Career

Event manager के तौर पर करियर कैसे Built करें?

Event manager

दोस्तों 12th के बाद हर किसी के जीवन मे एक ऐसा पड़ाव आ जाता है जहां पर उसे ज़रूरत होती है एक सही Guidance की। जिसके बाद उसे चुनना होता कि आगे उसे अपनी ज़िंदगी मे कौन सी राह पर चलना है।

अक्सर लोग यहीं पर डगमगा जाते हैं। कभी कभी तो लोगों को 12th के पहले ही ऐसे पड़ाव से सामना करना पड़ जाता है। उस समय उन्हें Stream selection को लेकर थोड़ा सा दिक्कतें झेलनी पड़ती थी।

कभी कभी क्या होता है कि आप दोस्तों की चक्कर मे गलत Subjects ले लेते हैं मगर आपकी उसमें इतनी रुचि नहीं होती है जिसकी वजह से आप उसमें High score नहीं कर पाते हैं। ये सारी स्तिथि सभी के जीवन मे आती ही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप 12th कर चुके हैं तो आपके सामने बहुत सारे Options मौजूद हैं दोस्तों जिसमें आप अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं।

पहले तो डॉक्टर या इंजीनियर को ही बेहतर माना जाता था, लेकिन आज का समय तो ऐसा है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं है।

आज आप जिस चीज़ को करना चाहते हैं उसको करें। क्योंकि आज हर चीज़ की मांग है।

इसी तरह से दोस्तों कई लोग ऐसे हैं जिन्हें चीज़ों को Organize करना अच्छा लगता है।

Events को Manage करना भी बहुत लोगों को पसंद होता है। जिससे वो किसी भी Event को Stylish और Glamorous बना सकें।

आज के समय में भी यही हाल है कि कोई भी Event हो या Function हो, सबमें Style और Glamour की मांग होती है।

घर के किसी शादी विवाह या Birthday party के Function से लेकर, Office के किसी Get together के event तक हर किसी चीज़ में ज़रूरत होती है एक Well trained organizer की।

इससे आपका Function बेहतर हो जाता है। वरना होता क्या है कि आप Event भी Organize करेंगे, लोग आएंगे भी खाना खाकर भी जाएंगे, उसके बाद कमियां भी निकलेंगे कि अगर ऐसे होता तो ज्यादा अच्छा होता, Lights ज्यादा होती तो अच्छा लगता, फूल कम लगे होते तो अच्छा होता।

इन सब चीज़ों से बचने के लिए ही लोग Event manager से Handle करने के लिए कहते हैं।

Event manager का काम होता है किसी भी Event को एक बेहतर रूप में Organize करना।

जिन लोगों को इस तरह के काम मे रुचि है वो इसमें अपना करियर बना सकते हैं। आने वाले समय मे इसमें Scope बहुत ज्यादा होने वाला है। Salary भी इसमें आपको कम नहीं मिलती है।

आप लोग जानते ही हैं कि एक एक Event लाखों लाखों रुपये में Organize किये जाते हैं।

दोस्तों तो आज हम आपको इस Article में इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

आज हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे कि आप कैसे एक Event manager के तौर पर अपना करियर Built कर सकते हैं। आइये फिर बिना देरी के जानना शुरू करते हैं।

Event management क्या होता है?

आज के समय मे दोस्तों आए दिन किसी न किसी Function की मांग रहती है। इसके बाद Function होते भी हैं। जैसे जैसे लोगों की Parties और Functions में आने जाने की रूचि बढ़ गयी है, ठीक उसी तरह से अब Functions भी खूब होने लगे हैं।

जो भी Function होते हैं उन सभी मे ज़रूरत होती है एक सही Management की।

मान लीजिए कि अगर Management ही सही नहीं हुआ तो बुलाएंगे तो 100 Guests को और Dinner बनवाएंगे 50 का, तो ऐसे में बाकी लोग बस प्लेट देखकर थोड़ी न चले जाएंगे। इसीलिए बहुत ज़रूरी है एक सही Management का होना।

