CareerEarn Money OnlineEducationMobile AppTOP 10

Top 5 Tutor Application (In Hindi)

Top 5 Tutor Application (In Hindi)

ऑनलाइन एजुकेशन आज के आधुनिक शिक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं, आज का हमारा Topic, Online Education  & Tutor पर ही है और हम जानेंगे Top 5 Tutor Application (In Hindi)।

आज जब हम सभी अपने अपने घरों में हैं तो ऐसे में लोग कुछ ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ही घर बैठे शिक्षा को प्राप्त कर रहे हैं।

आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेगे की ऐसी कौन-कौन सी एप्लीकेशन हैं जिसमें आप शिक्षक बनकर घर बैठे ही पढ़ा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टॉप 5  educator एप्लीकेशन कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. Vedantu
  2. Learnpick
  3. Byju’s
  4. Topper
  5. Chegg

1. Vedantu

यह एक genuine ऑनलाइन educator प्लेटफार्म हैं, जहाँ आप पढ़ाकर लाखों तक में कमाई कर सकते हैं

यहाँ पढ़ाने के लिए जरुरी हैं की आप इसके एप्लीकेशन को “Play Store” से डाउनलोड कर ले।

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पढ़ाने के लिए कुछ steps follow करने पड़ेंगे जैसे

  • पहले आपको गूगल में जाकर “become a teacher” में क्लिक करना हैं जिससे आपको एक फॉर्म मिलेगा, उस फॉर्म में आपको अपने personal details डालने हैं की आप कौन सा विषय पढ़ाएंगे, आपकी इंटरनेट स्पीड क्या हैं? आपको अपने CV या Resume को अपलोड करना पड़ेगा
  • अगर आपका सिलेक्शन होता हैं तो आपको आपके चुने गए विषय में ही training  लेने की जरुरत हैं जोकि आपको Vedantu के द्वारा दी जाएगी
  • अब आप में Vedantu में live class ले सकते हैं

यहाँ आप छोटे क्लास यानि की Class 5 से लेकर Class 11 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं साथ ही साथ और भी कई तरह की एग्जाम की तैयारी जैसे JEE, NEET, NDA और भी कई तरह के कोर्स करवा सकते हैं |

अगर सैलरी की बात करे तो आप सिर्फ 2 घंटे देकर ही 18k से 20k तक कमा सकते हैं तथा 4 घंटे देकर 25k तक कमा सकते हैं |

2. Learn Pick

Learn Pick भी ऑनलाइन एक अच्छा प्लेटफार्म हैं जिसमें आप पढ़ा सकते हैं

यह प्लेटफार्म शिक्षक और छात्रों को जोड़ने का काम करता हैं, आप यहाँ पर Institution के रूप में या फिर अकेले  भी पढ़ा सकते हैं

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पढ़ाने के लिए कुछ steps follow करने पड़ेंगे जैसे –

  • पहले स्टेप में आप Learn pick गूगल करे और “Sign Up” करके अपने आपको रजिस्टर कर ले, उसके बाद आप यहाँ पर एक Institute या एक Tutor के रूप में ज्वाइन कर सकते हैं
  • ज्वाइन होते ही टीम द्वारा आपका अकाउंट Verification होने के बाद आपके ही विषय में आपको टेस्ट देना पड़ता हैं और पास होने पर आप यहाँ पर पढ़ा सकते है।
  • यहाँ आप Online तथा Offline दोनों तरीके से पढ़ा सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं, तथा यहाँ fees भी आप अपने हिसाब से ले सकते हैं
  • Learn Pick एप्लीकेशन द्वारा बच्चे मिलने पर यह आपसे कुछ fees भी charge करते हैं

जिस विषय में आपकी अच्छी पकड़ हैं उस विषय को आप इस एप्लीकेशन द्वारा पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

3. Byju’s

Byju’s एक बहुत ही बड़ा educator प्लेटफार्म हैं अगर आप यहाँ पर educator बनना चाहते हैं तो बिलकुल बन सकते हैं

यहाँ पर educator बनने के लिए आपको vacancies के लिए अप्लाई करने की जरुरत हैं उसके लिए आपको कुछ steps follow करने की जरुरत पड़ती हैं जैसे

