SHAREit में कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल ट्रांसफर कैसे करें
आपने SHAREit से मोबाइल से मोबाइल में फाइल ट्रांसफर तो किया ही होगा। लेकिन क्या आपने जानते है की आप SHAREit से अपने कंप्यूटर से मोबाइल में भी फाइल ट्रांसफर कर सकते है।
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे SHAREit से कंप्यूटर और मोबाइल के बीच फाइल ट्रांसफर कर सकते है।
SHAREit कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें?
1 – सबसे पहले आप SHAREit की वेबसाइट पे जाये।
2 – आप देख सकते है की आप इसे अपने सभी मोबाइल और कंप्यूटर में SHAREit इनस्टॉल कर सकते है।
3 – अब अपने कंप्यूटर में SHAREit डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले।
कंप्यूटर से मोबाइल में कोई भी फाइल ट्रांसफर कैसे करे?
1 – सबसे पहले आप SHAREit ओपन कर लें और Send पे क्लिक करें।
2 – अब नीचे दिए गए + पे क्लिक करे।
3 – दिए गए ऑप्शन में जो भी फाइल सेंड करना हो उसे चुने।
4 – अगर आप पहले ही उस मोबाइल के Wi-Fi से कनेक्टेड है तो आप डायरेक्टली सेंड कर सकते है।
5 – अगर आपको दूसरे मोबाइल पे सेंड करना है तो Change WLAN पे क्लिक करें।
6 – इसके बाद Show availble network पे क्लिक करके अपने नेटवर्क को चुने और फिर सेंड कर दे।
सम्बंधित लेख :