Earn Money OnlineEntrepreneurship

PayPal क्या होता है, PayPal कैसे यूज़ करें?

PayPal क्या होता है, PayPal कैसे यूज़ करें?

दोस्तों क्या आपन जानते है कि PayPal क्या होता है, PayPal कैसे यूज़ करें?, और PayPal यूज़ करने के क्या फायदे, नुकशान है।

आइये आज के इस हिंदी पोस्ट में मैं आपको PayPal पे अकाउंट बनाने से लेकर PayPal यूज़ करने की पूरी जानकारी देता हु।

PayPal क्या होता है ?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PayPal एक ऐसी ऑनलाइन सेवा है, जिसका इस्तेमाल कर आप, किसी से पैसे ले सकते है या किसी को पैसे भेज भी सकते है।

PayPal पर किसी से सिर्फ पैसे लेने के लिए, आपको PayPal के साथ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को जोड़ने की आवश्यकता नहीं है।

लेकिन अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है, तो आपको PayPal के साथ क्रेडिट कार्ड को जोड़ना जरूरी है।

PayPal का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन तथा काफी सारी शॉपिंग के लिए पैसे दे सकते है।

PayPal द्वारा प्राप्त पैसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको 4 से 5 दिन का समय भी लग सकता है।

दुनिया भर में आज की तारीख़ में PayPal के 87 मिलियन से भी ज्यादा यूज़र्स (Users) है।

PayPal की लोकप्रियता (Popularity) के अलावा, इसे हर छोटे-बडे बिज़नेस में पैसों की लेन देन के लिए उचित माना गया है।

दोस्तों अभी तक हमने जाना कि PayPal क्या होता है और आइये अब जानते है कि PayPal को यूज़ कैसे करें।

PayPal  पर अकाउंट (Account) कैसे बनाए ?

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको PayPal.com वर जाकर, PayPal की वेबसाइट ओपन करनी होगी। PayPal  एप के माध्यम में भी उपलब्ध है।

स्टेप 2 – वेबसाइट या एप खोलने के बाद आपके सामने साइन अप फ़ॉर फ्री (Sign up for free) और साइन अप (Sign Up) यह दो ऑप्शन उपलब्ध होंगे। उनमें से एक चुनकर आगे बढ़े।

PayPal में प्रीमियम अकाउंट (Premium account) का शुल्क प्रति माह (Per Month) 30 डॉलर इतना है।

अगर आप चाहते है, तो फ्री अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते है।

स्टेप 3 – अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जहाँ पर आपको अपना ई-मेल आईडी ( Email ID) दर्ज करना होगा।

साथ ही आपका नाम, पता, नंबर आदि आवश्यक और निजी जानकारी दर्ज करनी होगी।

आखिर में आपको एक 8 अक्षरों का पासवर्ड दर्ज करना होगा।

ध्यान रखें पासवर्ड काफी स्ट्रॉन्ग होना चाहिए जो किसी को भी आसानी से पता न चल सकें।

स्टेप 4 – इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को बाद में लिंक करना चाहते है, तो इस स्टेप को स्किप करके आगे बढ़े।

सामने ‘I would rather link my bank account’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – अब अपने बैंक अकाउंट की आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 6 – आगे बढ़ते समय अगर आपको क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का मैसेज आए, तो नो थैंक्स (No Thanks) पर क्लिक करके आगे बढ़े।

स्टेप 7 – अब आपके सामने वेरीफाई ई-मेल आई डी ( Verify your Email ID) का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करें।

PayPal पर अकाउंट बनाते समय आपको अपना ई-मेल वेरिफिकेशन करना आवश्यक है।

इसके अलावा आप अपने PayPal अकाउंट से पैसों की आदान-प्रदान नहीं कर सकते है।

स्टेप 8 – आपने जिस ई-मेल ID को दर्ज किया होगा, उसे खोले। इनबॉक्स (Inbox) में PayPal द्वारा भेजे गए वेरिफिकेशन ई-मेल (Verification Email) को ढूंढे।

अगर ई-मेल इनबॉक्स में न हो, तो आपके ई-मेल की स्पैम फोल्डर (Spam Folder) में, वेरिफिकेशन ई-मेल अवश्य होगा।

स्टेप 9 – वेरिफिकेशन ई-मेल को खोलने के बाद कंफर्म ई-मेल (Confirm Email) पर क्लिक करें। अब आपका ई-मेल आईडी PayPal के साथ जोड़ा जा चुका है।

स्टेप 10 – अगर अभी तक आपने PayPal अकाउंट को बैंक खाते के साथ नहीं जोड़ा है, तो लिंक अ बैंक (Link a Bank) पर क्लिक करें।

स्टेप 11 – बैंक खाते की आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, आपके बैंक खाते में PayPal द्वारा दो छोटी रकमें जैसे कि 1 से 2 रुपये तक भेज दिए जाएंगे।

आपका PayPal सही बैंक खाते के साथ जोड़ा गया है कि नहीं, इसकी जांच के लिए यह रकमें भेजी जाती है।

बैंक खाता वेरीफाई (Verify) करते समय इन दो रकमों को दर्ज किया जाता है, जिससे आपका बैंक खाता वेरिफाइड साबित किया जाता है।

स्टेप 12 – इसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड PayPal अकाउंट के साथ लिंक कर सकते है।

इस तरह से आपका PayPal अकाउंट बनाया जा सकता है, साथ ही आपके PayPal अकाउंट के साथ आपके बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ा जा सकता है।

PayPal कैसे काम करता है ?

