दोस्तों आपको पता होगा की आपका आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए। जैसाकि आप जानते है, अगर किसी की इनकम एक टैक्सेबल इनकम है, तो उसे टैक्स भरना ही पड़ेगा। जोकि हर नागरिक का देश के प्रति एक कर्तब्य भी बनता है।आपके टैक्स न भरने पर आपको जुर्माना भी लग सकता है। लेकिन अगर आप टैक्स भरते है, तो उससे आपको बहुत से फायदे भी होते है। जैसेकि बैंक लोन और सरकारी स्कीमो का भी लाभ उठा सकते है।
Income Tax Department के अनुसार आपका आधार कार्ड पैन कार्ड के लिंक करने की आखरी तारीख 31st मार्च, 2019 है। दोस्तों ध्यान दे की जब तक आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं हो जाता, आप अपना Income Tax Return (इनकम टैक्स रिटर्न ) नहीं फाइल कर सकते। इसके आलावा Banking Transaction करने में भी प्रॉब्लम आ सकता है। दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:
आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें ( How to Link Aadhaar card with Pan card):
सबसे आप Income Tax की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पे जायें।
यहाँ पे Link Aadhaar पे क्लिक करें।
अब यहाँ पे आपका पैन नंबर, आधार नंबर, आधार कार्ड पे जो आपका नाम है ( Pan number, Aadhaar number, Name on Aadhaar card) और कैप्चा कोड दर्ज करें।
ध्यान दे दोस्तों की आपके आधार कार्ड पे आपका पूरा नाम, पिता का नाम, और जन्मतारीख ( Full Name, Father’s Name, and Date of Birth) सेम है, जैसे की आपके पैन कार्ड पे हो।
अगर ऐसा नहीं है, तो आपके जिस भी डॉक्यूमेंट पे गलती है, उसे पहले करेक्शन करवा लें और फिर लिंक करें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद Link Aadhaar पे क्लिक करें।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, और आप अपना आधार और पैन कार्ड लिंक करने में सफल रहे। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक देना न भूलें।
Related posts:
- आपका पैन कार्ड ओरिजिनल या डुप्लीकेट – यहाँ पे चेक करे
- सिर्फ ११० रुपए में अपना पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें
- आधार कार्ड पे अपना नाम, जेंडर, एड्रेस, जन्मतिथि, कैसे अपडेट करें
- आधार कार्ड के खो जाने पर फिर से इसे कैसे प्राप्त करें
- ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर कैसे पता करें
- 81 लाख आधार कार्ड हुए रद्द, जानिए अपने आधार कार्ड का स्टेटस
- अपने आधार कार्ड का मिसयूज होने से कैसे रोकें
thanks for sharing.
i really enjoyed reading all through.