Govt SchemesUttar Pradesh Govt

EWS क्या होता है तथा EWS certificate कैसे बनवाएं?

EWS क्या होता है तथा EWS certificate कैसे बनवाएं?

Reservation यानी कि आरक्षण ये हमेशा से एक बड़ा मुद्दा है। हमेशा से इस पर बहस बनी ही रहती है। इसको आरक्षण दो, इसको नहीं दो, आए दिन यही सब मुद्दे खबरों में छाए रहते हैं।

OBC, SC तथा ST को जो आरक्षण मिला हुआ है उससे सामान्य वर्ग के लोगों को काफी आपत्ति रहती है।

खैर अब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सामान्य वर्ग के लोगों के हित मे बड़ा फैसला ले लिया है। अब OBC, SC तथा ST की तरह ही सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को भी आरक्षण मिल पाएगा। इसकी कुछ Conditions भी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसा नहीं है कि सामान्य वर्ग का हर व्यक्ति आरक्षण लेने के  योग्य होगा। सामान्य वर्ग में केवल उन्हीं लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं।

अगर आर्थिक रूप से कमज़ोर आप नहीं है तो आपको इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। अभी तक सामान्य वर्ग के लोगों के पक्ष में कोई भी लाभ नहीं था। अब ये फैसला जब से आया है तब से सामान्य वर्ग के लोगों में थोड़ी सी खुशी की लहर आ गयी है।

अब सरकार के द्वारा जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं उन्हें एक आर्थिक रूप से कमज़ोर का Certificate प्रदान किया जाएगा। इसी के आधार पर अब सामान्य वर्ग के लोग भी आर्थिक रूप से कमज़ोर होने का  आरक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

अक्सर हम सभी ने देखा कि सवर्ण को कोई भी आरक्षण नहीं प्राप्त होता है। इसी की वजह से उन्हें लाभ नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से सवर्ण के लोगों की हमेशा से ही मांग रही है कि उन्हें भी आरक्षण प्राप्त हो।

अब लोगों की मांग को देखते हुए ही सरकार ने ये बहुत बड़ा फैसला सामान्य वर्ग के लोगों के हित मे लिया है।

आइये फिर जानते हैं इसके बारे में। आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को Economically weaker section के नाम से भी जाना जाता है।

आज हम आपको इस Article में इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

हम आपको बताएंगे कि यह होता क्या है तथा इसको आप किस तरह से बनवा सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं।

EWS certificate क्या है?

ये एक सुविधा है जो सामान्य वर्ग के लोगों को दी जा रही है। इससे सामान्य वर्ग को भी बाकी वर्ग जैसे OBC, SC तथा ST के जैसे ही लाभ मिल सकेगा। ये लाभ शिक्षा और नौकरी दोनों क्षेत्र में प्राप्त किया जा सकता है।

इसके तहत सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाना तय किया गया है।

केंद्र हो या फिर राज्य, ये Certificate दोनों ही जगह Valid होगा यानी कि अगर केंद्र से नौकरी को लेकर कोई Vacancy आ रही है तो आप उसके लिए भी इस Certificate की मदद से कुछ Reservation पा सकते हैं।

अगर राज्य में कोई भी Vacancy निकल रही है तो भी आप इस Certificate को लागकर कुछ आरक्षण की प्राप्ति कर सकते हैं।

ये Certificate काफी हद तक Income certificate के जैसा ही है। Income certificate की तरह ही इसमें भी आपकी आय को दर्शाया जाता है।

ये  सिर्फ सामान्य वर्ग के लोग ही बनवा सकते हैं। इसके लिए एक चीज़ काफी महत्वपूर्ण है वो है कि आप आर्थिक तौर पर कमज़ोर होने चाहिए।

EWS certificate बनवाने का क्या उद्देश्य है?

