पैन कार्ड, आधार कार्ड के जितना ही जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके बिना आप किसी भी बैंक में अकाउंट भी नहीं ओपन कर सकते है। हम जानेंगे सिर्फ ११० रुपए में पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें?
Pan Card जिसका पूरा नाम है- Permanent Account Number ये डॉक्यूमेंट Income Tax Department द्वारा बनाया जाता है, जोकि आपके आर्थिक स्टेटस के बारे में भी बताता है।
दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो अपने कंप्यूटर से या स्मार्टफोन से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, और 10 -15 दिन ये प्रिंट होकर आपको आपके घर पे भेज दिया जाता है।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जाने कि पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है।
सम्बंधित लेख :
पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें (How to apply Pan Card)?
- सबसे पहले आपको भारत सरकार की इस ऑफिसियल वेबसाइट https://www.utiitsl.com पे क्लिक करे।
- अब आपको नीचे दिए गए Apply for new Pan Card (Form 49 A) पर क्लिक करे।
3. इसके बाद अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसको आपको भरना है।
4. यहाँ पे ऊपर दिए बॉक्स में Individual चुने क्योकि आप अपना पर्सनल पैन कार्ड बना रहे है।
5- इस फॉर्म को भरने के बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करे।
ध्यान से आपको यहाँ पे अपने डॉक्यूमेंट चुनने होंगे जैसेकि आप अपने एड्रेस , डेट ऑफ़ बर्थ और आई डी प्रूफ ( Address Proof, Date of Birth, ID proof) के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट भेज रहे है।
6- अब आपको अपने इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन करने के पेमेंट करना होगा।
यहाँ पे दिए Make payment पे क्लिक करे, और पेमेंट कर दे।
पेमेंट करने के लिए आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेटबैंकिंग, वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है।
7 – पेमेंट करने के बाद आपको अपना आप्लिकेशन प्रिंट करना होगा और इसको दिए जाये एड्रेस पे सेंड करना होगा।
ध्यान दे की आपके दोनों फोटो पे आपका क्रॉस हस्ताक्षर लगेगा।
8- अब आपके पास आपका एप्लीकेशन नंबर है, जिससे आप अपने पैन कार्ड से स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।
9- पैन कार्ड बनने के बाद आपको स्पीड पोस्ट से भेज दिया जाता है। और उसको ट्रैक करने के लये आपको कन्साइनमेंट नंबर भी मिलता है।
अपना पैन कार्ड का स्टेटस कैसे जाने?
अपने पैन कार्ड के स्टेटस को जानने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।
यहाँ पे अपना एप्लीकेशन कूपन नंबर और नीचे दिया गया कोड दर्ज करके Submit पे क्लिक करें ।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना और अपने किसी जानने वाले का पैन कार्ड ऑनलाइन करने में हेल्प कर सकते है।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर भेजें।
Related posts :
badiya jankari share ki hai apne.
THANKS FOR SHARING.
THANKS FOR SHARING.IT IS VERY USE FUL INFO .