Insurance

Top 10 Cheap Health Insurance (Hindi)

Top 10 Cheap Health Insurance (Hindi)

हेल्थ की अगर हम बात करे तो हमे अपना ध्यान तो रखना ही पड़ता हैं और अगर वही हेल्थ ख़राब हो जाये तो हमे कई बार हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट डॉक्टर के पास जाने की जरुरत पड़ती हैं।

हर कोई चाहता हैं की वह अपना इलाज अच्छे से अच्छे जगह में करवा सके लेकिन कई लोगों के पास पैसे की कमी होने के कारण वे अपना इलाज अच्छी जगह से करवा नहीं पाते हैं।

ऐसे में Health Insurance लोगों की बहुत हद तक मदद करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Health Insurance इसलिए भी जरुरी हैं क्योकि आजकल बीमारियाँ ज्यादा हैं और ऐसे में अगर इन्शुरन्स आपके पास न हो तो उस वक़्त इलाज के लिए पैसे का इंतजाम कर पाना बहुत ही कठिन हो जाता हैं।

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ सस्ते हेल्थ इन्शुरन्स की बात करेंगे जिसे आप बहुत ही कम रकम महीने में देकर करवा सकते हैं जिससे आपको आपके भविष्य में होने वाले रोगों की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होगी

हेल्थ इन्शुरन्स बहुत जरुरी हैं क्योकि आजकल कोरोना जैसी रोज नई बीमारियां आ रही हैं और इलाज के लिए पैसे का इंतजाम कर पाना बहुत ही कठिन हैं | इस आर्टिकल में हमको बताते है Cheap Health Insurance के बारे में, पढ़िये।

IFFCO Tokyo Health Protector Insurance –

अगर हम IFFCO Tokyo Health Protector Insurance की बात करे तो यह एक बहुत ही बढ़िया  सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स प्लान हैं

इसमें 50 हज़ार सस्ते प्लान से लेकर 25 लाख तक का प्लान आप ले सकते हैं

अपने बजट के अनुसार आप प्लान ले सकते हैं जिससे आप प्रत्येक महीने प्रीमियम दे सके और आपको मेडिकल खर्चे के साथ अन्य कई सुविधाएं भी इस इन्शुरन्स के साथ मिल पता हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • इस पॉलिसी में आपको hospitalization cost के साथ room rent,ICU,Registration charges, doctor/surgeon fees, vitamins, tonics, Organ donor expenses, Ayush expenses तथा domiciliary treatments की सुविधाएं मिलती हैं
  • इस पॉलिसी में अगर मैं कुछ अन्य सुविधाओं की बात करू तो वह कुछ इस प्रकार से हैं जैसे care surgeries के लिए compensation तथा Vaccination Expenses आदि

New India Assurance Senior Citizen Mediclaim Policy –

अगर हम सस्ते हेल्थ इन्शुरन्स के साथ साथ सीनियर citizen के लिए भी कोई हेल्थ प्लान लेने का सोचे तो New India Assurance Senior Citizen mediclaim Policy से अच्छा प्लान कोई और हो ही नहीं सकता।

यह हेल्थ इन्शुरन्स 60 साल से भी अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के लिए हैं जिसमें 1 लाख से लेकर 1.5 लाख तक का सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स आप करवा सकते हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • इस इन्शुरन्स में आपको hospitalization expenses जोकि 1.5 lakh का हैं एक nominal premium के साथ मिल जाता है।
  • आपके इस पॉलिसी में प्रत्येक साल 5% bonus के रूप में दिया जाता हैं अगर आपने claim न किया हो और यह बढ़कर 30% तक का फयदा देता हैं

HDFC Ergo my: health Suraksha silver Smart –

अगर आप सस्ते हेल्थ इन्शुरन्स के साथ अच्छे ब्रांड की तरफ जाना चाहते है तो यह पालिसी आपके लिए हैं जिसमें आपको 3 lakh से लेकर 5 lakh तक का cover मिल सकता है।

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • इस प्लान के अंतर्गत आपको cashless home healthcare facility मिलती हैं साथ ही साथ sum insured rebound की सुविधा भी आपको मिल जाती हैं
  • 65 वर्ष के उम्र तक किसी भी प्रकार की Medical expenses की जरुरत नहीं पड़ेगी
  • इस पॉलिसी में hospitalization expenses तो cover किये जाते ही हैं साथ ही साथ इसमें आप installments में premium दे सकेंगे

 Future health Suraksha Individual Plan –

यह प्लान के कई प्रकार जैसे Gold, Platinum, Ruby तथा Topaz हैंसस्ते हेल्थ पालिसी के रूप में यह इन्शुरन्स आपको अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाता हैं

30 हज़ार से लेकर 50 लाख तक की पॉलिसी इस प्लान के अंदर cover हो सकती हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • इस प्लान के अंतर्गत policyholder को patient care benefits तथा hospital care benefits दोनों सुविधाएं मिलती हैं
  • इस इन्शुरन्स में organ donor medical expenses और साथ ही साथ 409 day-care cover मिलता हैं
  • प्रत्येक वर्ष 10% cumulative bonus के रूप में free claim की सुविधा भी आपको मिल पाती हैं

