऐसे ही आप तत्काल टिकट को भी घर बैठे बड़ी आसानी से Book कर सकते हैं।

दोस्तों तो अब आप समझ ही गए होंगे कि आप कैसे घर बैठे बस कुछ ही मिनटों में किसी भी Train के टिकट को कहीं से भी Book कर सकते हैं। अब ज़रूरत नहीं है आपको Agents को फालतू में रुपये देने के।

अब आप खुद ही अपनी Planned journey या फिर Unplanned journey के लिए Ticket book कर सकते हैं। तो वाकई में है न दोस्तों ये काफी आसान?

Related Posts :

  1. IRCTC अकाउंट में आप अपनी Monthly Train की टिकट लिमिट को कैसे बढ़ाये
  2. IRCTC एजेंट कैसे बने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
GovtIRCTCTips and Tricks

जनरल, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में ट्रैन टिकट बुक करें

जनरल, तत्काल, और प्रीमियम तत्काल कोटा…
Read more
IRCTCTips and Tricks

घर बैठे मोबाइल से 2 मिनट में ट्रैन टिकट बुक करें

मैंने आपको अपने पिछले आर्टिकल में…
Read more
IRCTCTips and Tricks

VIKALP Scheme क्या है और इसकी क्या शर्ते है ?

दोस्तों जैसाकि हम सभी ये जानते है कि…
Read more
error: Content is protected !!