दोस्तों अगर आप सामान्य वर्ग से हैं तो इसका मतलब ये तो नहीं है कि आप हर चीज़ में सक्षम ही हो।

अब वो जमाना नहीं रहा है कि लोग जाति के हिसाब से काम करें। अब व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो वो कोई भी काम कर रहा है।

ऐसे में ये भी ज़रूरी है कि जब हर वर्ग को कुछ न कुछ प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है तो सामान्य वर्ग को भी मिले।

ऐसा नहीं है कि हर किसी को आरक्षण दिया जाए, मगर सामान्य वर्ग में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है।

ऐसे में समस्या ये है कि वो खाएं क्या और बचाएं क्या। साथ ही अक्सर आर्थिक स्तिथि ठीक न होने की वजह से लोगों को Form तक भरने से भी बचना पड़ता है। यही सब कारण है कि सवर्ण को भी आरक्षण की ज़रूरत हो गई थी।

इसीलिए भारत सरकार ने ये बहुत बड़ा फैसला लिया और सामान्य वर्ग के उन लोगों को आरक्षण देने की घोषणा की जिन लोगों की आर्थिक स्तिथि खराब है। इसका लाभ देने के लिए सरकार ने EWS certificate को देने का एलान किया है।

इसका उद्देश्य है उन सभी नागरिकों को लाभ देना जिनकी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर है तथा वो सामान्य वर्ग के व्यक्ति हैं।

इसे भी पढ़ें…

EWS certificate की Validity कितनी होती है?

अभी आप सबको हम ने ऊपर बताया कि ये Certificate काफी हद तक Income certificate से मिलता है।

ऐसे में आप सबके मन मे यही सवाल आ रहा होगा कि क्या ये Income certificate की तरह ही 3 साल तक Valid होगा?

दोस्तों तो हम आपको बता दें कि ये जो Certificate है ये केवल एक ही वित्त वर्ष के लिए मान्य रहता है।

इसीलिए इसकी जो Validity होगी वो केवल एक साल की ही होगी। एक साल के अंदर आप कहीं भी इस Certificate को लगाकर लाभ पा सकते हैं।

10 प्रतिशत Reservation certificate क्या है?

ये आप सब सामान्य वर्ग के लोगों के लिए ही है। जो भी ऐसे लोग हैं जो सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते हैं तथा आर्थिक रूप से कमजोर घर के हैं, उन लोगों को 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

ये आरक्षण शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में प्रदान किया जाएगा। नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण पाने के लिए आप SC, ST तथा OBC वर्ग के नहीं होने चाहिए। अगर ऐसा है तो आप EWS certificate के लिए Apply कर सकते हैं।

इस Certificate को बनवाने के लिए केवल आपकी वार्षिक पारिवारिक आय को ही आधार नहीं माना जाएगा बल्कि आपकी जहां भी जो भी संपत्ति है उसको भो देखा जाएगा।

दोस्तों ये जो EWS certificate है ये आरक्षण प्रदान करने वाली एक योजना है। इसके तहत देश का पहला राज्य गुजरात है जिसने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया था।

राष्ट्रपति के द्वारा इस Bill को 12 जनवरी 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी और इसके बाद गुजरात मे 14 जनवरी 2019 से इस 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू कर दिया गया था।

EWS certificate के लाभ क्या हैं?

इसके बहुत सारे लाभ हैं। इसके कुछ लाभ निम्न हैं-

◆ इस Certificate को आप पूरे भारत मे कहीं भी दिखाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

◆ अगर आप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों ल लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस Certificate को दिखाकर लाभ कमा सकते हैं।

◆ शिक्षा के क्षेत्र में भी आप इससे लाभ कमा सकते हैं। अब College में एडमिशन के लिए भी सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर दी गई है।

◆ ऐसे जो भी लोग जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर है, वो इसका लाभ कमा सकते हैं।

EWS certificate बनवाने के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

दोस्तों इस Certificate को बनवाने के लिए ज़रूरी है कि आपकी जो वार्षिक आय है वो एक सीमा जो तय की गई है उससे कम हो। अगर कम नहीं होगी तो आप 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे।

इस Certificate को बनवाने के लिए ज़रूरी है कि आपके परिवार की मासिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। अगर इससे कम नहीं है तो आप आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के दायरे में नहीं आएंगे।

इसमें सिर्फ आपकी नहीं बल्कि पूरे परिवार की आय को देखा जाएगा। मान के चलिए कि आपके साथ आपकी पत्नी भी कहीं नौकरी करती है और पैसे कमाती है। तो ऐसे में आप दोनों की आय को देखा जाएगा न कि किसी एक की।

इसके साथ ही जहां कहीं से भी आपकी आय का स्रोत है वहां से जो भी पैसे आपको मिलते हैं उन सबको Count किया जाएगा।

