दोस्तों, जैसाकि मैं आपको पहले ही बता चूका हु कि आप अपना ट्रैन का ऑनलाइन (e-ticket) टिकट खुद से कैसे निकाल सकते है। आज हम जानेंगे ट्रैन E-Ticket कैसे कैंसिल करें और क्या चार्जेज होंगे?
बहोत बार ऐसा होता है की हमें अपनी टिकट कैंसिल करना पड़ता है।
ऐसे में आपका कोई नुकशान न हो इसीलिए मैं आपको आज़ बताऊंगा की आप अपना e-ticket कैसे कैंसिल कर सकते है क्योकि e-ticket आपको खुद से ही कैंसिल करना होगा।
इसे भी पढ़े :
अपना e-ticket कैसे कैंसिल कर सकते है?
1 – सबसे पहले आप अपने IRCTC account में लॉगिन कर ले।
2 – अब आप ऊपर दिए गए मेनू My Transaction पे क्लिक करे
3 – इसके बाद Booked Ticket History पे क्लिक करे
4 – अब यहाँ पे आप अपनी सारी बुक की हुई टिकट्स देख सकते है।
5 – आपको जो भी टिकट कैंसिल करना है उसके सामने के बॉक्स पे क्लिक करे।
6 – अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शंस में से Cancel Ticket पे क्लिक करके कन्फर्म करना है।
टिकट कैंसिल करने के चार्जेज
अगर आपका टिकट ट्रैन छूटने के 48 घंटे पहले कैंसिल होता है
Rs.240/- AC First Class/Executive Class
Rs.200/- AC 2 Tier/First Class
Rs.180/- AC 3 Tier/AC Chair car/ AC 3 Economy
Rs.120/- Sleeper Class
Rs.60/- Second Class
अगर आपका टिकट ट्रैन छूटने के 48 घंटे के अंदर और ट्रैन छूटने के 12 घंटे पहले कैंसिल होता है तो – इस केस में आपके टिकट किराया का 25% की कटौती होगी।
और अगर आपका टिकट ट्रैन छूटने के 12 घंटे के अंदर कैंसिल होता है तो – इस केस में आपके टिकट किराया का 50% की कटौती होगी।
आपका रिफंड अमाउंट 5 -7 दिन में आपके उसी कार्ड या बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा, जिससे आपने अपना टिकट बुक किया था।
thanks for sharing.