BankingHealthICICI BankInsuranceLife

ICICI Lombard Health Insurance क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े

ICICI Lombard Health Insurance

ICICI Lombard General Insurance Company प्राइवेट सेक्टर में सबसे बेहतरीन Health Policy प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी सिर्फ पारिवारिक या व्यक्तिगत तौर पर ही नहीं, बल्कि बिजनेस कंपनियों को भी अपने एम्प्लॉइज के लिए इन्शुरन्स पालिसी खरीदने का ऑप्शन देती है। जो सामान्य रूप से बहुत ही कम इन्शुरन्स कंपनियों द्वारा किया जाता है। कंपनी की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन पालिसी खरीद और रिन्यू कर सकते है।

ICICI Lombard Health Insurance के प्रकार –

ICICI कंपनी द्वारा दिए जाने वाले बेहतरीन हेल्थ इन्शुरन्स प्लांस, उनकी आवश्यक जानकारी, कवरेज आदि की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे है। ताकि भविष्य में आपको इन्शुरन्स पालिसी चुनने के लिए आसानी हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे, भी पढ़े – SBI Health Insurance Policy Kya Hai – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े!

ICICI Complete Health Insurance

• कम्पलीट हेल्थ इन्शुरन्स न सिर्फ आपको बल्कि आपके पूरे परिवार को भी कवरेज प्रदान करता है।
• मूल पालिसी टर्म्स के साथ ही आप अधिक प्रिमयम राशि भरकर गंभीर बीमारियों को कवर करने का ऑप्शन भी चुन सकते है।
• पालिसी कार्यकाल 1 से 2 वर्ष तक उपलब्ध है।
• पॉलिसीधारक होने के लिए आपकी उम्र 6 वर्ष होनी आवश्यक है। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है, साथ ही 3 महीने से 5 साल के बच्चों को भी पारिवारिक कवर में शामिल किया गया है।
• एक ही प्रिमयम में पूरे परिवार के लिए पालिसी का लाभ उठाया जा सकता है।
• Sum Insured – INR 3 lakhs to 50 lakhs
• प्रीमियम आप की पालिसी राशि पर निर्भर है।

ICICI Health Booster

• हेल्थ बूस्टर प्लान में ऐसी बीमारियों के लिए कवरेज दिया जाता है, जो बेसिक प्लान में शामिल नहीं है। हेल्थ बूस्टर प्लान को एक अपग्रेड माना जा सकता है।
• पालिसी खरीदने के लिए आपकी उम्र 6 वर्ष होने के साथ ही पारिवारिक कवर में 3 महीने से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को शामिल किया जाता है।
• Sum Insured – INR 5 lakhs to 50 lakhs
• अगर आपकी उम्र 45 वर्ष है और आप 10 लाख रुपयों या फिर उससे ज्यादा राशि की पालिसी खरीदना चाहते है तो, आपको मेडिकल स्क्रीनिंग करना आवश्यक है।
• इस प्लान को आप व्यक्तिगत और पारिवारिक ऐसे दो माध्यम से खरीद सकते है।

ICICI Personal Protect Insurance

• इस पालिसी में आपको एक्सीडेंटल डेथ और एक्सीडेंट की वजह से कोई अपंगता प्राप्त होने पर भी पालिसी कवरेज प्रदान किया जाएगा।
• अगर आपको किसी आतंकी हमले में भी कोई एक्सीडेंट या बीमारी का सामना करना पड़ता है, तो भी इस पालिसी के द्वारा आपको कवरेज प्राप्त होगा।
• पालिसी खरीदने के लिए आपकी उम्र 18 से 80 वर्ष की होनी चाहिए। साथ ही इस पालिसी प्लान में आप अपने पति/पत्नी, बच्चों को भी अधिक प्रिमयम राशि भरकर शामिल कर सकते है।
• Sum Insured – INR 3 lakhs, 5 lakhs, 10 lakhs, 15 lakhs, 20 lakhs, 25 lakhs
• इस प्लान के कवरेज का लाभ आप भारत के बाहर भी उठा सकते है।

ICICI Health Care Policy

• हेल्थ केअर पालिसी खरीदने के बाद पालिसी धारक को जीवन के अंत तक स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए कवरेज प्रदान किया जाता है।
• पालिसी का कार्यकाल 1 से 2 वर्ष तक है, जिसे आप आजीवन रिन्यू कर सकते है।
• पालिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 5 से 65 वर्ष तक होना अनिवार्य है।
• पालिसी खरीदते समय अगर आपकी उम्र 56 वर्ष से ज्यादा है तो, आपको मेडिकल स्क्रीनिंग करना आवश्यक है।
• पालिसी खत्म होने के बाद 30 दिनों के भीतर आपको अपनी पालिसी रिन्यू करना अनिवार्य है।

ICICI Group Personal Accident Policy

• पालिसी राशि आपकी मासिक या वार्षिक इनकम पर निर्भर है।
• पर्सनल एक्सीडेंट पालिसी के अंतर्गत आपको एक्सीडेंट, एक्सीडेंट से डेथ होने पर, एक्सीडेंट में हुई अपंगता, आदि नुकसान के लिए कवर प्रदान करती है।
• एक्सीडेंट से अगर आपको अपंगता प्राप्त होती है, फिर भी आप इस पालिसी कवरेज का लाभ आजीवन उठा सकते है।

