CareerYouTube

YouTube वीडियो बनाने के लिए टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

YouTube वीडियो बनाने के लिए टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

YouTube वीडियो बनाने के लिए टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ( Top 5 video editing software for YouTubers) :
दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है कि YouTube ऑनलाइन पैसा कमाने का और पॉप्युलर होने का बहुत ही बढ़िया जरिया बन चूका है। हर कोई एक सफल YouTuber बनना चाहता है। ऐसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बहुत ही अहम है।

वैसे तो बहुत से दोस्तों वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है लेकिन अगर आप फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जानना चाहते है, तो दोस्तों आज का ये पोस्ट इसी के बारे में। यहाँ पे मैं आपको टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा।

लोग आजकल वीडियो देखने में बहुत interest रखते है वीडियो देखने से एक तो अच्छी जानकारी मिलती ही हैं तथा जरुरत पड़ने पर आप इसे डाउनलोड करके एक बार और देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उदहारण के तौर पर आप Youtube को ही ले लीजिये, यहाँ एक दिन में न जाने कितने करोड़ो वीडियो upload होती हैं | जिन videos को आप information लेने entertainment के लिए या फिर किसी अन्य कारण से देखते हैं,आखिर ये वीडियो कैसे बनती हैं ? कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से YouTuber अपने वीडियो फ्री में बना पाते हैं।

टॉप 5 फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर :

  • VSDC Free Video Editor
  • Active Presenter
  • Shotcut
  • Light Work
  • iMovie

VSDC Free Video Editor:

  • यह editor software आप पूरी तरह से free में use कर सकते है। इस editing software में आपको बहुत सारे effects, basic और advanced editing features बहुत ही आसानी से वो भी free में ही मिल जाते है।
  • यह software केवल windows Operating System वाले ही use कर सकते है।
  • आप इस editor से full HD Videos बना सकते हैं, इसमें ऑडियो तथा वीडियोस tool दोनों है, जोकि high definition तथा ultra high definition के बहुत सारे formats में उपलब्ध हैं।
  • ये editor आपको बहुत सारे tools offer करता हैं जैसे professional post-production effects, capture video from screen, record voice, burn discs आदि।
  • VSDC Free Video Editor जिससे आप अपने बने हुए videos को इन social मीडिया प्लेटफार्म में आराम से डाल सकते हैं।

Basic editing

  • Cutting, splitting and merging video and audio tracks;
  • Speed change;
  • Splitting a video file into audio and video tracks and editing them as separate objects;
  • Text and subtitles insertion;
  • Integrated video downloader;
  • Integrated converter tool supporting more than 20 formats;
  • Integrated screen recorder;
  • Slideshow wizard offering 70+ transition effects to make one object smoothly go into one another, dissolve or overlap two video or image files;
  • Zoom effect – magnify or reduce the view of the image;
  • Snapshots – capture a particular moment of a video clip.

इतने सारे एडिटिंग आप इस editor की मदद से कर सकते हैं ,यह आज से 8  साल पहले ही market में आया था लेकिन अभी इसकी current version 6 .1 .0 हैं जोकि बिलकुल मुफ्त और size में 40 .5 MB  हैं।

                  डाउनलोड करे – http://www.videosoftdev.com/

 Active Presenter:

  • ये VSDC की तरह ही बिलकुल free हैं लेकिन इसे आप Windows के साथ-साथ mac में भी use कर सकते हैं।
  • आप इसे video editing software या फिर screencasting software के रूप में use कर सकते हैं। ये एक e-learning software भी हैं।
  • Active Presenter different languages में मौजूद हैं जैसे English, French, Polski, Tiếng Việt, Russian, Deutsch.
  • इस software के 3 Editions हैं Free Editions, Standard Edition, Professional Edition

     Use For:

Active Presenter 2008 में आया था तथा current में 7.3.3 version के साथ market मे मौजूद हैं | आप इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करे- https://atomisystems.com/

Shotcut:

  • Shotcut एक Free editing software हैं जोकि Free BSD, Linux, OS X और Windows में support करता हैं।
  • Shotcut खास करके non-linear video editing के लिए use होता हैं।

Format:

  • Format support through FFmpeg
  • Supports popular image formats such as BMP, GIF, JPEG, PNG, SVG, TGA, TIFF as well as image sequences
  • Multi-format timeline: mix and match resolutions and frame rates within a project
  • Webcam and audio capture
  • Support for 4K resolutions

Video Effects:

  • HTML5 as source and filters
  • Color grading tools
  • De-interlacing
  • Auto-rotate
  • Wipe transitions

Shotcut बहुत ही useful software हैं। इसमें functions बहुत ही ज्यादा हैं जिससे आप अपने video को काफी अच्छा बना सकते हैं। videos effects के साथ -साथ आप इससे audio effects भी डाल सकते हैं |currently यह18.12.23 version में मौजूद हैं।

डाउनलोड करे https://shotcut.org/

 Light Works:

  • Light works 1989, 30 साल पहले से ही मौजूद हैं। यह Linux, windows os x यह में support करता हैं।
  • Light works का current version 14.5.0 बिलकुल ही Free जिसे आप आसानी से अपने videos के लिए use कर सकते हैं।

Specifications:

  • Realtime effects
  • Advanced multicam editing
  • Second monitor output
  • Ability to import a wide range of file types
  • Export to Vimeo (H.264/MPEG-4) up to 720p HD
  • Export to YouTube (H.264/MPEG-4) up to 720p HD

डाउनलोड करे:  https://www.lwks.com/

iMovie:

  • Apple कंपनी के द्वारा बनाया हुआ editing software हैं जिसे आप mac के new लैपटॉप्स में use कर सकते हैं।
  • इस software की खासियत यह हैं की ये High-definition video support करता हैं।

Basic Features-

  • Modify and enhance video color settings
  • Crop and rotate the video clip
  • Stabilizing shaky videos
  • Changing the speed (speed up or slow down) of clips

Imovie 2010 में launch हुआ था| अभी इसकी current version 2.2.6 हैं। ये mac laptops use करने वालो के लिए बहुत ही अच्छा हैं।

डाउनलोड करे https://itunes.apple.com/us/app/imovie/id408981434

ये थे कुछ Videos Editing Software’s के details जिसे you tubers उसे करते हैं  क्योकि ये आपको Free में access करने को मिलता हैं। अगर आप भी चाहे तो इन software’s को use कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!