X

लॉकडाउन के दौरान नौकरियां कैसे खोजें?

दोस्तों कई बार हमारे जिंदिगी में परेशानियां आती है और हम उनसे बखूबी लड़ते भी हैं। ठीक उसी प्रकार ही इस lockdown की स्थिति से लड़ते हुए हमे वह सब कुछ करना हैं जो हमे एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए करनी चाहिए। आज हम जानेंगे लॉकडाउन के दौरान नौकरियां कैसे खोजें?

दोस्तों यह वक़्त भी हमारे जिंदिगी में कुछ ही समय के लिए हैं तो अगर आप संयम से काम लेंगे तो हमारे जिंदिगी में अच्छा वक़्त भी जरूर आएगा

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप Lockdown के दौरान नोकरिया कैसे खोजे, नौकरी करने के लिए किन स्किल्स का होना जरुरी है, नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करे और भी बहुत कुछ तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप सब कुछ समझ सके।

लॉकडाउन के दौरान नौकरियां कैसे खोजें?

दोस्तों आपको ये तो पता ही होगा की बहुत सारी कम्पनीज अपने Employees को काम से निकाल रही है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की वह सारे लोग कहा जाएंगे जिन्हे काम से निकाल दिया गया है

अब जो है दुनिया बहुत बदलने वाली है इस Coronavirus की वजह से अब पहले की तरह आपको Resume लेके कंपनी में नहीं जाना होगा क्यूंकि अब बहुत सारे काम Work from Home हो जाएंगे इसलिए मैं आपको आज इस आर्टिकल में सब कुछ डिटेल में बताऊंगा लेकिन मैं पहले आपको यह बताऊंगा की नौकरी करने के लिए आपके पास क्याक्या Skills होने चाहिए।

इसे, भी पढ़े – हाउसवाइव्स के लिए ऑनलाइन जॉब?

आपके पास क्या-क्या Skills होने चाहिए?

#1 Communication Skill

दोस्तों Communication Skill होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप जब भी कही जाते है या फिर किसी कंपनी में जॉब के लिए जाते है तो वे लोग सबसे पहले आपके बात करने के ढंग को देखते है क्योकि अगर आपका बात करने का ढंग अच्छा नहीं है तो आपसे कोई बात करना तक नहीं पसंद करेगा | अच्छीCommunication Skill होना बेहद जरुरी है |आप अच्छे लोगो को बोलते हुए सुन कर और इंग्लिश सिख कर अपनी Communication Skill को अच्छा कर सकते है या फिर आप अपनी Communication Skill को अच्छा करने के लिए Classes भी Join कर सकते है।

#2 TeamWork

दोस्तों आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी एकता में बल वैसे ही आप कोई भी जॉब करते है या फिर करने वाले है तो आपके पास Teamwork Skill होना तो जरुरी है क्योकि अकेले काम करना बेहद मुश्किल होता है | टीमवर्क इसलिए बेहद जरुरी हैं क्योकि कंपनी में आपको टीम में ही सबसे मिलजुलकर काम करना होगा |

#3 Leadership

दोस्तों Leadership दिखाने के लिए आपको किसी बहुत बड़ी पोस्ट पर होने की जरुरत नहीं है |आप Leadership किसी भी पोस्ट पर रहकर दिखा सकते है |आप अपने Teammates को हमेशा Motivate कर सकते है ,उन्हें नईनई चीजे सीखा सकते है और भी बहुत कुछ तो Leadership स्किल होना भी जरुरी है यह Skill आपके बहुत काम आएगी।

#4 Time Management

दोस्तों आप Business कर रहे हो, Job कर रहे हो या फिर कोई भी काम कर रहे हो एक Proper Time Management होना बहुत जरुरी है क्योकिअगर आपका एक Proper Time Management नहीं होगा तो शायद आपको अपने काम तक से हाथ धोना पर जाए इसलिए एक Proper Time Management होना बहुत जरुरी है।

#5 IT Skill

दोस्तों जितनी जरुरी ऊपर वाली सारी Skills है उतनी ही जरुरी है IT Skill होना क्योकि बिना Technology आज के समय में लोग अधूरे है और हर Company आपका IT ज्ञान भी बारीकी से देखती है | बहुत सारे कामो में Technology का ज्ञान होना भी बेहद जरुरी है।

इसे, भी पढ़े – घर बैठे इंग्लिश सिखने के लिए 5 फ्री एप्लीकेशन

एक अच्छा Resume कैसे बनाये?

