BankingHealthInsuranceLife

SBI Health Insurance Policy Kya Hai – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े!

SBI Health Insurance

आप अपनी सेहत को लेकर हमेशा कितने भी सतर्क क्यों न रहे, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ सेहत संबंधी परेशानियां तकलीफ देती ही है। साथ ही आज कल की महंगाई को ध्यान में रखते हुए आपके पास एक Health Insurance होना, बेहद जरूरी है।
वर्ष 2010 में SBI General Insurance Company की शुरुआत हुई। इस कंपनी द्वारा दिए जाने वाले बेहतरीन और आपके लिए फायदेमंद साबित हो ऐसे इन्शुरन्स पालिसीज की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे है।

इसे, भी देखे – Top 10 Cheap Health Insurance (Hindi)

SBI Health Insurance Policy के प्रकार

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Health Insurance पालिसी का मुख्य उद्देश्य है पॉलिसीधारक को आपत्ति के समय होने वाली वित्तीय चिंताओं से दूर रखना है।

1. SBI Arogya Premier Policy

Features

• पालिसी का कार्यकाल 1 से 3 वर्ष तक।
• चार साल क्लेम न करने पर 5000 रुपयों तक फ्री हेल्थ चेकअप।
• हर साल 10% से 50% का बोनस।

Eligibility

• Entry age – 18 to 65 years
• Long-life renewable
• Relationship covered – Self, spouse, 2 children
• Waiting period – 48 months
• Sum insured – INR 10 lakhs to 30 lakhs

2. SBI Arogya Plus Policy

Features

• 1 से 3 वर्ष तक पालिसी कार्यकाल चुनने की छूट।
• लंबे समय तक पालिसी लाभ उठाने पर डिस्काउंट।

Eligibility

• Entry age – 18 to 65 years
• Lifelong renewable
• No medical check up required until age of 55 years
• Relationships Covered – Self, spouse, parents and parents in law

3. SBI Arogya Top up Policy

Features

• पालिसी द्वारा 20% तक पारिवारिक छूट।
• Long term पालिसी पर 7.5% की छूट।
• पालिसी अवधि 1 से 3 वर्ष
• पालिसी कवरेज में आयुर्वेदिक, होमेओपेथी, सिद्ध और यूनानी जैसे उपचार शामिल है।

Eligibility

• Entry age – 18 to 65 years, can be extended to 70 years
• Lifelong renewable
• No medical check-ups requires until 55 years old
• Waiting period – 48 months
• Sum Insured – INR 1 lakh to 50 lakhs
• Deductibles – INR 1 lakh to 10 lakhs

4. SBI Retail Health Insurance Policy

Features

• मेट्रो प्लान, सेमि मेट्रो प्लान, शेष भारत ऐसे 3 अलग-अलग प्लान्स चुनने के सुविधा।
• हॉस्पिटल रूम, ICU, ऑपरेशन और कंसल्टेशन चार्जेस को हटाना।
• कवरेज बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कीमत पर प्रीमियम उपलब्ध है।

Eligibility

• Entry age – 18 to 65 years
• Lifelong Renewable
• Relationship covered – Self, spouse, dependant children & parent
• Waiting period – 48 month
• Sum Insured – INR 50000 to 5 lakhs

5. SBI Critical Illness Insurance Policy

Features

• इस पालिसी में 13 तरह की प्रमुख और गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है।
• पालिसी अवधि 1 से 3 वर्ष तक उपलब्ध है।
• पालिसी प्रिमयम आकर्षक दर में बड़ा कवरेज प्रदान करती है।

Eligibility

• Entry age – 18 to 65 years
• Lifelong renewable until you make the first critical claim
• No medical check-ups required until 45 years age
• Relationship covered – Self, Spouse, dependant Parents
• Waiting period – 90 days
• Sum Insured – INR 2 lakhs to 50 lakhs for below 60 years

6. SBI hospital daily Cash Policy

Features

• अस्पताल का प्रतिदिन खर्च।
• ICU का खर्च।
• 30 से 60 दिनों का कवरेज चुन सकते है।
• आप 500 रुपयों से 2000 रुपयों तक की दैनिक लाभ राशि चुन सकते है।

Eligibility

• Entry age – 18 to 65 years
• Lifelong renewable
• Relationship covered – Self, spouse, dependant children and parent

7. SBI Group health Policy

Features

• पालिसी कवरेज पारिवारिक और व्यक्तिगत दोनों स्तर पर उपलब्ध है।
• केमोथेरेपी, डायलिसिस, डेंटल सर्जरी, आंखों की सर्जरी जैसे विकल्प इस पालिसी में शामिल है।

Eligibility

• Lifelong renewable
• Entry age – 18 to 65 years
• No medical check-ups required
• Relationship covered – self, spouse, dependant children, parents and parents in law
• Waiting period – 48 months
• Sum Insured – INR 1 lakh to 5 lakhs

