KnowledgeMotivational

क्या आपको मालूम है ? Zomato Ka Owner Kaun Hai

क्या आपको मालूम है ? Zomato Ka Owner Kaun Hai

आज हम अपने इस आर्टिकल में जोमाटो के बारे में जानेंगे,वैसे तो आप सभी जोमाटो के बारे में जानते ही हैं लेकिन आज हम इस स्टार्टअप के बारे में थोड़ा विस्तार रूप से जानेंगे। जोमाटो एक इंडियन फ़ूड-डिलीवरी स्टार्टअप हैं जिसकी स्थापना 2008 में किया गया था। 

आज कोविद के वक़्त Zomato ने एक और नए सर्विस को शामिल किया हैं और वह हैं ग्रोसरी डिलीवरी। जोमाटो की बात करे तो यह अब तक 24 देशो तथा 10000 हजार शहरों से में मौजूद हैं।

Zomato Ka Owner Kaun Hai?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1900 करोड़ के साथ, जोमाटो इंडिया की सबसे बड़ी फ़ूड चैन कंपनी है और जोमाटो के मलिक का नाम दीपिंदर गोयल और पंकज चड्डाह है|

Zomato Ka Owner Kaun Hai

Zomato कैसे बन गई अरबों रुपए की कंपनी?

Zomato के Successful के कई कारण हैं तो आइये जानते हैं की वह कारण कौनकौन से हैं-

  • जोमाटो की एक खास बात यह हैं की मार्किट में आने वाले किसी भी New Restaurant को जोमाटो अपने एप्लीकेशन में जल्द से जल्द अपडेट करता हैं, जिससे Customers सारे Restaurant के खाने का मज़ा ले सकते हैं |
  • जोमाटो टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी आगे हैं, इसके वेबसाइट,एप्लीकेशन या फिर सोशल मीडिया की बात करे तो जोमोटो के followers आपको बहुत ज्यादा मिलेंगे जो जोमाटो को काफी पसंद करते हैं। 
  • Genuine Reviews तथा Rating ने भी जोमाटो को काफी successful बनाया हैं|   
  • User-Friendly एप्लीकेशन, अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तथा अच्छी क्वालिटी देने के कारण भी तथा अच्छी क्वालिटी देने के कारण भी जोमाटो आज उचाइयां छू रहा हैं |

किसी भी स्टार्टअप के लिए इन्वेस्टमेंट सबसे बड़ा भूमिका अदा करता हैं, तो अब हम कुछ ऐसे Facts के बारे में जानते हैं जिससे आपको जोमाटो के इन्वेस्टमेंट के बारे में पता चलेगा |

Zomato में इन्वेस्ट करने वाले कंपनियों के नाम –

  • 2010-13 – $ 16.7 Million (Info Edge)
  • 2013 – $ 37 Million (Sequoia Capital)
  • 2015 – $ 50 Million (Info Edge, Vy Capital)
  • 2015-$60 Million (Temasek, A Singapore government-owned investment company)
  • 2018 – $ 210 Million (Alibaba’s Payment Affiliate Ant Financial)

Zomato में और कौन बड़े कर्मचारी हैं?

अभी तक हमने जोमाटो के संस्थापक को जाना लेकिन इस स्टार्टअप में अन्य मुख्य लोग भी काम करते हैं जैसे

  • Gaurav Gupta (Co-Founder & COO)
  • Mohit Gupta (CEO-Food Delivery Business)
  • Gunjan Patidar (Head of Engineering)
  • Akriti Chopra (CFO)

अगर हम जोमाटो के Revenue की बात करे तो यह लगभग 1530 cr. 2020 के रिपोर्ट के अनुसार हैं |इस स्टार्टअप में लगभग 5000 Employees काम करते हैं |

इसे, भी पढ़े – क्या आपको मालूम है ? Swiggy Ka Owner Kaun Hai

आज हमने Zomato के बारे में जाना और अगर आप भी Food-Delivery तथा ग्रोसरी सर्विस अपने घर पर चाहते हैं तो अपने प्लेस्टोर से ही जोमाटो को डाउनलोड करके इनके सर्विस का लुफ्त उठा सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!