Investment

Share market क्या है और इसमें कैसे Invest करें?

Share market क्या है और इसमें कैसे Invest करें?

पैसा, एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना इंसान जिंदा रह ही नहीं सकता। कहने को खाने की ज़रूरत होती है जीने के लिए मगर उससे भी ज्यादा जरूरी है पैसा। आइये जानतें हैं – Share market क्या है और इसमें कैसे Invest करें?

अब आप ही सोचिए न खुद कि बिना पैसे के खाना कहां से लाएंगे आप। इसीलिए पैसे की एहमियत सभी की ज़िंदगी मे बहुत ज्यादा ही है।

दोस्तों पैसा कमाने का कोई Short cut नहीं होता है। पैसे के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं। पैसे के लिए लोग खुद को भूलकर सारे काम करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ लोग तो दो वक़्त की रोटी के लिए पैसा कमाने में लगे रहते हैं। सब कोई कुछ न कुछ करता ही है ताकि उसके पास पैसा आता रहे।

आज के समय मे पैसा है तभी इज्जत है और तभी दोस्त या रिश्तेदार भी हैं। वरना कई बार होता है कि जिसकी स्तिथि ठीक नहीं होती है या फिर Financial कोई भी Issue रहता है तो अपने ही करीबी पहचानने से इंकार कर देते हैं।

अगर कोई बजट ज्यादा अमीर होता है तो तो फिर चाहे कोई रिश्ता भी न हो। तब भी लोग जोड़ तोड़ के रिश्ता बना ही लेते हैं।

खैर ,दोस्तों दुनिया में आज पैसे कमाने के लाखों तरीके मौजूद हैं। कई लोग Private job करते हैं, कई लोग बिजनेस करते हैं तो कई लोग ऐसे भी है जो पैसों को दांव पर लगाते हैं और फिर उससे पैसे कमाते हैं।

अब आप सब सोच रहे होंगे कि कहां पर लोग पैसे दांव पर लगाते हैं या फिर ऐसी कौन सी जगह है जहां पर पैसे दांव पर लगाने से मुनाफा मिलता है?

दोस्तों हम आपको बता दें कि वो जगह है Share बाजार। इसके बारे में सुना सभी ने होता है मगर इसके बारे में सबको Knowledge नहीं होती है।

आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्या होता है Share market और आप कैसे इसमें Invest कर सकते हैं। चलिए फिर बिना देर किए शुरू करते हैं।

क्या है Share market?

दोस्तों Stock market या फिर कह लीजिए Share market एक ऐसा Market होता है जहां पर बहुत सारी कम्पनियों के Shares खरीदे और बेचे जाते हैं।

ये बहुत Risky zone होता है। यहां पर सबकी किस्मत नहीं चमकती है। कभी कभी किसी किसी को छप्पड़ फाड़ मुनाफा होता है तो कभी कभी लोग एकदम कंगाल होकर Share market से बाहर आते हैं।

आपको इसकी सही समझ होनी ही चाहिए। वरना पैसे कमाने की जगह आप पैसा गंवा बैठेंगे। अगर आप किसी कम्पनी का Share खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आप उसके हिस्सेदार बन चुके हैं।

आप जितना पैसा लगाएंगे उसी हिसाब से आप कुछ प्रतिशत के कम्पनी के मालिक बन जाते हैं। इसका ये अर्थ है कि In future अगर कम्पनी को मुनाफा होता है तो आपको भी लगाए हुए पैसे का दोगुना पैसा मिलेगा।

अगर कम्पनी को घाटा हो जाता है तो फिर आपको भी घाटे के लिए तैयार रहना पड़ेगा। ऐसे में आपका पूरी तरह से Loss हो जाएगा।

दोस्तों इस चीज़ से तो हम सभी परिचित हैं कि Stock market में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।

कब कौन सा Share आसमान पर चढ़ जाए और कौन सा Share मुंह के बल गिरे इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है।

इसीलिए यहां जितना आसान है पैसे कमाना उतना ही आसान है पैसे गंवाना।

Share market में कब खरीदें Share?