  • Vacancies निकलते ही आपको अपनी सारी details फॉर्म में भरनी पड़ती हैं और सिलेक्शन होने पर आपका इंटरव्यू भी लिया जाता हैं
  • इंटरव्यू के बाद आपको आपके विषय पर ही डेमो देना रहता हैं, डेमो अगर आपका सेलेक्ट होता हैं तो आप Byju’s में educator बन सकते हैं
  • आप इसके एप्लीकेशन को गूगल “Play Store” से डाउनलोड कर सकते हैं

यहाँ पर कोर्स जैसे UPSC, NEET, JEE, Foreign Language तथा क्लास 5 से लेकर उसके ऊपर तक के क्लास को भी आप पढ़ा सकते है।

Byju’s में अन्य एप्लीकेशन की तुलना में आपको यहाँ पढ़ाने के कम से कम लाखों रूपये दिए जाते हैं

4. Topper

टीचिंग में रूचि रखने वाले लोगो के लिए Topper एप्लीकेशन भी काफी अच्छा भूमिका अदा करता हैं।

इस प्लेटफार्म से आप टीचिंग के साथसाथ typing, content writing का भी काम कर सकते हैं

यहाँ आप पार्ट टाइम तथा फुल टाइम दोनों तरीकों से काम कर सकते हैंयहाँ पर tutor बनने के लिए आपको कुछ स्टेप्स follow करने पड़ते हैं जैसे

  • सबसे पहले गूगल करके एक ऑप्शन “become a tutor” मिलता हैं जहाँ “Sign Up” करने के बाद फॉर्म मिलता हैं जिसे आपको अपने डिटेल्स के साथ भरना रहता हैं
  • फॉर्म Approved होने के बाद तीन लेवल्स पर टेस्ट होता हैं जोकि आपके विषय पर ही आधारित होता हैं
  • पहला टेस्ट “Communication Skills” पर होती हैं, दूसरा टेस्ट “General Aptitude” से सम्बंधित लिया जायेगा, तीसरा टेस्ट “Logical reasoning जोकि आपको देने पड़ेंगे
  • टेस्ट में पास होने के बाद आपको “Certificate” दी जाती हैं जिसके बाद आपको पढ़ाने की अनुमति दी जाती हैं
  • यहाँ पर आप Doubt Solver, Subject Expert तथा Educator के रूप में काम कर सकते हैं

यहाँ पर आप competitor exam के साथसाथ छोटे क्लास के बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं और उनके doubts solve कर सकते हैं

यहाँ पर कोर्स जैसे JEE, NEET, Accounts तथा Business Studies कोर्स करवाए जाते हैं

यहाँ आप जितना चाहेंगे उतना कमा सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं लेकिन आप चाहे तो यहाँ पर 50000/- से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं

5. Chegg

Chegg एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आप Educator के रूप में बच्चों के queries को solve करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

यहाँ पर Educator बनने के लिए आपको कुछ Steps follow करने पड़ते हैं जैसे

  • सबसे पहले आप गूगल पर “Become an expert on Chegg” लिखे और अपने आने वाले पहले लिंक पर क्लिक करे और आपको सबसे पहले अपने details के साथ फॉर्म भरना होगा
  • फॉर्म Approved होने के बाद आपसे टेस्ट लिया जायेगा जिसमें आपको 80% मार्क्स लेकर आने ही पड़ेंगे | एक अच्छी बात यह हैं की इसमें open book test होता हैं जोकि जोकि आपके टेस्ट के लिए काफी अच्छा हैं
  • Test में पास होने पर आपके डॉक्युमेंट्स को verification किया जायेगा और उसके बाद आपको ट्रेनिंग भी दी जाती हैं
  • ट्रेनिंग के बाद अब आप queries solve कर सकते हैं

जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो उसी विषय के queries आप solve कर सकते हैं| जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो उसी विषय के आप प्रश्न solve कर सकते हैं, अलगअलग विषयों के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के उत्तर पर आपको उसी हिसाब से पैसे दिए जाते है।

तो इस आर्टिकल द्वारा हमने आपको कुछ अच्छे एप्लीकेशन के बारे में बताया हैं जिसे उपयोग करके आप ऑनलाइन टीचिंग से  घर बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इस lockdown की स्थिति में भी अपने हुनर को चार चाँद दे सकते हैं

इसे भी पढ़ें :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!