दोस्तों नीचे दिए गए Tips की मदद से आप एक अच्छा Resume बना सकते है।

  • सबसे पहले तो आप अपने Resume को बनाने के लिए एक अच्छा सा Template ढूंढ ले क्यूंकि एक अच्छा Template आपके Resume के Look और अच्छा करदेगा।
  • दोस्तों आप जब अपनी Skills के बारे में Resume में लिखते है तो आपको बहुत ही Confident Language का Use करना है जो की लोगो का दिल जीत ले।
  • आप अपने Resume में Objective बहुत Confident और Attractive डाले।

नौकरी कहां से मिलेगी?

नौकरी पाने के लिए बहुत सारे Portals है लेकिन मैं आपको भारत के Top 5 Job Portals के बारे में बताता हु।

भारत के Top 5 Job Portals कुछ ऐसे है: –

  1. Naukri.com

इस कंपनी को 1997 में Found किया गया था। Naukri.com को भारत की No.1 Job Website माना जाता है। इस कंपनी का Total 60% का Share है Indian Job Market में naukri.com में 50 Million से ज्यादा User Profiles है और हर दिन इस Website में 10,000 से ज्यादा Resume Update होते है। इस वेबसाइट में जाकर आप अपना Resume अपलोड करके जॉब पा सकते हैं

  1. Times Job

Times Job भारत की सबसे अच्छी Job Site है, और Times Group द्वारा Control किया जाता हैTimes job पोर्टल मुख्य रूप से IT, BPO और banking जैसे Corporate Secorts से संबंधित नौकरियों पर Based है। Times Job में आप free में Account बना कर बड़ी ही Easily Resume Upload कर सकते है।

  1. Zigsaw

Zigsaw भारत में सबसे तेजी से बढ़ती जॉब कंसल्टेंसी Firm में से एक हैवह बड़ीबड़ी कंपनियों के साथ नेटवर्क करते हैं और नौकरी तलाशने वालों को उनके Dream Jobs को खोजने में मदद करते हैं

इस Portal में जो भी Job Post होती है वह Job Recruitment Experts की एक टीम द्वारा पहले Verify की जाती हैइस Portal में आप Free में Account बना सकते है और 1000+ Verified Jobs देख सकते है और अपनी मन पसंद Job को Apply कर सकते है।

  1. Monster India 

Monster को दुनिया का सबसे बड़ा जॉब सर्च इंजन माना जाता है और यह Youngsters के लिए सबसे अच्छा जॉब पोर्टल हैआप इसे जॉब सर्च की दुनिया का Google कहते है इसका Headquarter USA में है। Monster ने भारत के Job Market में अच्छी Reputation बनाई है इसके अलावा, Monster विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में विदेशी नौकरियों की खोज करने वाले लोगों के लिए Best Job पोर्टल्स में से एक है।

  1. Indeed

भारत में एक और अत्यधिक प्रसिद्ध जॉब पोर्टल जो कंपनियों को सही प्रतिभा और नौकरी चाहने वालों को एक अच्छी नौकरी देने में मदद करती है। Indeed 60 से ज्यादा Countries में अपनी Service Provide करता है इसका Headquarter भी USA में है।


संबंधित पोस्ट –


दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की अब आप सब कुछ समझ ही गए होंगे अगर यह आर्टिकल आपकों helpful लगा या आपने इससे कुछ सीखा तो इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और हमें Comment करके भी बताए की हम अपने Blog Post में और क्याक्या Changes कर सकते हैं, ताकि हम आपको आने वाले Posts और अच्छे दे सके।

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.