दोस्तों अब आप सबको ये लगेगा कि अगर 8 लाख से कम Income है तो लाभ कौन प्राप्त कर सकता है? दोस्तों पूरा परिवार इसका लाभ उठा सकता है।

आइए अब जानते हैं कि इस Certificate को बनवाने के लिए एक ही परिवार के किन किन सदस्यों की आय को देखा जाएगा।

इसके लिए निम्न लोगों की आय देखी जाएगी –

◆ आपकी खुद की आय।

◆ माता पिता की आय।

◆ अगर आपकी पत्नी है तो उसकी भी आय।

◆ आपका भाई बहन अगर Unmarried है तो।

◆ अगर आपके बच्चे Unmarried हैं तो उनकी भी आय।

EWS certificate बनवाने के योग्य कौन नहीं है?

अभी तो हमने आपको बताया कि कौन इसका लाभ उठा सकता है। अब जानते हैं कि सामान्य वर्ग के ऐसे कौन से लोग हैं जिनको इनका लाभ नहीं मिल सकता है।

वो लोग जो इसके तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं वो निम्न हैं –

◆ जिन लोगो का घर 1000 square fit से अधिक में बना हुआ है वो लोग लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं

◆ जिन लोगों के पास 5 एकड़ से अधिक की जमीन है। वो लोग इसके अंतर्गत लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं।

◆ अगर आपके आवासीय भूखंड का क्षेत्र 100 वर्ग गज से कम है तो आप आराम से EWS certificate बनवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

◆ ऐसे लोगों का घर जो अधिकृत न्यायपालिका क्षेत्र में है, वो लोग तभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं जब उनका घर या भी आवासीय Plot 200 वर्ग गज से कम होगा।

EWS certificate बनवाने के लिए कौन से Documents ज़रूरी हैं?

इसको बनवाने के लिए आपके पास कुछ Documents होने चाहिए जो कि निम्न हैं –

◆ Bank statement

◆ स्व घोषणा पत्र

◆ PAN Card

◆ आधार कार्ड

◆ BPL आधारित राशन कार्ड

◆ आय प्रमाण पत्र

EWS certificate कैसे बनवाएं?

अभी तक आप ने जाना कि ये Certificate होता क्या है, चलिए अब जानते हैं कि इसको आप कैसे बनवा सकते हैं।

दोस्तों अभी इसको हाल ही में लागू किया गया है इसीलिए इसकी Online आवेदन प्रक्रिया अभी नहीं शुरू की गई है।

अभी आप Offline ही इस Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप इसके लिए Apply करना चाहते हैं तो आपको आपके जिले की जो भी तहसील है उसके जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार से / उप-विभागीय अधिकारी से/ के पास जाना होगा।

इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप जिस भी क्षेत्र के स्थायी निवासी हैं उससे सम्बंधित तहसील विभाग भी जा सकते हैं।

वहां पर आपका EWS certificate उप विभाग के अधिकारी के माध्यम से भी बनवाया जा सकता है।

इसके साथ ही कई ऐसे राज्य भी हैं जहां पर Online web portal की सेवा भी उपलब्ध करा दी गयी है।

ऐसे में आप इन राज्यों में इस Certificate को प्राप्त करने के लिए अपने कुछ Documents को दिखाकर इसके लिए Online apply कर सकते हैं।

इस Certificate को बनाने के लिए Web portal Automatically application form को Generate करता है तथा इस Certificate को कानूनी प्रधाकारी के माध्यम से सत्यापित किया जाता है।

वैसे जो लोग इसके लिए Offline आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Form भरना होगा।

इस Certificate को बनवाने के लिए पूरे देश मे एक ही Form जारी किया गया है। इस Form में आपको कुछ Details fill करनी होती है।

जैसे इसमें आपका Address पूछा जाता है, इससे आपके बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है।

जो भी लोग इन Certificate के लिए Apply करना चाहते हैं उन्हें अपना नाम, अपने पिता या फिर पति का नाम, पता, वित्तीय वर्ष, आपकी जाति, Passport size फ़ोटो आदि। इस Form को आप किसी भी Shop से खरीद सकते हैं।

अगर आप चाहें तो सम्बंधित विभाग में जाकर भी इसको ले सकते हैं। इसकी कोई Fees आपको नहीं देनी होती है।

अगर आप ये सब नहीं करना चाहते हैं तो आप इसको Official link की सहायता से Download कर सकते हैं।

जब ये Download हो जाए तो उसके बाद आप इसका Printout निकालकर आप इसे Fill करके इसे सम्बंधित विभाग में Submit कर दें।

EWS के Application फॉर्म की स्तिथि क्या है?