ये बहुत ही ज़रूरी है जानना। यही नहीं ज्यादातर हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर वो सही समय कौन सा है जब वो Stock को खरीद सकते हैं।

किसी भी Stock को खरीदने से पहले सबसे ज़रूरी ये है कि आप इस फील्ड में एकदम अच्छे से जानकारी ले लें।

जब आपको इसमें Experience हो जाए तभी आप इसमें अपने पैसे फसाएं। क्योंकि जल्दबाजी में किया गया कोई भी काम खराब ही हो जाता है।

आपके लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि कौन सी कम्पनी में आपको Invest करना चाहिए और कहां से आपको ज्यादा से ज्यादा Profit हो सकता है।

एक बार जब आप ये सब जान जाएंगे उसके बाद आप बिना किसी डर के इसमें Invest कर सकते हैं। वहीं Stock market की पूरी जानकारी रखने के लिए आपको Newspapers का भी सहारा लेना पड़ेगा।

कब कौन सा Share उछाल में है और कब कौन सा गिर रहा है, इसकी जानकारी आप Economic times से ले सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे News channels भी हैं जहां से आपको पूरी जानकारी मिल सकती है जैसे NDTV business आदि। 

वैसे दोस्तों एक चीज़ और काफी महत्वपूर्ण है वो ये है कि यहां पर Risk काफी ज्यादा है। ऐसे में यहां वही लोग Invest करें जिनकी Financial condition बेहतर हो।

जिन लोगों की Financial condition अच्छी न हो वो लोग थोड़ा रुक जाएं। क्योंकि यहां एक बार घाटा हुआ तो आपको बहुत भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसीलिए सावधानी से इसमें प्रवेश करें।

जिनको इसमें Invest करना ही है तो वो लोग पहले एक छोटी सी रकम के साथ शुरुआत करें और धीरे धीरे जैसे जैसे Experience होता जाए, वैसे ही वो अपना Investment बढ़ा सकते हैं।

इससे Loss होने के Chances काफी कम हो जाते हैं। अक्सर इसमें Fraud के Case सामने आते हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत होती है।

कई बार आप पैसे लगाते हैं किसी कम्पनी में और फिर वो कम्पनी आपके पैसे लेकर भाग जाती है। ये सच मे काफी Risky है।

कैसे Share market में पैसे लगाएं?

आजकल Stock market में एक चीज़ बहुत ज़रूरी है वो है Demat account, इसी से आप Share खरीद और बेच सकते हैं।

ये एक Digital तरीका है Share को रखने का। Demat account open करवाने के लिए आप चाहें तो Broker के पास जाकर इसे Open करवा सकते हैं।

ये एक तरह से Bank account ही होता है। जैसे हम Bank account में पैसे रखते हैं न ठीक उसी तरह से हम Demat account में Shares रखते हैं। इन्हें हम Digitaly transfer भी कर सकते हैं एक Account से दूसरे Account में।

दरअसल दोस्तों जो भी Profit आपको मिलता है वो आपके Demat account में ही जाता है। वो Bank account में नहीं जाता है।

वैसे अगर आप चाहें तो Demat account को अपने Bank account से Link भी कर सकते हैं। साथ ही ज़रूरत पड़ने पर आप धनराशि को अपने Demat account से सीधा Bank account में Transfer भी कर सकते हैं।

Demat account के लिए आपके पास PAN card का होना बहुत ज़रूरी है।

इसके अलावा अगर आप Broker से Account नहीं Open करवाना चाहते हैं तो आप Bank में जाकर भी ये Account open करवा सकते हैं। India में कुछ Bank हैं जो ये काम करते हैं।

Support level क्या होता है?

जिस Price level के नीचे Asset के Price का गिरना सबसे कम होता है, उसी को Support level कहा जाता है। जो Buyers होते हैं वही किसी भी Asset के Support level को तय करते हैं।

कैसे बनाया जाता है Support level?

इसमें कुछ खास नहीं है। बस एक Line draw की जाती है, जिसमें Asset के Lowest lows को ध्यान में रखा जाता है।

एक Time period के दौरान। इसमें सबसे सिंपल Support level को Chart किया जाता है।

जो Support line होती है वो Flat भी हो सकती है या फिर Up and down slanted भी हो सकती है। ये Overall price trend के हिसाब से होती है।

Resistance level क्या होता है?

ये एक ऐसा Point होता है जहां पर Asset की Price rise में रुकावट आ जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अचानक से बहुत सारे Sellers होते हैं जो उसी Price में Asset को बेचना चाहते हैं।

जो Price होता है वो Action पर निर्भर करता। है पूरी तरह से कि Resistance की जो Line है वो Flat है या फिर Slanted है।

Share market क्यों Down हो जाता है?

