CareerIRCTC

IRCTC एजेंट कैसे बने




IRCTC एजेंट कैसे बने? -IRCTC agent kaise bane? – Make money by being IRCTC Agent.

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसेकि मैंने अपने पिछले कुछ पोस्ट में बता चूका हु की आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।

लेकिन दोस्तों आज का ये मेरा पोस्ट IRCTC एजेंट बनकर पैसे कमाने के बारे में है।

दोस्तों शायद आपने भी कभी IRCTC एजेंट से ऑनलाइन टिकट बनवाया होगा।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की IRCTC एजेंट कैसे बने और IRCTC एजेंट बनकर कितना पैसा कमा सकते है।

दोस्तो ये एक बहुत ही सुनहरा अवसर है, इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की IRCTC एजेंट कैसे बने, IRCTC एजेंट कितना कमाते है।

IRCTC एजेंट कैसे बने :




  • दोस्तों IRCTC एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आप एक ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म सबमिट करना है।
  • आपके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
  • आपका एप्लीकेशन रिसीव होने के बाद आपका एड्रेस और डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाता है।
  • अगर आपका वेरिफिकेशन सफल होता है, तो आपको IRCTC द्वारा अनुमति मिल जाती है। और आप एक IRCTC एजेंट बन जाते है।
  • इसके आलावा आपको एक ट्रेनिंग किट मिलती है। जिससे आप सीख सकते है की IRCTC की वेबसाइट पे काम कैसे करना है।

IRCTC एजेंट बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है :




IRCTC एजेंट बनने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट जरूरी है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल एड्रेस
  • फ़ोन नंबर

ध्यान दे की आपका ईमेल एड्रेस और फोन नंबर किसी और IRCTC account के साथ लिंक न हो।

IRCTC एजेंट बनने के लिए कितना पैसा लगता है:

दोस्तों IRCTC एजेंट के लिए आपको 30000 रुपए के अमाउंट का DD, IRCTC के नाम से बनवाना पड़ेगा। जिसमे से 20000 रुपए रिफंड कर दिए जायेंगे जब आप IRCTC के साथ एग्रीमेन्ट कैंसिल करेंगे।



इसके आलावा दोस्तों हर शाल आपको 5000 रुपए एग्रीमेंट रिन्यूअल चार्ज के रूप में IRCTC को देना होगा।

IRCTC एजेंट बनकर कितना पैसा कमा सकते है:

दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो इनकम हर जगह एक प्राथमिकता होती है। इसीलिए यहाँ पे ये सवाल अहम है की आप IRCTC एजेंट बनकर कितना पैसा कमा सकते है। दोस्तों मैं आपको इतना तो नहीं बता सकता है आप कितना अमाउंट कमा सकते है, लेकिन दोस्तों आप एक अच्छा कमा सकते है।

ट्रैन टिकट की जरूरत तो सभी को रहती है। और हर रेलवे रिजर्वेशन सेण्टर जाकर टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता। जिनते ज्यादा लोग आपसे टिकट बुक करवाएँगे उतनी ही अच्छी आपकी इनकम होगी।

दोस्तों आप स्लीपर टिकट लेने वालो से 30 रुपए,और ऐसी टिकट लेने वालो से 50 रुपए टिकट के दाम के ऊपर ले सकते है। और यही आपका कमिशन यानि की इनकम होगा। ध्यान दे दोस्तों की इससे ऊपर पैसे लेने पर आपका लाइसेंस कैंसिल भी हो सकता है।

Related posts:



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
IRCTC

Train में टिकट कैसे Book करें?

हम सभी के जीवन मे कभी न कभी ऐसा मौका आ…
Read more
IRCTC

ट्रैन E-Ticket कैसे कैंसिल करें और क्या चार्जेज होंगे?

दोस्तों, जैसाकि मैं आपको पहले ही बता…
Read more
GovtIRCTCTips and Tricks

जनरल, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में ट्रैन टिकट बुक करें

जनरल, तत्काल, और प्रीमियम तत्काल कोटा…
Read more

4 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!