AndroidJio

जिओमीट(JioMeet) क्या है, इसका यूज़ कैसे करें?

जिओमीट(JioMeet) क्या है, इसका यूज़ कैसे करें?

जिओमीट(JioMeet) क्या है, इसका यूज़ कैसे करें?

जैसा की हम सभी जानते हैं बीते दिनों में हमारे देश में कुछ एप्लीकेशन को बंद कर दिया गया लेकिन हमारे देश में जिओ टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में काफी आगे हैं और अपने नए-नए स्कीम से लोगो को काफी अच्छी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई हैं लेकिन आज जिओ हमारे लिए कुछ नया लेकर आया हैं और वह हैं जिओ मीट।

आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा बात करेंगे की जिओमीट (JioMeet) क्या है, इसका यूज़ कैसे करें? इसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं, और (JioMeet) यूज़ क्यों करना चाहिए ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिओमीट (JioMeet) क्या हैं ?

जियो मीट रेलाइन्स द्वारा 17th मई को लांच किया गया हैं जोकि विडिओ कांफ्रेंस के लिए उपयोग किया जा सकता हैं। इस एप्लीकेशन क द्वारा आप लोगों से विडिओ के जरिये बात कर सकेंगे।

अगर आप ज़ूम एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं तो जियो मीट भी ज़ूम के जैसा ही काम करता हैं।

जियोमीट की विशेषताएं :-

  • जियो मीट को Android ,IOS ,Windows तथा macos में उपयोग किया जा सकता हैं।
  • इसमें आपको Video conferences, Screen sharing के विकल्प तो मिलेंगे ही साथ में आप इसमें record meetings भी कर सकते हैं जोकि सिर्फ डेस्कटॉप (Desktop) पर ही उपलब्ध हैं।
  • जियो मीट की मदद से आप फ्री video conferences कर सकते हैं जिसकी न्यूनतम अवधि लगभग 24 घंटे तक की होगी।
  • अगर आपके पास Google chrome या Firefox हैं तो आपको जियो मीट के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरुरत बिलकुल भी नहीं हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपकी सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जा रहा हैं इसमें password protected meetings, user authentication, waiting rooms, locking meetings disabling participant screen sharing, Random meeting IDs जैसे कई सारे features दिए गए हैं, जिसमें आप होस्ट बनकर अपने हिसाब से मीटिंग करवा सकते हैं।

आने वाले दिनों में ऐसा कहा जा रहा हैं की जियो मीट के साथ eHealth को भी जोड़ा जायेगा जिससे लोग इस प्लेटफार्म के जरिये घर बैठे ही डॉक्टर से बहुत ही आसानी से जुड़ पाएंगे।

जियोमीट क्यों उपयोग करे ?

अभी तक अपने जियो मीट क्या होता हैं यह जाना लेकिन अब हम जियो मीट से होने वाले फायदे के बारे में बात करेंगे –

भरोसेमंद :

हम किसी भी चीज़ का उपयोग तभी करते हैं जब वह भरोसेमंद हो, Reliance एक ऐसा ब्रांड हैं जिसे लोग बहुत ही दिन से अपनाये हुए हैं और अगर बात जियो मीट की करे तो आप एक सुरक्षा के साथ मीटिंग कर सकते हैं जिसमें आपके डाटा पासवर्ड की सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जायेगा।

उपयोग में आसानी :

किसी भी एप्लीकेशन को लोग तभी इस्तेमाल करेंगे जब उसका उपयोग करना आसान हो, जियो मीट काफी user friendly  एप्लीकेशन हैं।

अच्छा अनुभव :

किसी भी एप्लीकेशन का उपयोग करके अगर आप अच्छा अनुभव करते हैं तो आप उस एप्लीकेशन का उपयोग बार-बार करेंगे, यहाँ हम जियो मीट की बात कर रहे हैं जिसमें आपको HD videos conference के दौरान मिलती हैं।

फ्री conference कर पाना :

जियो मीट में अगर फ्री वीडियो conference  की बात करे तो आप लगभग 100 participants से फ्री में conference कर सकते हैं।

जियोमीट को कैसे डाउनलोड करे?

जियो मीट को आप अलग-अलग device में अलग-अलग जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे –

iPhone के लिए App store, Android के लिए Google Play, इसे window और Mac. में भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप जियो मीट को Chrome तथा Firefox में भी चला सकते हैं।

जियोमीट में अकाउंट कैसे बनाये ?

जियो मीट में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स follow करने पड़ेंगे जैसे –

Step 1- अकाउंट बनांने के लिए सबसे पहले आपको जियो मीट डाउनलोड करने की जरुरत हैं और अगर आप browser उपयोग कर रहे हो तो Google chrome या Firefox से जियो मीट खोल सकते हैं।

Step 2- एप्लीकेशन खुलने के बाद Home Screen>Sing Up> उसके बाद name and email/mobile number> उसके बाद terms and condition पर agree करके Done करना हैं।

Step 3- दूसरे स्क्रीन पर अगर अपने मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर किया हैं तो आपको OTP देने की जरुरत पड़ेगी और अगर आपने email के जरिये रजिस्टर किया हैं तो आपको आपने मेल पर जाकर उसे verify करने की जरुरत पड़ेगी।

Step 4- आप जियो मीट को jiomeetpro.jio.com वेबसाइट पर जाकर भी खोल सकते हैं तथा Sign Up कर सकते हैं।

स्मार्टफोन में जिओ Meeting कैसे करे ?

स्मार्टफोन में मीटिंग्स करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे –

  1. एप्लीकेशन खोलकर आपको log in करने की जरुरत पड़ेगी तथा उसके बाद आपको schedule select करना पड़ेगा।
  2. अगले स्क्रीन पर मीटिंग के स्टार्ट होते ही आप मीटिंग के टॉपिक को लिखकर आपने समय के अनुसार मीटिंग कर सकते हैं।
  3. अपने सुविधा के अनुसार आप meeting option तथा advance options में से किसी भी विकल्प के चुनाव अपने जरुरत के अनुसार कर सकते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं आपकी जरूरतें क्या हैं, इसके बाद आप scheduled meeting कर सकते हैं।
  4. अब आप जिनके साथ भी मीटिंग्स करना चाहते हो उनको invite कर सकते हो या फिर meeting दिन को calendar में save कर सकते हो।

इन्ही सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने डेस्कटॉप तथा browser  में भी मीटिंग कर सकते हैं।

कितना Safe हैं जियो मीट उपयोग करना ?

जब हम ऐसे एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं जहाँ पर आपको अपने डाटा को share करने की जरुरत पड़ती हैं तो डरना लाजमी हैं, परन्तु Reliance के इस जियो मीट एप्लीकेशन में आप अपने आप को बहुत ही सुरक्षित महसूस करेंगे और आप इसमें अपने personal  डाटा को बिना किसी भी डर के share कर सकते हैं।

मिलते जुलते लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
CareerComputerSkype

Zoom vs Skype vs Google Duo कौन है किससे बेहतर?

पहले शायद ही लोग Video calling को इतना महत्त्व…
Read more
Skype

Skype क्या होता है, और Skype कैसे यूज़ करें?

दोस्तों आपने Skype के बारे में जरूर सुना…
Read more
error: Content is protected !!