दोस्तों क्या आप जानते है की अपना ट्रैन टिकट कैसे कैंसिल करें? आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बाते करेंगे और जानेंगे मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैसे कैंसिल करें?
ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें?
मैं आपको अपने पिछले आर्टिकल में बता चूका हु की आप मोबाइल से ट्रैन टिकट कैसे निकालें।
दोस्तों चलो फिर आज आपको बताता हु की अपना ट्रैन टिकट कैंसिल करना हुआ तो उसको मोबाइल से कैसे करेंगे।
मोबाइल से अपना ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में IRCTC App को ओपन करके लॉगिन कर लें।
- अगर आपने अभी तक IRCTC App अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं किया है तो आप यहाँ से इनस्टॉल कर लें।
- अब इसके बाद आपको ऊपर लेफ्ट कार्नर में तीन लाइन पे क्लिक करें।
- यहाँ पे आपको Cancel Ticket का ऑप्शन दिखेगा। उसपे क्लिक करें।
- अब यहाँ पे आपको बुक किये गए टिकट की लिस्ट आ जाएगी।
आपको को जो भी टिकट कैंसिल करना हैं उसके नीचे दिए गए Cancel Ticket ऑप्शन पे क्लिक करें।
- आप जो भी ट्रैन टिकट कैंसिल करना चाहते है अगर उसमे एक से ज्यादा यात्री है। तो आप किसी एक या एक से ज्यादा टिकट कैंसिल कर सकते है। बाकी यात्री अपनी यात्रा उसी टिकट से कर सकते है।
- टिकट कैंसिल होने के 5-7 दिन के अंदर आपको पैसा उसी कार्ड या अकाउंट में भेज दिया जाता है जिससे आपने टिकट बुक किया था।
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको अब पता चल गया होगा की ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें।
ये पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर करना न भूले।
अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
सम्बंधित लेख :
- IRCTC eWallet क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में
- रेलवे काउंटर टिकट पर Vikalp (विकल्प) ऑप्शन कैसे अप्लाई करें
- जानिए VIKALP Scheme क्या है और इसकी क्या शर्ते है ?
- Railway Counter से निकाले गए ट्रैन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कैसे करें
- IRCTC टिकट का रिफंड पाने के TDR कैसे फाइल करें
- ट्रैन का Current running status कैसे ट्रैक करें
- IRCTC अकाउंट पे आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट को कैसे बढ़ाये
- मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें
Very nice so much
Thanks
Tikat list nahi dikha Raha hai
My booking pe click/tap kare.
Sir me cencel kar raha hu ho nahi he
Kya problem ho raha hai
Paisa nahi aya cancel karne par kya kare
waise to paisa 5-7 working days me aata hai. Agar phir bhi nahi aaye to irctc customer support se contact kare.
Sir ham koi v kaunter par kainsild Kar sakte hai
Hanji koi bhi reservation counter se aap ticket le sakte hai.
thanks for sharing.