Android Hotspot क्या है?
दोस्तों आपके स्मार्टफोन मे Hotspot के नाम से एक फीचर होता है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल डाटा को दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते है। जैसेकि किसी लैपटॉप, या किसी मोबाइल डिवाइस और स्मार्ट टीवी इत्यादि।
किसी भी डिवाइस को आपके Hotspot से कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फोन का Hotspot ऑन करना पड़ता है, और दूसरे डिवाइस पे WiFiऑन करना पड़ता है।
वैसे तो सभी Android फोन के Hotspot का नाम आपके डिवाइस के नाम से रहता है, और पासवर्ड भी कॉमन रहता है।
जैसेकि 12345678 इत्यादि। या फिर ओपन होता है, मतलब कोई भी पासवर्ड नहीं है।
ऐसे में जब भी आप अपने Android फोन के Hotspot ऑन करते है, तो कोई भी आसानी से कनेक्ट कर सकता है और आपका मोबाइल डाटा यूज कर सकता है।
इसके आलावा दोस्तों हम खुद कई बार किसी को मदद के लिए आपका मोबाइल डाटा यूज करने देते है।
लेकिन फिर दोबारा वो इंसान आपके बिना परमिशन के आपके Android फोन के Hotspot से कनेक्ट लेता है, और आपका मोबाइल डाटा पूरा यूज कर लेता है। इसीलिए दोस्तों आपको अपने फोन के Hotspot का पासवर्ड चेंज करने की जरूरत है।
Hotspot का पासवर्ड चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Hotspot का नाम और पासवर्ड कैसे चेंज करें
Hotspot का नाम और पासवर्ड चेंज करने लिए सबसे पहले Settings पे जायें।
वैसे तो हर डिवाइस की अपनी अलग अलग Settings ऑप्शन होते है, आप अपने डिवाइस के Other Wireless Connections या Personal Hotspot ऑप्शन को चुने।
यहाँ पे आपको नाम और पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा, उसपे टैप/क्लिक करें।
अब यहाँ पे आप Hotspot का नाम पासवर्ड चेंज कर सकते है।
दोस्तों इस तरह से आप अपने फोन के Hotspot का पासवर्ड चेंज करके दुसरो से अपना डाटा सेव कर सकते है।
Related posts:
अपने Android फोन से WiFi कैसे चलाये,और एक साथ 10 डिवाइस से कनेक्ट करें
अपने स्मार्टफोन से Conference call कैसे करें
Android फोन में नोटिफिकेशन और अलर्ट मैसेज कैसे बंद करे