Google

Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें?

Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें?

दोस्तों जैसा कि हम सभी Google Chrome ब्राउज़र में extension कितना useful है। लेकिन क्या आपको पता है कि Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें?

जिससे आप extension का लाभ Google Chrome के incognito mode में भी लें सकते है।

दोस्तों जब आप कोई extension इनस्टॉल करते है, तो वो extension by default, incognito mode में ऑफ रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइये जानते है कि Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें?

Google Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें:

(Allow Chrome extensions in incognito mode)

दोस्तों extensions को incognito mode में use करने के लिए सबसे पहले आप टॉप राइट कार्नर में दिए गए तीन डॉट पे क्लिक करें।

अब दिए गए ऑप्शन में से More tools पे क्लिक करें ।

इसके बाद Extensions पे क्लिक करें।

Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें
अब आपको जिस भी extension को incognito mode में use करना है, उस extension के details पे क्लिक करें।

यहाँ पे दोस्तों आपको Allow in incognito पे क्लिक करना है, जिससे आप इस extension को incognito mode में use कर पाएंगे।

Chrome extensions को incognito mode में कैसे use करें

इसी तरह पे आप किसी भी Google Chrome extensions को incognito mode में use कर सकते है।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
AndroidComputerGoogleiOS

Incognito Mode क्या है, इसका यूज क्यों करते हैं?

नमस्कार दोस्तों! आज के इस पोस्ट में हम…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!