Top 5 Professional Commerce Courses :
कॉमर्स में कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिसे आप कम समय में करके बहार देश तथा अपने देश में भी काम कर सकते हैं, अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट हैं और कोई अलग तरीके का कोर्स कर जॉब पाना चाहते हैं तो निचे दिए गए Top 5 Professional Commerce Courses में से किसी भी कोर्स को करके अपने इच्छानुसार जॉब कर सकते हैं।
आइये जानते हैं उस कोर्स के बारे में –
- CFA Course
- FRM Course
- CFP Course
- ACCA Course
- CPA Course
Top 5 Professional Commerce Courses:
Table of Contents
1. CFA Course:
CFA का full form (Chartered Financial Analyst) हैं। CFA Course, accounts के क्षेत्र में काफी popular course हैं।
इसके तीन level हैं- Level –I, Level II, Level III. तीनों Level को पूरा करने के बाद ही आपको Chartered Financial Analyst का certification मिलता हैं।
- योग्यता: इस कोर्स को करने के लिए Bachelor Degree साथ-साथ आपके पास 4 साल का work experience होना जरुरी हैं।
- कोर्स फीस:1.05 लाख
- सैलरी: इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 3 लाख से 10 लाख तक हो सकती हैं।
Top Recruiting Companies: Banking Sector, Audit Departments, Taxation Departments, Excise Departments
Job Positions: Auditor, Finance Manager, Financial Analyst
2. FRM Course:
FRM का full form (Financial Risk Manager) हैं। FRM की परीक्षा दो भाग में होती हैं Part I तथा Part II. दोनों part clear करने के बाद ही आप FRM Certification ले सकते हैं।
- योग्यता: इस कोर्स को करने के लिए Bachelor degree के साथ-साथ 2 साल का experience होना भी जरुरी हैं।
- कोर्स फीस: 65,000/-
- सैलरी: FRM कोर्स के बाद आपकी average सैलरी 9 लाख तक हो सकती हैं |
Top Recruiting Companies: HSBC, PWc, ICICI Bank, Moody’s, Goldman Sachs, KPMG
Job Positions: Market Risk Manager, Regulatory Risk Manager, Commercial Risk Manager, Investment Risk Manager
3. CFP Course:
CFP का full form (Certified Financial Planner) हैं, निचे दिए गए Top 5 Professional Commerce Courses में से किसी भी कोर्स को करके अपने इच्छानुसार जॉब कर सकते हैं। यह 1 year का एक Certification कोर्स हैं। Finance तथा Accounts तथा के स्टूडेंट के लिए यह कोर्स काफी अच्छा हैं।
- योग्यता: 12 वीं के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
- कोर्स फीस: 30000/-
- सैलरी: CFP Course के बाद आपकी सैलरी 2 लाख से 10 लाख तक की होती हैं।
Top Recruiting Companies: JP Morgan Chase, Oil India Limited, RBI Bank, Life Insurance Companies
Job Positions: Research Analyst, Financial Consultant, Finance Manager, Management Trainee
4. ACCA Course:
यह एक “Chartered Certified Accountant” qualification हैं। इसका full form “Association of Chartered Certified Accountants” हैं | इसमें 3 levels होते हैं।
- योग्यता: इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास होना जरुरी हैं, वैसे तो इस कोर्स को Graduate, M.COM, C.A आदि लोग भी कर सकते हैं।
- कोर्स फीस: 3 Lac.
- सैलरी: इस सैलरी के बाद आपकी सैलरी 8 लाख से 14 लाख तक हो सकती हैं।
Top Recruiting Companies: Microsoft, KPMG, General Electric Corporation, Deloitte, Goldman Sachs, Unilever
Job Position: Accountant, Fund Manager, Risk Manager, Financial Analyst, Chief Financial Officer
5. CPA Course:
CPA का full form (Certified Public Accountant) हैं। CPA , American Institute of Certified Public Accountants द्वारा प्रशासित किया गया हैं।
- योग्यता: इस कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं | यह कोर्स accounts में रूचि रखने वालों के लिए सबसे अच्छा हैं।
- कोर्स फीस: 1,00,000/-
- सैलरी: CPA Course के बाद आपकी सैलरी 7-8 लाख तक की होती हैं।
Top Recruiting Companies: JP Morgan, KPMG, PWC, Deutsche Bank
Job Position: Forensic Accounting, Tax Accounting, General Accounting, International Accounting
तो यह थे कुछ प्रोफ़ेशनल कोर्स जिसे करके आप अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं साथ ही अपने करियर के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
Related Posts :
ilike it it is a use ful pieceof info.
its realy a nice and helpful piece of info.