Jio

Reliance Jio Phone : Features and Recharge plans in Hindi

Reliance Jio Phone : Features and Recharge plans in Hindi

Reliance Jio Phone : Features and Recharge plans in Hindi

रिलायंस इंडरीएस के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने अपने इस चर्चित Jio Phone 4G फीचर फोन को 21 जुलाई, 2017 का लॉन्च अनाउंसमेंट करते हुए कहा की यह फोन मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए आपको को 1500 रुपए जमा करना होगा जोकि ३ साल के बाद रिफंडेबल है।

Jio Phone के साथ आपको एक HDMI Cable भी दिया दिया जायेगा, जिससे आप अपनी JioTV या फिर JioCinema से किसी अन्य डिवाइस के बड़ी स्क्रीन पर आसानी से वीडियो देख सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Phone में Jio Apps पहले से ही इनस्टॉल होंगे जैसे की JioMusic, JioCinema, JioTV इत्यादि।

दोस्तों  इसके आलावा और बहुत सी  खासियत है, जो आपको ये फोन लेने पे मजबूर कर सकती है। आज मैं आपको Jio Phone features in hindi और Recharge plans और भी बहुत सी जानकारी दूंगा।

Jio Phone Recharge plans (जिओफ़ोन के रिचार्ज प्लान):

दोस्तों Jio Phone के पॉप्युलर होने का एक बहुत खास वजह इसके Recharge plans है, जिसमे आपको सिर्फ 49 का रिचार्ज करके भी पुरे महीने भर अनलिमिटेड कालिंग कर सकते है। Jio Phone में 3 Recharge plans है, जोकि नीचे दिए गए है :

  • 49 Rs Recharge –  अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 फ्री मैसेज, 1 GB इंटरनेट डाटा, वैलिडिटी 28 दिन।
  • 99 Rs Recharge  –  अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री मैसेज, 14 GB इंटरनेट डाटा, वैलिडिटी 28 दिन।
  • 153 Rs Recharge – अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड फ्री मैसेज, 42 GB इंटरनेट डाटा, वैलिडिटी 28 दिन।

 

Jio Phone Features and Specifications

Reliance Jio Phone : Features and Recharge plans in Hindi

JioPhone फीचर फोन 4 जी सपोर्ट के साथ 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 240 x 320 है और इसकी 167 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है।

फोन में 1.2GHz डुअल कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फोन 512MB रैम के साथ आता है। JioPhone KAI OS HTML5- आधारित फ़ायरफ़ॉक्स ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

  • Compact Design
  • 2.4-inch QVGA display
  • Screen Type- TFT screen
  • Screen Resolution- QVGA (320 x 240)
  • Headphone jack
  • USB Connectivity
  • GPS
  • Battery & Charger – Capacity2000 mAh, Li-ion,  Charger with 5V, 700 mA rating
  • Talk time – Up to 12 Hours, Standby Time Up to 15 Days
  • MEMORY Internal Memory – 4GB, RAM: 512MB
  • SD card slot – Expandable up to 128 GB
  • Torchlight
  • WiFi connectivity
  • Bluetooth connectivity
  • Four-way navigation system
  • FM radio
  • Ringtones
  • Camera – Rear 2 MP,  Front Camera 0.3 MP
  • Microphone & Speaker
  • Call History
  • Phone Contact
  • Calendar
  • Calculator
  • Gallery
  • Alarm

Jio Phone Apps (जिओ फोन के एप्प) :

दोस्तों Jio Phone में आप Jio के सभी App यूज कर सकते है। जिसमे बहुत से App पहले से ही इनस्टॉल होते है। इसके आलावा आप जिओ फोन में Facebook, YouTube भी यूज कर सकते है।

  • MyJio– यहाँ पे आप अपने मोबाइल रिचार्ज के यूज और डाटा चेक कर सकते है।
  • JioChat – इस App का इस्तेमाल करके आप Jio users से Chat कर सकते है।
  • JioTV – JioTV पे सभी टीवी चैनल के शो लाइव देखने को मिल जायेंगे।
  • JioCinema – यहाँ पे बहुत से मूवी को ऑनलाइन देख सकते है लेकिन ध्यान दे की आपके पास इंटरनेट डाटा पर्याप्त हो।
  • JioMusic – JioMusic पे आप ऑनलाइन किसी भी गाने को ऑनलाइन सुन सकते है या फिर डाउनलोड करके कभी भी ऑफलाइन सुन सकते है।
  • JioMags – दोस्तों अगर आपको मैगज़ीन पढ़ने का शौक है, तो आप इस एप्प का यूज कर सकते है।
  • JioXpressNews – JioXpressNews पे आप सभी बड़े newspaper को ऑनलाइन पढ़ सकते है।
  • Jio4GVoice – Jio users से वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस एप्प का यूज कर सकते है।
  • JioMoney – JioMoney एक पेमेंट वॉलेट है, जिसका यूज आप किसी को पेमेंट करने और ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए कर सकते है।

Related post:


इन सभी फीचर्स ले आलावा Jio Phone सभी 22 भारतीय भाषा को सपोर्ट करता है।

Jio Phone को कैसे खरीदे ?

दोस्तों Jio Phone को आप ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है और आप अपने नजदीकी Jio Store भी जाकर खरीद सकते है। वैसे Jio Store पे जाकर खरीदने से आपका फोन तुरंत एक्टिवेट होकर मिल जाता है।

Jio Phone को खरीदने के लिए बस आपको अपना आधार कार्ड और 1500 रुपए + जो भी प्लान लेना है,साथ में ले जाना होगा।

आपका नजदीकी Jio Store पता करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें और अपना पिनकोड दर्ज करें।

दोस्तों Jio Phone के इतने सारे फीचर्स जानने के बाद आप जरूर इस फोन को खरदीना चाहेंगे। Jio Phone से रिलेटेड कोई भी अपडेट पाने के लिए आप MyJio App पे जाये या फिर Jio की ऑफिसियल वेबसाइट भी विजिट कर सकते है।

दोस्तों ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपके पास इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखना न भूले।

Related posts:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
AndroidJio

Reliance Jio App List की पूरी जानकारी

Reliance Jio App List की पूरी जानकारी : दोस्तों…
Read more
Jio

अपना नजदीकी जिओ स्टोर कैसे पता करें

अपना नजदीकी जिओ स्टोर कैसे पता करें-…
Read more
JioTips and Tricks

किसी भी गाने को अपना कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

किसी भी गाने को अपना कॉलर ट्यून कैसे…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!