इसके पीछे कोई एक निश्चित कारण नहीं है बल्कि बहुत सारे कारण हैं। चलिये देखते हैं उन कारणों को –

◆ अभी Corona virus को ही ले लीजिए। इसकी वजह से काफी Down हुआ है Share बाज़ार।

इस Virus का अभी कोई बेहतर Solution तो आया है नहीं जिसकी वजह से है Investors में एक Sentiment को पैदा कर देता है। इसीलिए Shares में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

◆ Corona virus की वजह से Consumer के Behavior में काफी सारे बदलाव आए हैं। इसी कारण से बिज़नेस को काफी ज्यादा हानि हो जाती है।

लोग क्या करते हैं कि Short term earning को पाने के लिए Stocks को जल्दी बेच देते हैं। इसकी वजह से भी Market में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।

◆ Global risk  aversion के दौरान जब Foreign institutional investors के द्वारा Selling की जाती है। तब भी Share market में गिरावट देखने को मिल जाती है।

Share market को कैसे सीख सकते हैं?

भला आज के समय मे पैसा किसको नहीं चाहिए होता है। हर कोई जल्दी से जल्दी करोड़ों रुपये कमा लेना चाहता है।

आप लोग के लिए Stock market एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यहां पर आप बहुत ही कम समय मे करोडों रुपये कमा सकते हैं।

ऐसे में कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें आपको अपने दिमाग मे ज़रूर रखना चाहिए अगर आप पहली बार इस फील्ड में कदम रख रहे हैं तो। आइए देखते हैं कि वो कौन सी चीज़ें हैं-

◆ सबसे पहले इसको जानें और समझें –

किसी भी चीज़ को बिना जाने हम कैसे उसके बारे में कुछ कर सकते हैं। वहीं अगर बात Share market की हो तो बिना जाने कैसे हम अपने पैसों को कहीं पर भी Invest कर सकते हैं।

इसलिए Invest करने से पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है कि आखिर ये होता क्या है।

◆ खुद करें अपनी Research- बिना Research आप इस Market में कुछ नही कर सकते हैं।

हां माना हमने कि Research का नाम सुनते ही लोग उससे चार कदम दूर भाग जाते हैं मगर आपको इसमें खुद Research ज़रूर करना चाहिए।

आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो इसके बारे में तमाम कहानियां आपको सुना देंगे। हो सकता है उनकी कुछ बातें सही भी हों मगर आपको खुद अपना एक Map तैयार करना होता है।

◆ Set करें Long term goals- Investment में एक चीज़ बहुत ज़रूरी है वो है Long term, आपको Long term investment में ही अच्छे Returns मिल पाते हैं। इसीलिए कोशिश करें कि आप जो भी Goal set करें वो Long term हो।

◆ सिर्फ अच्छी कम्पनियों के Shares में ही Invest करें- जिसे आप अच्छी तरह से समझते हैं या फिर आप जो Products का इस्तेमाल करते हैं, आप उसी में Invest करें।

इसमें कभी भी आप किसी की बातों में न फंसे। आप हमेशा अच्छी कम्पनियों के Shares में ही Investment करें।

अपने Investments को Diversify करें –

ऐसा बहुत बार होता है कि लोग एक ही जगह सारा पैसा Invest कर ददेते हैं और फिर बाद में बस उन्हें पछताना पड़ता है।\इसीलिए आप अपने Investment को Diversify करें।

हर जगह थोड़ा थोड़ा Invest करें ताकि अगर एक जगह नुकसान हो तो दूसरी जगह के मुनाफे से उसकी भरपाई हो जाए।

◆ करें Emotions को Control- Emotions पर Control होना बेहद ज़रूरी है। कई बार ऐसे होता है कि हम अपना Emotion खो बैठते हैं और इसकी वजह से लाखों का नुकसान हमें उठाना पड़ता है।

इसीलिए Emotions को काबू में रखकर ही कोई काम करें। अगर आपके अंदर ये Quality है तो आप एक अच्छे Investor हैं।

◆ करें Basics को First clear- हर चीज़ के कुछ न कुछ Basics होते हैं। Share market में भी कुछ Basics हैं।

आपको सबसे पहले इन्हीं को समझना होगा। पैसे को Invest आप तभी करें जब आप पूरी तरह से इसके Basics के बारे में जान लें।

अगर आपको Basics की Knowledge होगी तो आपको आगे कोई समस्या नही होगी।


दोस्तों तो ये थी Share market से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप भी कम समय मे ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसमें Invest कर सकते हैं।

मगर हां Investment करने से पहले इज़के बारे में अच्छे से जान लेना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इस फील्ड में Risk ही Risk होता है।

जो बातें अभी हमने आपको बताई उसको भी हमेशा अपने दिमाग मे ज़रूर रखें और किसी के बहकावे में कभी न आएं।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!