Android

रियलमी 3 रिव्यु – Realme 3 review in Hindi





रियलमी 3 रिव्यु – Realme 3 review in Hindi.

मोबाइल की आवश्यकता आज किसे नहीं हैं,स्मार्टफोन की जरूरते दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं। सस्ते दामों में आजकल स्मार्टफोन मिल जा रहे हैं जिसके कारण स्मार्टफोन के उपभोगता दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आज हम Realme 3 review in Hindi  की बात करेंगे, जो अच्छे फीचर्स के साथ-साथ सस्ते दामों में उपलब्ध हैं।

रियलमी 3 रिव्यु – Realme 3 review in Hindi:

रियलमी 3 की विशेषता ( Realme 3 Specifications):





Launch Date – 4th March 2019

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Display – 5.8 cm (6.22 inch) HD+ Display

Operating System – Android v9.0 (Pie)

Processor –  MediaTek Helio P70 Octa Core 2.1 GHz AI Processor

Battery – 4230 mAh

Camera – 13MP+2MP dual rear camera, 13 MP Front Camera

Ram and Internal storage – 3GB+32GB and 4GB+64GB

Memory card supported – up to 256 GB

Sim configuration –  Dual, Nano-SIM

Colors – Dynamic Black, Radiant Blue, and Black

Price -RS.  8,999 (3GB, 32 GB) RS. 10999( 4GB, 64 GB)



रियलमी 3 क्यों खरीदें? (Reasons to buy Realme 3 in Hindi):

  • इस फ़ोन में 4230 mAh battery हैं जिससे फ़ास्ट चार्जिंग का support मिलेगा ।
  • इस फ़ोन का processer काफी अच्छा हैं जिसके कारण आप इस फ़ोन को ले सकते हैं।
  • इस processer के अन्य फ़ायदे जैसे –
  • आप heavy loaded games खेल सकते हैं ।
  • इससे आपको डाउनलोड में speed देखने को मिलेगा।
  • बैटरी performance अच्छी मिलेगी।
  • Real me 3 के looks की बात करे तो आपको Diamond-cut design देखने को मिलता हैं, साथ ही साथ vertical कैमरा देखने को मिलेगा।
  • इस फ़ोन में latest Android हैं तथा color OS का latest user interface भी हैं।
  • माइक्रो SD Card की सुविधा इस फ़ोन में उपलब्ध हैं।

Real me 3 फ़ोन इतने कम दाम में इतने सारे अच्छे specifications के साथ उपलब्ध है, जिसमें आपको अच्छी Battery Backup, Operating system, camera आदि के साथ-साथ कई अन्य अच्छी फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो इतने कम price में यह फ़ोन खरीदना काफी अच्छा विकल्प हैं ।

Related posts:

नजदीकी रियलमी सर्विस सेण्टर कैसे पता करें

फेस अनलॉक कैसे यूज करें – How to use Face unlock in Hindi

Reliance Jio Phone Features and Recharge plans in Hindi

 

दोस्तों आपको मेरे द्वारा रियलमी 3 रिव्यु – Realme 3 review in Hindi, कैसा लगा, आप मुझे कमेंट करके जरूर बतायें। अगर आपको इस फ़ोन से रिलेटेड कोई और भी सवाल पूछने है, तो आप मुझे जरूर लिखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

3 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!