ICICI Group Health Insurance

• कोई भी कंपनी अगर अपने एम्प्लॉइज को पालिसी आफर कर, उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करना चाहती है, तो ग्रुप हेल्थ इन्शुरन्स इसके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।
• अगर आपको पहले से ही कोई बीमार है, फिर भी अधिक प्रिमयम के साथ इस आप पालिसी कवर का लाभ उठा सकते है।

ICICI Health Insurance खरीदने के फायदे –

• पालिसी का कार्यकाल समाप्त होने पर आप पालिसी को आजीवन रिन्यू कर सकते है।
• कैशलेस क्लेम प्रोसेस के लिए सिर्फ 4 घंटों और प्रतिपूर्ती क्लेम प्रोसेस के लिए सिर्फ 14 दिनों का समय लगता है।
• आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमेओपेथी जैसे उपचारों की सुविधा कवरेज में उपलब्ध है।
• ऐड-ऑन कवर के साथ फ़्री हेल्थ चेकअप और कंसल्टेशन, मैटरनिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।
• 100% तक पालिसी का पुनर्निवेश किया जा सकता है।

ICICI Health Insurance कैसे ख़रीदे?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दो तरीकों से इन्शुरन्स खरीद सकते है। ऑफलाइन इन्शुरन्स खरीदने के लिए आपको ICICI शाखा में जाना आवश्यक है। वहाँ पर आपको सलाहकारों के माध्यम से उचित इन्शुरन्स पालिसी के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिसके आधार पर आप अपने लिए इन्शुरन्स पालिसी खरीद सकते है।

इसे, भी पढ़े – Top 5 Best Health Insurance Plan (In Hindi)

ऑनलाइन इन्शुरन्स के लिए आपको ICICI की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपने लिए उचित पालिसी चुननी होगी। आपका नाम, लिंग, आयु, पालिसी कवरेज में शामिल सदस्यों की जानकारी, पहले से मौजूद बीमारियां, पता, पिन कोड जैसी जानकारी भरनी होगी। पालिसी चुनने के बाद एप्लिकेशन फार्म भरे और प्रिमयम प्लान की राशि का भुगतान करें। इस तरह से आप ऑनलाइन SBI पालिसी खरीद सकते है।

ICICI Health Insurance Coverage में कौन सी सुविधाएँ शामिल है।

• Pre & Post-Hospitalization cost and Cover
• Day care treatment
• Ayush treatments at approved hospitals
• Reset benefits
• Nursing at home
• Maternity care and expenses
• New-born baby cover
• Ambulance expenses
• Free health check-ups
• Hospital daily cash
• Critical illness cover
• Medical evacuation
• Personal accident expenses
• Donor charges
• Convalescence benefit

ICICI Health Insurance द्वारा दी गई अतिरिक्त सुविधाएं।

• Free health check-ups for fasting blood sugar, urine routine, blood grouping, Rh, CBC, ECG, Hb%, PPBS, Cholesterol
• Online customer care service
• Dietician and nutritionist consultation
• Specialist’s consultation
• Easy claim process

ICICI Health Insurance Coverage में कौन सी सुविधाएं शामिल नहीं है।

• पालिसी खरीदने से 30 दिनों के भीतर होने वाली किसी भी तरह की बीमारी या चोट, इसमें एक्सीडेंट को शामिल नहीं किया गया है।
• पहले से मौजूद बीमारियां
• Cosmetic treatments, Childbirth issues, Non-Allopathic Treatments, Obesity Treatments
• HIV/AIDS जैसी बीमारियां

ICICI Health Insurance Claim कैसे करें।

हेल्थ इन्शुरन्स क्लेम करने के दो तरीके निम्नलिखित किए गए है।

Cashless Claim

कैशलेस क्लेम का दावा आप उसी अस्पताल में कर सकते है, जो ICICI कंपनी नेटवर्क के भीतर आते है। अस्पताल के डेस्क पर अपना स्वास्थ्य कार्ड दिखाए और क्लेम रिक्वेस्ट फार्म भरे। वेरिफिकेशन के बाद आपकी क्लेम रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार कर दिया जाएगा। आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर आपके अस्पताल का खर्च कंपनी द्वारा किया जाएगा।

Reimbursement Claim

इस क्लेम प्रोसेस को आप जो अस्पताल कंपनी नेटवर्क के अंदर नहीं आते है, वहां पर इस्तेमाल कर सकते है। डिस्चार्ज लेते समय आपके सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स को अस्पताल से जमा करें। सही डाक्यूमेंट्स के साथ 15 दिनों के भीतर ही आपकी राशि को आपके बैंक में जमा कर दिया जाएगा।

इसे, भी पढ़े – Top 10 Cheap Health Insurance Ki Jankari In Hindi

उम्मीद है की आप इस आर्टिकल ICICI Lombard Health Insurance को पसंद करेंगे और आप इसे शेयर करेंगे, थैंक यू !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.
Related posts
Insurance

Top 5 Best Health Insurance Plan (In Hindi)

हेल्थ इन्शुरन्स आजकल की जिंदगी के लिए…
Read more

2 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!