दोस्तों अलग अलग राज्य में इसको लेकर अलग अलग Guidelines जारी की गई है।

तमाम ऐसे राज्य हैं जहां पर ये Application form Online जमा किया जा रहा है। इसके लिए दोस्तो Automatically एक Application ID को भी Generate किया जा रहा है।

जिन लोगों के पास EWS की आवेदन संख्या उपलब्ध है, वो लोग इस आवेदन संख्या की मदद से ही अपने Application form की स्तिथि को Check कर सकते हैं।

EWS certificate के लिए कितनी Fees देनी होगी?

वैसे तो अगर आप ये Certificate बनवाना चाहते हैं तो आपको कोई भी Fees नहीं देनी होगी। इसके लिए आपको नाम मात्र का शुल्क कभी कभी अदा भी करना पड़ सकता है।

इसके अलावा दोस्तों इस Certificate को लेकर अलग अलग राज्यों ने अपनी अपनी Guidelines जारी की हुई हैं, किसी किसी राज्य में इस Certificate को बनवाने के लिए कुछ Fees का प्रावधान किया गया है तो कहीं कहीं पर इसके लिए आपसे कोई भी Fees नहीं मांगी जा रही है।

इसीलिए Fees का होना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से राज्य में रह रहे हैं।

EWS certificate को जारी करने वाले अधिकारी कौन हैं?

ये जानना बेहद ज़रूरी है कि ये Certificate किसके द्वारा जारी किया जाता है।

ये निम्न अधिकारियों के द्वारा जारी किए जा सकते हैं –

◆ मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट / अतिरिक्त मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट / प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट।

◆ जिला मजिस्ट्रेट (DM) / अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) / कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर / अतिरिक्त उपायुक्त / प्रथम श्रेणी वजीफा / मजिस्ट्रेट / उप-विभागीय मजिस्ट्रेट / कार्यकारी मजिस्ट्रेट / तालुका मजिस्ट्रेट / अतिरिक्त सहायक आयुक्त।

◆ राजस्व अधिकारी तहसीलदार के पद से नीचे नहीं

उप-विभागीय अधिकारी या वह क्षेत्र जहाँ पर आपका या आपका परिवार सामान्य रूप से रहता है।

दोस्तों तो ये थी EWS certificate से जुड़ी सारी जानकारी। उम्मीद है कि आप सबको इसके बारे में अच्छे से समझ मे आया होगा। अब आप सबकी समस्या का समाधान हो गया है।

वरना ये बहुत बड़ा मुद्दा था देश मे कि जब आज के समय मे हर वर्ग का व्यक्ति हर काम कप कर सकता है तो हर वर्ग के व्यक्तियों को समान अवसर क्यों नहीं मिल सकते हैं।

आए दिन इस मुद्दे को लेकर सामान्य वर्ग के लोगों में आक्रोश देखने को मिलता रहता है। मगर अब ये सारी समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। अब सामान्य वर्ग के लोग भी आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

इतना ही नहीं ये आरक्षण कोई 1 प्रतिशत या 2 प्रतिशत का नहीं है बल्कि 10 प्रतिशत का है।  हां मगर इसके लिए अलग अलग राज्य सरकारों ने अलग अलग Guidelines को जारी किया हुआ है।

कहीं पर इस Certificate को बनवाने के लिए आप से Fees की मांग की जा रही है तो कहीं पर आप बिना कोई पैसे दिए, निःशुल्क ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कहीं पर आप सिर्फ Offline ही इसके लिए Apply कर सकते हैं तो कहीं पर Offline और Online दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी सामान्य वर्ग के व्यक्ति हैं तथा आर्थिक तौर पर कमज़ोर भी हैं, तो दोस्त बिना देर किए तुरंत ही इस Certificate के लिए Apply करिए और लाभ प्राप्त करिए।

सबका ही बोलबाला होने वाला है। शिक्षा और नौकरी दोनों ही किसी भी वर्ग के लोगों की पहुंच से दूर नहीं है।

इसे भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!