अपना नजदीकी जिओ स्टोर कैसे पता करें- Najdeeki Jio store kaise pta kare? (Jio Store near me)
दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है कि आज की तारीख में सबसे ज्यादा जिओ यूजर है।
गाँव हो या शहर अब किसी को जिओ के नेटवर्क से कोई भी प्रॉब्लम नहीं है।
हर दिन जिओ के यूजर बढ़ते ही जा रहे है, क्योकि जिओ हमें बहुत से कम रेट पे अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डाटा दोनों ही देता है।
ऐसे में दोस्तों अगर आपको जिओ के किसी भी सर्विस से रिलेटेड आपको जिओ स्टोर भी विजिट करना पड़ सकता है।
कई बार आपके सिम कार्ड में कोई प्रॉब्लम आ रही हो या फिर आपको कोई नया जिओ पैक एक्टिवेट करवाना हो, या कोई जिओ डिवाइस (जिओफाई, जिओफोन) लेना है, तो आप जिओ स्टोर विजिट कर सकते है।
तो चलो दोस्तों आज के इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर कैसे पता करें।
नजदीकी जिओ स्टोर (Jio Store near me) :
- दोस्तों आपके नजदीकी जिओ स्टोर पता करने के लिए सबसे पहले यहाँ पे क्लिक करें।
- अब यहाँ पे आप अपना एरिया का नाम, लोकेशन या फिर पिनकोड नंबर दर्ज करें।
- और 5 Km की रेंज चुनें। हो सकता है की ये जिओ स्टोर आपके जगह से 5 किलोमीटर से ज्यादा दुरी पे हो। लेकिन ये आपके नजदीकी जिओ स्टोर को ही सर्च करेगा।
- अब आपको जिओ स्टोर की लिस्ट आ जाएगी जिसमे स्टोर का पूरा एड्रेस, ओपन और बंद होने का समय और फोन नंबर दिया होगा।
Related posts:
thanks foir sharing.
Thank you sir.