इसे भी पढ़े…

Bharti AXA Smart Health assure plan –

अगर आप सस्ते और साथ ही साथ बहुत सारी सुविधाओं को देने वाले हेल्थ इन्शुरन्स की तलाश में हैं तो यह प्लान आपके लिए हैं

इसमें 3 लाख से लेकर 5 लाख तक का प्लान cover आपको मिल सकता हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • इसमें आपको Ayush Treatment, maternity expenses, new-born baby cover, ambulance charges, domiciliary hospitalization तथा organ donor expenses जैसे hospitalization expenses cover किये जाते हैं
  • अगर सुविधाओं की बात करे तो इस पॉलिसी की खासियत यह हैं की critical illness में यह पॉलिसी आपको कुछ रकम देती हैं

Tata AIG Medicare Plan –

Tata AIG Medicare Plan की अगर बात करे तो यह पालिसी individual के साथसाथ families के लिए भी है| यह पॉलिसी आपको 3 लाख से लेकर 20 लाख तक का cover देती हैं जोकि आप 1,2 या 3 साल तक के लिए ले सकते हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • अगर आप एक सस्ते हेल्थ इन्शुरन्स के साथ अपने प्लान में family cover चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए हैं, जिसमें आप अपने फॅमिली के 7 सदस्यों का cover ले सकते हैं
  • प्रत्येक वर्ष के free claim के साथ इस पालिसी में 50% तक की benefits sum insured में दी जाती हैं
  • इस बिमा के अंतर्गत आप hospitalization expenses, day care procedures तथा domiciliary treatment की सुविधा पा सकते हैं

Oriental Individual Mediclaim Health Plan –

अगर आप एक सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स के साथ ऐसा इन्शुरन्स चाहते हैं जिसमें आपके बहुत सारे hospitalization expenses cover हो तो यह इन्शुरन्स प्लान सिर्फ और सिर्फ आपके लिए हैं इसमें 1 से 10 लाख तक का cover आपको मिल पाता हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • Hospitalization Expenses के तौर पर इसमें surgeon fees, ICU Charges, diagnostic tests, dialysis, chemotherapy, lab tests आदि की सुविधाएं आपको इससे मिल पाती हैं
  • 55 वर्ष तक के policyholder के लिए pre-medical screening की जरुरत इस पॉलिसी में नहीं पड़ती
  • Insurer की तरफ से family discount 10% तक का मिल पाता हैं

Reliance Health Gain Insurance –

अगर आप इन्शुरन्स लेने से पहले ब्रांड के बारे में सोचते हैं तो यह प्लान आपके लिए हैं जिसमें आपको Plan A- 3 Lakh ,Plan B- 6 Lakh, Plan C-  9 Lakh तक का cover मिल पाता हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • इस हेल्थ इन्शुरन्स में कुछ pre तथा post hospitalization cover मौजूद हैं जैसे cashless hospitalization और ऐसे बहुत सारे benefits आपको इस प्लान में देखने को मिलते हैं
  • प्रत्येक वर्ष Free claim के तौर पर 33.33% sum insured में बढ़ोतरी मिलती हैं।
  • अगर आप 2 साल की पॉलिसी करवाते हैं तो आपको 7.5% तक का discount मिल पाता हैं। 

Bajaj Allianz Health Guard Plan

Bajaj Allianz Health Guard Plan सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स होने के साथ-साथ एक अच्छा ब्रांड भी हैं जोकि काफी सुविधाएं मुहैया करवाती हैं।

अगर आप Individual के साथ family के इन्शुरन्स का सोच रहे हैं तो इसमें 1 Lakh से 50 lakh तक का प्लान मौजूद हैं

इस पॉलिसी से मिलने वाली सुविधाएं

  • अगर आपकी उम्र 18 साल से 65 साल तक की हैं तो यह हेल्थ इन्शुरन्स आप खरीद सकते हैं
  • किसी भी तरह की illness या injury होने पर hospitalization expenses के तौर पर policyholder को insurer की तरफ से खर्चे दिए जाते हैं
  • इसमें maternity expenses, Ayurveda तथा Homeopathy treatment Cost, organ donor expenses, bariatric surgeries  आदि के लिए Medical Expenses दिए जाते हैं

United India UNI Criticare Health Insurance plan –

सस्ते हेल्थ इन्शुरन्स के बारे में कहा जाये तो United India UNI Criticare Health Insurance plan काफी अच्छा प्लान हैं जिसमें 1 lakh से लेकर 10 lakh तक का cover आपको मिलता हैं

  • इस पॉलिसी की खासियत यह हैं की इसमें आपको 11 तरह के critical illnesses cover मिलते हैं
  • किसी भी critical बीमारी के इलाज के लिए policy term के अनुसार कुछ खर्चे दिए जाते हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Insurance

कार Insurance कैसे Claim करें?

दोस्तों आए दिन आप Newspaper में पढ़ते हैं और…
Read more
Insurance

Top 5 Best Health Insurance Plan (In Hindi)

हेल्थ इन्शुरन्स आजकल की जिंदगी के लिए…
Read more
InvestmentLife

Health insurance क्या है, Health insurance कैसे लें?

दोस्तों क्या आपने जानते है कि Health insurance…
Read more
error: Content is protected !!