X

IRCTC एजेंट कैसे बने



IRCTC एजेंट कैसे बने? -IRCTC agent kaise bane? – Make money by being IRCTC Agent.

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।

जैसेकि मैंने अपने पिछले कुछ पोस्ट में बता चूका हु की आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।

लेकिन दोस्तों आज का ये मेरा पोस्ट IRCTC एजेंट बनकर पैसे कमाने के बारे में है।

दोस्तों शायद आपने भी कभी IRCTC एजेंट से ऑनलाइन टिकट बनवाया होगा।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की IRCTC एजेंट कैसे बने और IRCTC एजेंट बनकर कितना पैसा कमा सकते है।

दोस्तो ये एक बहुत ही सुनहरा अवसर है, इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की IRCTC एजेंट कैसे बने, IRCTC एजेंट कितना कमाते है।

IRCTC एजेंट कैसे बने :



  • दोस्तों IRCTC एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आप एक ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म सबमिट करना है।
  • आपके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
  • आपका एप्लीकेशन रिसीव होने के बाद आपका एड्रेस और डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाता है।
  • अगर आपका वेरिफिकेशन सफल होता है, तो आपको IRCTC द्वारा अनुमति मिल जाती है। और आप एक IRCTC एजेंट बन जाते है।
  • इसके आलावा आपको एक ट्रेनिंग किट मिलती है। जिससे आप सीख सकते है की IRCTC की वेबसाइट पे काम कैसे करना है।

IRCTC एजेंट बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है :



IRCTC एजेंट बनने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल एड्रेस
  • फ़ोन नंबर

ध्यान दे की आपका ईमेल एड्रेस और फोन नंबर किसी और IRCTC account के साथ लिंक न हो।

IRCTC एजेंट बनने के लिए कितना पैसा लगता है:

दोस्तों IRCTC एजेंट के लिए आपको 30000 रुपए के अमाउंट का DD, IRCTC के नाम से बनवाना पड़ेगा। जिसमे से 20000 रुपए रिफंड कर दिए जायेंगे जब आप IRCTC के साथ एग्रीमेन्ट कैंसिल करेंगे।



इसके आलावा दोस्तों हर शाल आपको 5000 रुपए एग्रीमेंट रिन्यूअल चार्ज के रूप में IRCTC को देना होगा।

IRCTC एजेंट बनकर कितना पैसा कमा सकते है:

दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो इनकम हर जगह एक प्राथमिकता होती है। इसीलिए यहाँ पे ये सवाल अहम है की आप IRCTC एजेंट बनकर कितना पैसा कमा सकते है। दोस्तों मैं आपको इतना तो नहीं बता सकता है आप कितना अमाउंट कमा सकते है, लेकिन दोस्तों आप एक अच्छा कमा सकते है।

ट्रैन टिकट की जरूरत तो सभी को रहती है। और हर रेलवे रिजर्वेशन सेण्टर जाकर टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता। जिनते ज्यादा लोग आपसे टिकट बुक करवाएँगे उतनी ही अच्छी आपकी इनकम होगी।

दोस्तों आप स्लीपर टिकट लेने वालो से 30 रुपए,और ऐसी टिकट लेने वालो से 50 रुपए टिकट के दाम के ऊपर ले सकते है। और यही आपका कमिशन यानि की इनकम होगा। ध्यान दे दोस्तों की इससे ऊपर पैसे लेने पर आपका लाइसेंस कैंसिल भी हो सकता है।

Related posts:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (4)

  • यदि आपके घर पर भी इंटरनेट की सुविधा है और आप बेरोजगार हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप हर महीने घर बैठे 80 हजार रुपये तक अपनी कमाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह मौका इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) दे रही है। बस जरूरी है कि आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन हो।
    यदि आप बेरोजगार हैं और घर से ही काम करना चाहते हैं तो आप IRCTC का अधिकृत एजेंट बन सकते हैं और अपनी कमाई कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 55 प्रतिशत रिजर्व टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं। यदि आप IRCTC के अधिकृत एजेंट हैं तो आप टिकट बुक करके कमीशन से अपनी कमाई कर सकते हैं।
    यदि आप एक IRCTC के एजेंट हैं तो आप थोक में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आम जनता के लिए जेनरल बुकिंग खुलने के 15 मिनट के अंदर आपको तत्काल टिकट बुक करने का विकल्प मिलता है। टिकट को कैंसिल करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही आप रेल, प्लेन, होटल बस बिल भुगतान मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज पैन कार्ड घरेलू मनी ट्रांस्फर एटीएम मनी निक्कासी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैकेज
    की भी बुकिंग कर सकते हैं। एक IRCTC एजेंट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट की बुकिंग भी कर सकता है।
    IRCTC के एजेंट बनने के लिए आपको एक लाइसेंस लेना होगा। यदि आप IRCTC का एजेंट बनना चाहते हैं तो आप http://www.zeerecharge.com सर्विस प्रोवाइडर के साथ साझेदारी करके एजेंट बन सकते हैं। यदि आप आईआरसीटी एजेंट बनना चाहते हैं और एक बुकिंग एजेंसी चलाना चाहते हैं तो इसके लिए दो प्लान हैं। पहला प्लान 1 साल के लिए 4,999 रुपये और दूसरा प्लान दो साल के लिए 6,999 रुपये का है।
    यदि आप स्लीपर और सेकेंड सीटिंग का टिकट बुक करते हैं तो आपको 20 रुपये प्रति पीएनआर और एसी के किसी भी क्लास के टिकट पर 40 रुपये प्रति पीएनआर कमीशन मिलता है। इस तरह यदि आप हर महीने 2 हजार एसी का टिकट बुक करते हैं तो आपको कुल 80 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है।
    अधिक विस्तार के लिए संपर्क करें –011-43115454,06202160889
    http://www.zeerecharge.com