आज के युग में हम सभी अपना ज्यादातर सरकारी काम करवाने के लिए दफ्तर में जाने के बजाय ऑनलाइन करवाना पसंद करते हैं। जिससे हमें घर बैठे अपना काम हो जाये और कीमती समय भी नहीं खोना पड़ता।
लेकिन बहोत बार ऐसा होता है हमें पता नहीं होता की, हमारा कौन सा काम ऑनलाइन करवाने के लिए कोन सी सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसीलिए दोस्तों मैं आज आपको भारत सरकार की सभी वेबसाइट को आपके साथ शेयर कर रहा है। दोस्तों यहाँ पे आपको सभी सरकारी वेबसाइट की पूरी लिस्ट मिल जाएगी चाहे वो किसी राज्य या कोई भी विभाग की हो।
नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक पे क्लिक करके आप किसी भी सरकारी वेबसाइट को सर्च कर सकते है। आपके सर्च को और आसान बनाने के लिए Advance Search (उन्नत खोज) भी दिया गया है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है।
सभी सरकारी वेबसाइट की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
हिंदी वेबसाइट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें।
यहाँ पे अपने किसी भी काम को ऑनलाइन करवाने या फिर उसकी जानकारी पाने के लिए सर्च बॉक्स से सर्च कर सकते है।
GOI Web Directory:
GOI Web Directory -एक भारत सरकार की वेबसाइट डायरेक्टरी है, जहां पे सरकारी के सभी डिपार्टमेंट के वेबसाइट की लिस्ट है। इस वेबसाइट डायरेक्टरी पे जाकर आप किसी भी Union Government, States & UTs, Districts, Legislature, Judiciary, और International सरकारी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है।
Website link – http://goidirectory.nic.in/index.php
दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर इससे रिलेटेड आपका कोई भी सवाल है तो भी आप मुझे कमेंट जरूर करें। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो आप इसे लाइक और शेयर करना न भूले।
Related post:
yah sari websites kafi useful hai
Gadi ka licence
Driving licence
Gram va Post murli Jalalpur Kanpur Dehat 209312
I want to recved to mony online
thanks for sharing a very helpful info with us.
thanks for sharing a very help ful info with us.
Good working
thanks for this post Link Text
bhout aacha article likha hai bro mujhe ise khuc sikhne ko milega main dosto ko share bhi karunga
thanku so much very usefull information and i really good article