आपको Event management के बहुत सारे Course करवाए जाते हैं। इसमें आप अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

इसमें आपको सिखाया जाता है किसी भी Function या फिर Event को किस तरह से अच्छे से Organize किया जा सकता है।

इसमें आपको Event budget के बारे में भी बताया जाता है। इसमें आपको ये सिखाया जाता है कि कम Budget में भी आप किस तरह से बहुत बेहतरीन Function को Organize कर सकते हैं।

इसमें आपको ये भी बताया जाता है कि आप किस तरह से उन लोगों को Handle करेंगे जो लोग Event में आए होते हैं।\

मान के चलिए आपने किसी Marriage function को Organize किया, उसमें लड़के के फूफा जी किसी बात को लेकर गुस्सा हो जाएं।

इसके बाद वो आप पर बरसने लगें कि ऐसे कैसे किया, कोई इज्जत ही नहीं है वगेरह वगेरह।

इस समय आप क्या करेंगे आप लड़ाई झगड़ा शुरू कर देंगे? नहीं, आपको लड़ाई नहीं करनी है बल्कि चीज़ों को अच्छे से शांत ढंग से संभालना है। ऐसे ही बहुत सारे उदाहरण आपके सामने आ जाएंगे।

इसीलिए तो आज के समय मे Event manager की मांग बढ़ रही है। जिससे Event को बेहतर बनाया सके। साथ ही समारोह में आए लोगों को कोई भी शिकायत का मौका न मिले।

इसे भी पढ़ें…

Event manager की क्या Qualities होनी चाहिए?

ये काम करना आसान है। ये बहुत ही ज़िम्मेदारियों से भरा हुआ काम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको चीज़ो को अच्छे से Manage करना होता है तथा Function का आयोजन करना होता है।

यहां India में अगर छोटी सी Birthday party भी कोई करता है न तो उसके साथ उसके बहुत सारे अरमान जुड़े हुए होते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि अगर वो Function करे तो बेहतर तरीके से उसका आयोजन करे।

वैसे भी दोस्तों अगर आप पैसा खर्च करेंगे तो आप यही चाहेंगे कि पैसे खर्च करने पर आपको Best ही मिले। है कि नहीं?

यही सब कारण है जिसकी वजह से आज Event organizer की मांग बढ़ गई है। एक बेहतरीन Event manager के लिए ज़रूरी है कि उसके अंदर कुछ बेहतरीन Qualities हों जैसे:

◆ उसकी Thinking power high होनी चाहिए।

◆ Innovative होना चाहिए।

◆ Time management करना आना चाहिए।

◆ Communication skill काफी बेहतर होनी चाहिए।

◆ Mind creativity अच्छी होनी चाहिए।

◆ समझ बेहतर होनी चाहिए। ताकि एक कम Budget में भी बेहतरीन Event को आयोजित किया जा सके।

◆ Logistics management आना चाहिए।

◆ Leadership skill अच्छी होनी चाहिए।

◆ Public relationship भी बेहतर होना चाहिए।

◆ Business तथा Marketing की भी जानकारी होनी चाहिए।

◆ Presentation skills भी अच्छी होनी चाहिए।

अगर ये सारी Qualities हैं तो आप इस Profession में आराम से अपना करियर Built up कर सकते हैं।

Event manager का काम क्या होता है?

इन लोगों का काम आप इनके नाम से ही समझ सकते है। इनका काम होता है किसी भी Focused, professional तथा Personal event को अच्छे से Organize करना।

इन Event के शामिल होते हैं Get together parties, birthday parties, marriage functions, corporate meetings, seminar exhibition, musical concert, film award function, product launching आदि।

इस तरह के सभी Functions के लिए ज़रूरत होती है एक Well organized party function की।

Event manager बनने के Educational qualification क्या होने चाहिए?

