दोस्तों क्या आप जानते है की Facebook पे किसी को ब्लॉक कैसे करें ? Facebook पे अक्सर आपको कुछ ऐसे लोग मिल जाते है जो आपको बेवजह ही परेशान करते रहते है। या फिर आपको हमेशा कॉल या मैसेज करते है। आपको इनके उलटे सीधे पोस्ट से भी प्रॉब्लम होती है और इनके कमेंट से भी। दोस्तों आप ऐसे लोगो को Facebook पे ब्लॉक कर सकते है।
Facebook पे किसी को ब्लॉक कैसे करें:
सबसे पहले आप अपने Facebook पे लॉगिन कर लें।
अब आपको Settings पे जाना है।
और अब दिए गए ऑप्शन में से Blocking पे क्लिक करें।
Block users
अब यहाँ पे Block users के सामने दिए बॉक्स में उस इंसान का नाम या फिर ईमेल एड्रेस दर्ज करके Block पे क्लिक करें।
Block messages
अगर आप किसी इंसान के सिर्फ मैसेज को ब्लॉक करना चाहते है। तो Block messages के नीचे दिए बॉक्स में उस इंसान का नाम या फिर ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
Block app invites
आपको जो भी इंसान Facebook पे बार बार invites करता रहता है की आप उसके साथ गेम खेले या फिर कोई पेज लाइक करें। आप ऐसे लोगो को भी ब्लॉक कर सकते है। बस नीचे दिए गए Block app invites के नीचे के बॉक्स में उस इंसान का नाम या ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
Block event invites
यदि आपको कोई किसी इवेंट के बारे में बार बार invite कर रहा है तो आप उसे Block event invites से ब्लॉक कर सकते है।
Block apps
आप अगर कोई App इनस्टॉल करते है तो वहा पे Facebook से लॉगिन करने का ऑप्शन रहता है। आपने ऐसा किया तो वो App आपका इनफार्मेशन पब्लिक कर सकता है। अगर आपको किसी App को ऐसा करने से रोकना है तो Block apps के नीचे दिए बॉक्स में उस App का नाम दर्ज करें।
Block Pages
और सबसे आखिर की ब्लॉकिंग है Facebook Page के बारे में। अगर आपको कोई Page का नोटिफिकेशन नहीं देखना चाहते तो Block Pages के नीचे वाले बॉक्स में उस पेज के नाम दर्ज कर दें।
मोबाइल में Facebook पे किसी को ब्लॉक कैसे करें:
अपने मोबाइल में लोगो को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook का App ओपन कर ले।
अब आपको Account Settings पे क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Blocking का ऑप्शन दिख जायेगा, उसपे क्लिक करें।
यहाँ पे दिए गए प्लस के आइकॉन पे क्लिक करके जिसको भी आपको ब्लॉक करना है उसका नाम दर्ज करें और ADD TO BLOCK LIST पे क्लिक कर दें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप किसी इंसान को अपने Facebook पे ब्लॉक कर सकते है। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। दोस्तों अगर आपको मेरे इस पोस्ट (Facebook पे किसी को ब्लॉक कैसे करें) से कुछ न्य सिखने को मिला तो आप इसे लाइक और शेयर करना न भूले।
Related post: