Tips and Tricks

जानिए Yahoo Email ID कैसे बनाये और पहला Email कैसे भेजे

क्या आपने अभी तक कोई भी Email ID नहीं बनाया है ? दोस्तों आज के युग आपके पास Email ID का होना बहुत जरूरी है।

क्योकि अब वो जमाना नहीं रहा जब आप लोग लेटर लिखा करते थे।

और उसका जवाब पाने के लिए कही दिन तक इंतज़ार किया करते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Email जिसका मतलब है E -Mail मतलब Electronic mail यानि की ये Mail आप इंटरनेट के जरिये तुरंत भेज भी सकते है।

और इसका रिप्लाई भी तुरंत  प्राप्त कर सकते है।

इसके आलावा आपको कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो तो आप उसे भी Email के जरिये भेज सकते है।

इसीलिए आज के पोस्ट में मैं बताऊंगा की आप अपना पहला Email ID कैसे बनाये।

Yahoo email ID कैसे बनाये

दोस्तों Yahoo email ID बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यहाँ पे अपनी पूरी डिटेल्स भरें और Continue पे क्लिक करें।

Email ID कैसे बनाये

 

अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।

इसके लिए Text me an Account Key पे क्लिक करें

Yahoo Account Key से अपना अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपका Yahoo email ID एक्टिवेट हो जाता है।

Email ID कैसे बनाये

Yahoo email ID से पहला Email कैसे भेजे

दोस्तों Yahoo email ID से अपना पहला Email भेजने के लिए Mail में क्लिक करें।

अब यहाँ पे Compose पे क्लिक करें।

Email ID कैसे बनाये

यहाँ पे आपको जिसको Email भेजना है, उसका Email id, Subject और अपना मैसेज टाइप करके Send पे क्लिक करें।

Email ID कैसे बनाये

अगर आप इस Email में कोई डॉक्यूमेंट,फोटो या इमोजी इत्यादि भेजना चाहते है, तो Send के बगल में दिए गए ऑप्शन में से चुने।

Email ID कैसे बनाये

 

तो दोस्तों इस तरह से आप एक नया Yahoo email id बनाकर अपना पहले Email Yahoo से भेज सकते है।

अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related post:

Gmail पे अपना पहला ईमेल कैसे लिखे Email writing tips on Gmail in Hindi

ईमेल से कोई डॉक्यूमेंट या फाइल को कंप्यूटर या मोबाइल से कैसे भेजें

एक से ज्यादा Gmail accounts को एक साथ कैसे लॉगिन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!