PayPal का मुख्य कार्य होता है, पैसों की लेन देन करना। PayPal का उपयोग करके 190 देशों में तथा 24 अलग करंसीज में पैसों की आदान प्रदान हो सकती है।

2012 के बाद पर ट्रांसेक्शन (Transaction) 2.9% या फिर 0.30 डॉलर इतनी रकम फ़ीस हर ट्रांसेक्शन के लिए लागू की जाती है।

PayPal से पैसे भेजें:

PayPal एप्लिकेशन या वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

सामने दिए गए सेंड मनी (Send Money) इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

जिस व्यक्ति को आप के PayPal के जरिये पैसे भेजना चाहते है, उनका ई-मेल दर्ज करें। साथ ही आप कितने पैसे भेजना चाहते है, वह दर्ज करें और पेमेंट (Payment) पर क्लिक करें।

इसी तरह से आप अपने PayPal अकाउंट से किसी भी तरह के बिल का पेमेंट कर सकते है।

PayPal से पैसे प्राप्त करें:

आपने जिस ई-मेल आई डी (ई-मेल ID) को PayPal अकाउंट बनाते समय जोड़ा था, इस ई-मेल का उपयोग आपको पैसे प्राप्त करने के लिए होता है।

पैसे प्राप्त करते समय आपको अपने बैंक खाते के किसी भी डिटेल्स (Details) को देने की आवश्यकता नहीं है।

सिर्फ ई-मेल देकर ही आपको पैसे प्राप्त हो सकते है।

पैसे प्राप्त होने के बाद आपके ई-मेल आई डी (Email ID) पर एक ई-मेल PayPal द्वारा भेजा जाता है। प्राप्त हुए पैसे आपके बैंक खाते में सीधे तरह से जमा नहीं होते है।

बैंक खाते में पैसे जमा करने के लिए विड्रॉल (Withdrawal) का ऑप्शन दिया जाता है। इस पर क्लिक करके उचित राशि दर्ज करें और विड्रॉल पर क्लिक करें।

इसके बाद 4 से 5 दिनों के बाद PayPal द्वारा पैसे आपके बैंक खाते में जमा हो जाते है।

PayPal का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांसेक्शन (Online Transaction) के लिए किया जाता है।

PayPal के फायदे (Pros):

1. आपके क्लाइंट्स (Clients) या कस्टमर्स (Customers) पहले से ही PayPal का इस्तेमाल करते होंगे या PayPal से परिचित होंगे।

2. PayPal इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही आसान और सरल है।

3. आपको किसी भी तरह के मर्चेन्ट अकाउंट (Merchant Account) की आवश्यकता नहीं है।

4. विभिन्न तरह के मर्चेन्ट अकाउंट (Merchant Account) की फीस तुलना में PayPal की फ़ीस बहुत ही ज्यादा है।

5. आप रिकयुरिंग पेमेंट्स (Recurring payments) सेट अप कर सकते है।

6. आप अपने कई सारे शॉपिंग कार्ट (Shopping Cart) को PayPal के साथ एकीकृत (Integrate) कर सकते है।

7. PayPal अकाउंट में पैसे लेने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की आवश्यकता नहीं है।

PayPal के नुकसान (Cons):

1. PayPal का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ टर्म्स और कंडीशन्स (Terms And Conditions) का पालन करना जरूरी है।

अगर आप किसी भी तरह के नियम या पालिसी (Policy) का उल्लंघन करते है, तो आपके अकाउंट को सस्पेंड (Suspend) किया जाता है। जिसकी वजह से आपके पैसों की लेन-देन ठप्प हो सकती है।

2. किसी भी तरह की मुश्किल आने पर PayPal की कस्टमर सर्विस (Customer Service) को संपर्क करना काफी मुश्किल है।

3. चार्जबैक (Charge back) के लिए PayPal काफी बड़ी फ़ीस की मांग करता है।

4. PayPal पर उपलब्ध रकम को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए कम से कम 4 दिन का समय लगता है।

5. PayPal का इस्तेमाल न करने का निर्णय काफी सारे बिज़नेस कर्ताओं के लिए नुकसानदेह साबित हुआ है।


दोस्तों उम्मीद करता हु कि ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि PayPal क्या होता है, PayPal कैसे यूज करते है, और PayPal यूज़ करने के क्या फायदे, नुकशान है।

अगर आप अपना कोई ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्टअप कर रहे है, तो PayPal से न सिर्फ आप लोकली बल्कि इंटरनेशनल लेवल पे पेमेंट चार्ज कर सकते है। और खुद पयपाल पे अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए यूज़ कर सकते है।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Earn Money OnlineStartup

Top 3 payment gateways in India for your e-commerce business

If you are looking forward to starting your own e-commerce business, then you must have thought of…
Read more

3 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!