The Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने लगभग 81 लाख आधार कार्ड रद्द कर दिए है। आधार कार्ड रद्द करने का कारण फर्जी डॉक्यूमेंट और लोगो के पास एक से ज्यादा आधार कार्ड का होना बताया जा रहा है। नकली तो नहीं है आधार कार्ड ऐसे करे चेक – ओरिजिनल या डुप्लीकेट
अगर आपके भी डॉक्यूमेंट में कोई प्रॉब्लम था और फिर भी आपके पास आधार कार्ड है, तो आपका भी आधार कार्ड रद्द हो सकता है।
आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक करके पता लगा सकते है, की कही आपका भी तो कार्ड तो रद्द नहीं किया गया।
आधार कार्ड कैसे वेरीफाई करे ?
अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पे जाना है।
इसके बाद आप यहाँ पे देख सकते है, Verify Aadhar Number, यहाँ पे क्लिक करे।
आप देख सकते है की आपको यहाँ पे अपना आधार नंबर भरना होगा ।
अब नीचे गए कोड को भरे और Verify के बटन को क्लिक करे।
अब आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस आ जायेगा।
Related posts:
Thanks for sharing us.
You are most welcome. Please share this post with your friends if you liked it.
Okay…
Thanks for sharing us
very nice information
thanks