इसके लिए कोई Required qualification नहीं है। मतलब कि 12th आप किसी भी Subject से कर सकते हैं। ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आपको 12th में कोई Specific subject चुनना पड़ेगा।

आप सबसे पहले 12th पास करें उसके बाद आप इस क्षेत्र में अगर जाना चाहते हैं तो कुछ Course के लिए Apply कर सकते हैं।

मगर इसके लिए ज़रूरी है कि आप Graduated हों। आप Graduation भी किसी भी Stream में या फिर Subject से कर सकते हैं।

Event manager बनने के लिए Course कौन से है?

अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं तो आप इस Field में आगे बढ़ सकते हैं।

आप निम्न Courses को चुनकर इसमें खुद को एक नई पहचान दे सकते हैं-

◆ Postgraduate diploma in event management

◆ Postgraduate diploma in event management and public relations

◆ Diploma in event management

Event management course को कराने वाले कुछ Famous institutes:-

इसके लिए कुछ Famous institutes निम्न हैं, जो आपको एक बेहतर Job opportunities देंगे।

◆ International Institute of Fashion Technology New Delhi

◆ College of event and management Pune

◆ International Institute of Event Management

◆ National Academy of Event Management and development Jaipur

◆ International Centre for event marketing and marketing New Delhi

◆ Indian Institute of Event Management Mumbai

◆ National Institute of Event Management Mumbai

◆ Amity Institute of Event Management

◆ Event Management Development Institute Mumbai

◆ National Institute of media studies Ahmedabad

ये सभी Top institute हैं। यहां आपको बेहतर तरीके से Event को Organize करना बताया जाता है।

आप इनमें से किसी भी College में Admission ले सकते हैं।

Event management course को करने के बाद क्या करियर Option होते हैं?

इसके बाद आपके पास एक नहीं बल्कि बहुत सारे करियर Option सामने आ जाते हैं जैसे-

◆ Political gathering

◆ Business seminar

◆ Exhibition

◆ Corporate seminar

◆ Product launching

◆ Party organizer

◆ Wedding planner and management

◆ Fashion show

◆ Award show

उपरोक्त सभी Functions में ज़रूरत होती है Management की। आप इन सब में ही काम कर सकते हैं।

ये ऐसा Profession है न जिसके लिए आपको जगह जगह भटकने की ज़रूरत नहीं होती है। आए दिन कोई न कोई Function तो होते ही रहते हैं।

अभी का ही उदाहरण ले लीजिए। कोरोना के चलते Lockdown लगा मगर फिर भी शादियों थमी नहीं। लोगों की शादियां हुईं। तो इस Profession में आप कभी खाली नहीं बैठ सकते हैं।

Event manager की क्या Salary होती है?

देखिए आप किसी भी क्षेत्र में जब Fresher होते हैं तो Salary कुछ खास नही  मिलती है। ठीक उसी तरह से इसमें भी आपको शुरुआत में 20 हज़ार से लेकर 30 हज़ार रुपये तक मिल जाते हैं।

फिर जैसे जैसे आप इसमें वक़्त बिताते जाते हैं तथा आपके Experience बढ़ता जाता है वैसे वैसे आप लाखों रुपये महीना भी कमाने लगते हैं।

इसके बाद आप चाहें तो खुद की एक Event organizing कंपनी खोल सकते हैं। इसके बाद तो आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों तो ये थी Event manager से जुड़ी जानकारी। अब आप सबको समझ आ ही गया होगा कि आप किस तरह से इसमें अपना करियर Built up कर सकते हैं।

अभी तो इसकी मांग तब भी थोड़ी कम हो सकती है मगर आने वाले समय मे इसकी मांग बढ़ती ही जाएगी।

आए दिन कोई न कोई Function तो होते ही रहते हैं। सभी तरह के Function में ज़रूरी होता है एक Proper management का होना।

बिना इसके तो सब बेकार होता है। इसीलिए अब आने वाले समय मे इसकी मांग बढ़ती ही जाएगी।

अगर आप इसको अपने करियर के तौर पर देख रहे हैं तो जाहिर सी बात है आगे आने वाले समय मे आप लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं। ये एक बेहतरीन करियर Option है।

Related Posts :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!