दोस्तों आजकल तो डिजिटल पेमेंट वॉलेट का दौर है, आप कही भी बिना नकद पैसे या बिना डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड यूज़ किये ही शॉपिंग कर सकते है। Jio Money क्या है, इसे कैसे और क्यों यूज करें?
इसके आलावा अपना मोबाइल का रिचार्ज , DTH रिचार्ज, और कोई भी यूटिलिटी बिल भी वॉलेट से पे कर सकते है।
दोस्तों आजकल पॉप्युलर पेमेंट वॉलेट में जिओ वॉलेट भी शामिल है।
इस जिओ वॉलेट एप्प को JioMoney (जिओ मनी ) के नाम से लॉन्च किया गया है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Jio Money क्या है, और इसे कैसे यूज करते है।
Jio Money क्या है (What is Jio Money)?
Table of Contents
जिओ वॉलेट को जिओ मनी के नाम से जाना जाता है।
डिजिटल पेमेंट वॉलेट क्या है?
दोस्तों डिजिटल पेमेंट एक ऑनलाइन सर्विस है, जिससे आप ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर सकते है।
इसमें आप अपना बैंक अकाउंट या डेबिट/क्रेडिट कार्ड अटैच करके इसमें पैसा रख सकते है।
डिजिटल वॉलेट का यूज करके आप जो भी ट्रांजक्शन करते है उसका पूरा विवरण भी आप देख सकते है।
आज की तारीख में लगभग सभी छोटे बड़े दूकान से लेकर शोरूम और सभी ऑनलाइन सर्विस डिजिटल पेमेंट वॉलेट से पेमेंट एक्सेप्ट करती है।
सम्बंधित लेख :
Jio Money क्यों use करें?
दोस्तों जैसाकि आप जानते है की आजकल ज्यादातर यूजर जिओ के है। इसीलिए जिओ वॉलेट के यूजर की भी संख्या बढ़ती जा रही है।
अगर आप जिओ वॉलेट से अपना जिओ नंबर रिचार्ज करते है,तो आपको कैशबैक और एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा भी मिलता है।
इसके आलावा जिओ मनी आजकल हर जगह से एक्सेप्ट किया रहा है।
Jio Money कैसे यूज करें?
जिओ मनी को यूज करने के लिए सबसे पहले आप जिओ मनी के एप्प को इनस्टॉल कर ले।
- अब यहाँ पे अपना जिओ नंबर का यूज करके अपना अकाउंट बना लें।
- अकाउंट बनाने के बाद एक 4 डिजिट का पिन बना ले ताकि बार बार आपको पासवर्ड न दर्ज करना पड़े।
- अब यहाँ पे Add Money पे क्लिक करके अपने वॉलेट में बैलेंस रख सकते है।
- All New Jio Plans पे क्लिक करके आप जिओ के नए प्लान के बारे में पता लगा सकते है, और यही से रिचार्ज भी कर सकते है।
- इस एप्प में आप Pay Bills & Services, Pay At Shop, Offers & Loyalty और Money Transfer का ऑप्शन देख सकते है।
तो दोस्तों आपको पोस्ट कैसा लगा? आप मुझे जरूर बताये।
अगर आपको Jio Money का यूज करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो मुझे जरूर लिखें।
सम्बंधित लेख :
thanks for sharing.