SBI Health Insurance कैसे ख़रीदे?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दो तरीकों से इन्शुरन्स खरीद सकते है। ऑफलाइन इन्शुरन्स खरीदने के लिए आपको SBI शाखा में जाना आवश्यक है। वहाँ पर आपको सलाहकारों के माध्यम से उचित इन्शुरन्स पालिसी के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिसके आधार पर आप अपने लिए इन्शुरन्स पालिसी खरीद सकते है।

इसे, भी पढ़े – Top 5 Best Health Insurance Plan (In Hindi)

ऑनलाइन इन्शुरन्स के लिए आपको SBI की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपने लिए उचित पालिसी चुननी होगी। आपका नाम, लिंग, आयु, पालिसी कवरेज में शामिल सदस्यों की जानकारी, पहले से मौजूद बीमारियां, पता, पिन कोड जैसी जानकारी भरनी होगी। पालिसी चुनने के बाद एप्लिकेशन फार्म भरे और प्रिमयम प्लान की राशि का भुगतान करें। इस तरह से आप ऑनलाइन SBI पालिसी खरीद सकते है।

SBI Health Insurance पालिसीज में कौन सी सुविधाएं शामिल है।

• Ambulance expenses
• Pre-hospitalization
• Post-hospitalization
• Maternity
• 142-daycare procedures
• Alternative treatments
• Domiciliary Hospitalization
• Organ donor expenses
• Health check-ups
• OPD consultations fees

SBI Health Insurance में कौन सी सुविधाएं शामिल नहीं है।

• Suicide, Suicide attempts or self injury
• Disease like AIDS/HIV
• अगर आप किसी बीमारी के साथ जन्म से ही पीड़ित है। जैसे कि, अपंगता।
• Cosmetic treatments, Plastic Surgery or Gender Change surgery
• चश्मा, लेन्सेस, कॉन्टैक्ट लेन्सेस, बैसाखी, व्हील चेयर, कृत्रिम हाथ या पैर, कृत्रिम दांत आदि का खर्च।
• झगड़े, युद्ध जैसी घटनाओं में हुए बीमारी/ चोट।
• डायबिटीज, मोतिबिन्दु, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग जैसी बीमारियां।
• पालिसी शुरू होने के 30 दिनों के भीतर किसी भी बीमारी का खर्च।

SBI Health Insurance Renew कैसे करें?

• इन्शुरन्स को रिन्यू करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लोग इन करना होगा।
• लोग इन होने के बाद आपको ‘Renew Online’ इस ऑप्शन को चुनकर आवश्यक प्रिमयम की राशि भरनी होगी।
• प्रिमयम भरने के बाद तुरंत ही आपकी पालिसी रिन्यू हो जाएगी।

SBI Health Insurance के लिए claim कैसे करें?

किसी भी इन्शुरन्स को क्लेम करने के लिए दो प्रकार है।

1. Cashless Claim Process

अस्पताल में भरती होने से 48 घंटे पहले ही आपको अपनी क्लेम रिक्वेस्ट अस्पताल में भरनी होगी। अगर एक्सीडेंट जैसी इमरजेंसी है तो अस्पताल में भरती होने के 24 घंटे के अंदर आपको क्लेम करना आवश्यक है। SBI कंपनी का TPA क्लेम के प्रारंभिक डाक्यूमेंट्स को भरने के बाद अस्पताल के अधिकारियों द्वारा आपके दावे के पेपर्स तैयार किए जाते है। सारे आवश्यक डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के बाद अस्पताल द्वारा इन्शुरन्स कंपनी के साथ क्लेम चार्जेस को निपटाया जाएगा।

2. Reimbursement Claim Process

जो अस्पताल कंपनी नेटवर्क से जुड़े है, वह इस प्रोसेस में शामिल नहीं होते है। इस प्रोसेस में अन्य अस्पताल में भरती होकर आपको सारा खर्च खुद ही उठाना होगा। अस्पताल से सारे बिल्स और रिपोर्ट्स जमा करें। क्लेम फार्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स को जोड़े। यहाँ पर आपको अपने बैंक डिटेल्स देना आवश्यक है। कंपनी द्वारा आपका क्लेम वेरीफाई होने के बाद आपको संपर्क किया जाएगा। अगर आपका क्लेम सही है, तो आपकी राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

SBI health Insurance Claim के लिए आवश्यक Documents –

• Duly filled and signed claim form
• Treatment papers and medicine prescription
• Diagnosis reports
• PAN Card Copy
• Discharge Certificate, medical bills and receipt given by doctor, hospitals etc.
• Police report for accident cases
• Bank details if required

उम्मीद है की आप इस आर्टिकल SBI Health Insurance को पसंद करेंगे और आप इसे शेयर करेंगे, थैंक यू !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!