आजकल हम हर जगह स्टार्टअप के बारे में सुनते हैं और कहीं न कहीं यह भी चाहते हैं की खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सके पर बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपकेअंदर हिम्मत के साथ-साथ जो सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ होती हैं वह हैं पैसा | हम समाज में समानता की बात करते हैं लेकिन अगर समानता हैं तो वह हर जगह होनी जरुरी हैं मेरा कहने का मतलब यह हैं की आज बिज़नेस तथा स्टार्टअप के क्षेत्र में महिलाये भी किसी से कम नहीं हैं और इसे आगे बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सेण्ट कल्याणी स्कीम का निर्माण किया जिससे हमारी देश की महिलाएँ भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके |
हमारे देश में चाहे वह सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र देश के आर्थिक विकास के लिए दोनों की भूमिकाएं बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और साथ ही साथ यह उद्यमियों को भी आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित हो रही हैं |
सेण्ट कल्याणी स्कीम क्या हैं:
सेण्ट कल्याणी स्कीम भारतीय केंद्रीय बैंक द्वारा एक लोन स्कीम हैं जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को व्यापार के क्षेत्र में मदद देना तथा उसे आगे बढ़ने का हैं | महिलाएँ इस लोन का इस्तेमाल अपने बिज़नेस को चलाने उसे आगे बढ़ाने,बिज़नेस के लिए कुछ खरीदने या फिर बिज़नेस के किसी और जरुरत के लिए ले सकती हैं |यह लोन छोटे उद्यमियों तथा अति लघु उद्यमियों के लिए हैं |
यह स्कीम सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central bank of India) के द्वारा चलाया जा रहा हैं जोकि बिज़नेस के पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) तथा बिज़नेस के दिन प्रतिदिन के खर्च को चलाने के लिए दिया जाने वाला लोन हैं |
सेण्ट कल्याणी स्कीम -लोन की रकम तथा ब्याज दर:
इस स्कीम के अंदर कोई भी आवेदक 100 लाख तक का लोन 20% Margin दर से ले सकता हैं|
आधार ब्याज दर :-
- 10 लाख तक के लोन के लिए 70%+0.25%=9.95 दर से ब्याज देना होता हैं |
- 10 लाख से 100 लाख तक के लोन के लिए70%+0.50%=10 दर से ब्याज देना होता हैं|
सेण्ट स्कीम कल्याणी लोन लेने के लिए क्या योग्यताएँ होनी चाहिए ?
इस स्कीम के लिए योग्यताये कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए –
Salaried Professionals – Doctors, Chartered Accountants, Architects
Self – Employed – Catering services, canteen service, beauty parlour, boutiques, daycare centers, tailoring services
आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या-क्या होनी चाहिए:
सेण्ट स्कीम में अप्लाई करने लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –
- Identity Proof जिसके तहत (Voter id, Passport, Driving license, PAN Card, KYC documents) चाहिए होते हैं |
- Address Proof जिसके तहत (Telephone bill, Property tax receipt, Electricity bill, Voter’s ID card) चाहिए होते हैं |
- Income Proof जिसके तहत (Balance Sheets, Profit and loss account, other financial documents) चाहिए होते हैं |
- Business Proof जिसके तहत (business का Profile, letters of interest, continuity and hypothecation) चाहिए होते हैं |
सेण्ट स्कीम कल्याणी लोन के लिए कैसे अप्लाई करे :
इस लोन के तहत अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जैसे –
Step 1- इस लोन में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Central bank of Indiaके वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
Step 2- फॉर्म मिल जाने के बाद उस फॉर्म को अच्छी तरह भरकर आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ आपके नजदीकी ब्रांच में फॉर्म जमा करने होंगे |
किस तरह की वित्त व्यवस्था उपलब्ध हैं ?
यह लोन एक टर्म लोन की तरह हैं जैसे की अगर किसी महिला को लोन चाहिए और वह पहले से ही बिज़नेस में शामिल हैं तो उन्हें लोन के तौर पर cash क्रेडिट में मिल जायेगा वही दूसरी तरफ अगर बिज़नेस non -fund based हैं लोन letter of credit के तहत मिलता हैं |
सेण्ट कल्याणी के लिए आवश्यक शर्ते :
इस स्कीम के तहत लोन के लिए कुछ आवश्यक शर्ते हैं जैसे –
- इस लोन को लेने के लिए पहले से ही किसी भी तरह की गिरवी आपको नहीं देनी पड़ती हैं |
- किसी भी Third Party guarantee की आवश्यकता नहीं हैं |
- इस लोन का कार्यकाल अधिकतम 7 साल तक का हैं जिसमें 6 महीने से 1 साल Moratorium Period हैं |
- आप चाहे तो अपने स्टॉक या फिर plant and machinery के ऊपर लोन ले सकते हैं |
सेण्ट कल्याणी स्कीम का उद्देश्य:
बढ़ावा देना – इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को स्वालम्बी बनांना चाहती हैं ताकि वे खुद में आत्मनिर्भर हो सके और आगे जाकर अपने उद्देश्य को भी पूरा कर सके |सरकार चाहती हैं की महिलाये भी आगे आकर देश के इकॉनमी को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दे |
समन्वय स्थापित करना – लोन के लिए बैंक तथा महिलाओं के बीच सरकार एक अच्छा समन्वय स्थापित करना चाहती हैं जिससे उन्हें अपने बिज़नेस के लिए लोन मिल सके |
मार्गदर्शक बनना – बिज़नेस करना तो बहुत महिलाएँ चाहती हैं लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाती इसलिए सही मार्गदर्शन का होना बहुत ही जरुरी हैं जिससे महिलाओं को लोन लेने तथा अपने बिज़नेस को आगे ले जाने में कोई परेशानी न हो |
प्राथमिकतये देना – इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य यह भी हैं की सरकार हमारी यह चाहती हैं की महिलाओं को प्राथमिकताएं दी जाये जैसे वह जॉब, लोन या फिर subsidies ही क्यों न हो |
ज्यादा सहायता के लिए या तो आप आप बैंक जा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं |Helpline No. – 02266387777.
इस आर्टिकल के द्वारा हमने जाना की किस प्रकार इस सेण्ट स्कीम के द्वारा अब महिलाओं को 100 लाख तक का लोन मिल सकता हैं जिससे उन्हें इस वित्तीय सहायता के द्वारा महिलाओं को बिज़नेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने का पर्याप्त मौका मिल सके और देश में ज्यादा से ज्यादा business Women अपने पैरों में खड़ी होकर देश का नाम रोशन कर सके |